Rajasthan Medhavi chhatra Scooty Yojana 2022 राजस्थान मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022

scooty scheme, medhavi chhatra scooty yojana, मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022,  medhavi chhatra scooty yojana eligibility, medhavi chhatra scooty yojana documents, medhavi chhatra scooty yojana benefits, rajasthan medhavi chhatra scooty yojana, medhavi chhatra scooty yojana online form download, medhavi chhatra scooty yojana application process, rajasthan govt scheme, students scheme, state govt scheme, mukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana

medhavi chhatra scooty yojana

Table Of Content

Rajasthan Medhavi chhatra Scooty Yojana 2022 राजस्थान मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022

राजस्थान में मेधावी छात्राओं के लिए फ्री स्कूटी योजना वर्ष 2015 संचालित की गयी है। योजना का उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। योजना के तहत वर्ष 2020 -21 में राजस्थान के राजकीय विद्यालय से कक्षा 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी करने वाली मेधावी छात्राओ को वर्ष 2022 में निशुल्क स्कूटी प्रदान किया जाएगा। इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दिया गया है। फ्री स्कूटी का लाभ प्राप्त करने के लिए राजस्थान बोर्ड से 9 वीं से 12 वीं कक्षा पास करने के बाद राजस्थान राज्य से वित्तपोषित किसी भी राजकीय विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन लेना आवश्यक है। आवेदक छात्राओं को स्नातक प्रथम वर्ष की नियमित छात्रा होना भी आवश्यक है। आइये देखें मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी योजना में आवेदन की जानकारी।

Rajasthan Medhavi chhatra Scooty Yojana Eligibility  राजस्थान मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की पात्रता 

  • राजकीय विद्यालय से कक्षा 9 -12 वीं की पढ़ाई पूरी करने वाली छात्राएं।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 12  वीं बोर्ड की परीक्षा में 75 % या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं।
  • राजस्थान स्थित राजकीय महाविद्यालयों / राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में स्नातक डिग्री के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत छात्राएं।
  • आवेदक छात्रा के माता -पिता /संरक्षक/अभिभावक/पति आयकरदाता नहीं होने चाहिए।
  • योजना के तहत फ्री स्कूटी का लाभ अविवाहित, विवाहित, परित्यक्ता, विधवा छात्राओं को प्राप्त होगा।
  • जिन छछात्राओं को अन्य सरकारी योजना का लाभ मिल रहा होगा, उन्हें फ्री स्कूटी योजना का लाभ नहीं प्राप्त होगा।
  • आवेदक छात्रा के 12 वीं कक्षा पास होने और स्नातक प्रथम वर्ष में एड्मिशन लेने के बीच गैप नहीं होना चाहिए। अर्थात 12 वीं कक्षा पास करने वाले वर्ष में हीं स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाली छात्राएं इस योजना में आवेदन की पात्र होंगी।

Rajasthan Medhavi chhatra Scooty Yojana Benefit राजस्थान मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लाभ 

  • राजस्थान के प्रत्येक जिले से 50 छात्राओं का चयन 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
  • इस प्रकार प्रत्येक के जिले से 50 छात्राओं का चयन करने के माध्यम से प्रदेश की कुल 1650 मेधावी छात्राओं का योजना के तहत चयन किया जाएगा।
  • सभी चयनित छात्राओं को निशुल्क स्कूटी वितरण किया जाएगा।
  • इसके साथ हीं स्कूटी का एक वर्ष का बीमा और एक बार के लिए स्कूटी में दो लीटर पेट्रोल का खर्च और छात्रा तक स्कूटी पहुँचाने का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • वर्तमान में राजस्थान में अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में तथा विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत अलग से योजना संचालित है। अतः इस श्रेणी के अंतर्गत स्कूटी के लिए पात्र छात्राएं मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन की पात्र नहीं होंगी।
  • छात्रा योजना के तहत प्राप्त स्कूटी को रजिस्ट्रेशन तिथि से 3 वर्ष तक बेच नहीं सकेगी।

Rajasthan Medhavi chhatra Scooty Yojana Documents राजस्थान मेधावी छात्रा स्कूटी योजना डाक्यूमेंट्स 

  • आवेदक छात्रा को राजकीय विद्यालय से 9 -12 वीं कक्षा तक अध्ययनरत रहते हुए 12 वीं बोर्ड की परीक्षा पास करने के सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा जारी प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • 12 वीं बोर्ड की परीक्षा की स्वप्रमाणित अंकतालिका की फोटोकॉपी।
  • राजकीय महाविद्यालय/राजकीय वित्तपोषित विश्वविद्यालय में प्रवेश की फीस जमा रसीद की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया छात्रा के राजस्थान राज्य की मूल निवासी होने के प्रमाण की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी।
  • आवेदक छात्रा के माता -पिता /संरक्षक/अभिभावक/पति आयकरदाता नहीं होने स्वप्रमाणित शपथ पत्र।
  • छात्रा के किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ वर्तमान में नहीं प्राप्त करने का स्वप्रमाणित शपथ पत्र।
  • आवेदक छात्रा के आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • छात्रा के वर्तमान का पासपोर्ट साइज फोटो।

Medhavi chhatra Scooty Yojana Application Process  मेधावी छात्रा स्कूटी योजना आवेदन प्रक्रिया 

  • योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन निर्धारित की गयी है किन्तु मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा।
  • मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी संलग्न करना होगा।
  • फिर आवेदन पत्र  को स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययनरत महावद्यालय के प्रधानाचार्य कार्यालय में जमा करना होगा।

मेधावी छात्रा स्कूटी योजना आधिकारिक वेबसाइट लिंक।

मेधावी छात्रा स्कूटी योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :

बिहार बीज अनुदान योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन

ई -श्रम कार्ड ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2022

नमो टैबलेट योजना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन 2022