How to check Ladli Bahna Yojana Application and Payment Status लाड़ली बहना योजना आवेदन एवं भुगतान की स्थिति कैसे जाँचे

How to check Ladli Bahna Yojana Application and Payment Status

 

Table Of Content

How to check Ladli Bahna Yojana Application and Payment Status लाड़ली बहना योजना आवेदन एवं भुगतान की स्थिति कैसे जाँचे

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की पात्र लाभार्थियों  के बैंक खाते में रु 1000 की राशि का हस्तांतरण 10 जून 2023 को कर दिया गया है। लाभार्थियों के बैंक खाते में निर्धारित राशि का हस्तान्तरण डीबीटी (डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर) प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन किये जाने का प्रावधान है। लाभार्थी अपने बैंक खाते में राशि के भुगतान की स्थिति का पता ऑनलाइन लाड़ली बहना योजना वेबपोर्टल के माध्यम से कर सकती हैं। आइये जाने लाड़ली बहना योजना में किये गए आवेदन एवं भुगतान की स्थिति जाँचने की ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी।

 

Application and Payment Status Checking Process आवेदन एवं भुगतान की स्थिति जाँचने की प्रक्रिया 

  • आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का पता लगाने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर दिए विकल्प आवेदन एवं भुगतान की स्थिति लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन क्रमांक या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर, दिये गए सिक्योरिटी कोड को दर्ज करने के बाद ओटीपी भेजें विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर योजना में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के बाद खोजें विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति से सम्बंधित जानकारी आ जायेगी
  • बैंक खाते में योजना के तहत निर्धारित राशि के भुगतान की स्थिति का पता करने के लिए पावती विकल्प के अंतर्गत दिए view विकल्प पर क्लिक करें।

 

जानकारी का स्त्रोत :  आवेदन एवं भुगतान की स्थिति 

 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

 

 

अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :

लाड़ली बहना योजना सूचि में नाम कैसे देखें

“मो घर” ग्रामीण आवास योजना 2023

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की विवाहित महिलाओं क्या लाभ होगा?

योजना से लाभ :

  • महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के फलस्‍वरूप वे प्राप्‍त राशि से स्‍वयं के पोषण पर विशेष ध्‍यान दे पायेंगी, जिससे महिलाएं बॉडी मास इन्डेक्स के मानक स्तर पर आ सकेंगी, साथ ही महिलाओं में एनीमिया के स्‍तर में भी सुधार होगा।
  • महिलाओं के आर्थिक रूप से मजबूत होने से उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार होगा।
  • महिलाओं की श्रम बल भागीदारी में वृद्धि होगी एवं परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ होगी।
  • महिलायें अपनी प्राथमिकता के अनुसार व्यय करने हेतु आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक स्वतंत्र होगीं एवं स्वरोजगार/आजीविका के संसाधनों को विकसित करेंगी।

 

क्या लाड़ली बहना योजना में आवेदन के लिए बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय होना आवश्यक है?

हाँ, आवेदक बहनों को अपने बैंक खाते में डीबीटी इनेबल /सक्रीय करवाना आवश्यक है। डीबीटी सक्रीय न होने की दशा में योजना की राशि का लाभ नहीं प्राप्त हो सकेगा। क्योंकि योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते राशि को  ऑनलाइन डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर के माध्यम ट्रांसफर किए जाने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है।

 

बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय करवाने के लिए क्या करना होगा?

आवेदक बहनों को अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से सम्बंधित बैंक शाखा पर जाकर बैंक खाते में डीबीटी सक्रीय करने का अनुरोध पत्र सब्मिट करना होगा।

 

क्या आवेदिका के समग्र आईडी और आधार कार्ड में दर्ज जानकारी अलग -अलग होने की स्थिति में योजना में आवेदन स्वीकार किया जाएगा?

नहीं, आधार कार्ड और समग्र में दर्ज जानकारी का एक सामान होना आवश्यक है।

 

 

How to check Ladli Bahna Yojana Application and Payment Status, Ladli Bahna Yojana, लाड़ली बहना योजना आवेदन एवं भुगतान की स्थिति कैसे जाँचे, aplication status online check kaise karen, online payment status checking process, madhya pradesh scheme, state govt scheme, pradhanmantri yojana, mukhyamantri yojana, mukhyamantri ladli behna yojana, mahilaon ki yojana, bpl scheme