Table Of Content
Distance Education Scheme for Girls Application बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना आवेदन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की घोषणा 24 अगस्त वर्ष 2022 को किया गया था। योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर 2022 से शुरू कर दिया गया है। योजना के तहत दूरस्थ शिक्षा का लाभ उठाने वाली बालिकाओं के शैक्षिक शुल्क की भरपाई राज्य सरकार द्वारा की जायेगी।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का लाभ नियमित विश्वविद्यालय उपस्थित होने में असमर्थ बालिकाओं को प्राप्त होगा। दरअसल आर्थिक, सामाजिक या पारिवारिक परिस्थितियों के आड़े आने की वजह से बालिकाओ के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना संभव नहीं हो पाता है। अतः आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, ग्रामीण इलाकों की बालिकाओं के उच्च शैक्षिक के प्रोत्साहन में यह योजना महत्वपूर्ण साबित होगी।
योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा अनुदानित विश्वविद्यालय, राज्य के राजकीय संस्थान/वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा दूरस्थ शिक्षा योजना के माध्यम से बालिकाएं उच्च शिक्षा की पढ़ाई पूरी कर सकेंगी। योजना के तहत सूचीबद्ध डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं द्वारा संस्थान में जमा की गयी शैक्षिक शुल्क का पुनर्भरण प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आइये देखें योजना में आवेदन से सम्बंधित जानकारी।
Uddeshya उद्देश्य
- उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा अनुदानित विश्वविद्यालय, राज्य के राजकीय संस्थान/वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा में प्रवेश लेने वाली योजना की पात्र बालिकाओं के शैक्षिक शुल्क का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
- बालिकाओं को अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेशन कोर्स करने के दौरान संसथान में जमा होने वाले शैक्षिक शुल्क का पुनर्भरण का प्रावधान स्कॉलरशिप के रूप किया जाएगा।
- उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य की लैंगिक समानता सूचकांक (जीपीआई) में सुधार करने का प्रयास करना।
Eligibility पात्रता
- राजस्थान की मूल निवासी महिलायें/ बालिका।
- योजना के तहत उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।
- केवल अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए सरकार द्वारा अनुदानित विश्वविद्यालय, राज्य के राजकीय संस्थान/वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा या इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में प्रवेश लेने वाली बालिकाएं योजना की पात्र होंगी।
- किन्हीं विशेष कारणों से विश्वविद्यालय में नियमित उपस्थिति बनाने में असमर्थ बालिकाएं ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।
Documents दस्तावेज
- आवेदक का जन आधार कार्ड होना आवश्यक है जन आधार कार्ड में जाति, मूल निवास, बैंक डिटेल अपडेट होना आवश्यक है।
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- योजना के तहत सूचीबद्ध विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में दूरस्थ अध्ययन के लिए प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र
- राजस्थान के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो (वर्तमान का)
- बैंक खाते से लिंक्ड मोबाइल नंबर
Last date of Application आवेदन की अंतिम तिथि
- सत्र 2022 -23 के लिए बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 है।
- प्रत्येक वर्ष में एक बार बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे।
- योजना के तहत सीट की उपलब्धता परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर फीस के प्रतिपूर्ति के लिए चयन किया जाएगा।
Seat for reimbursement of fee शुल्क की प्रतिपूर्ति के लिए सीट
Course Seats Number of Seats
UG 16000
PG 5300
Diploma 10,000
PG Diploma 3000
Certificate course 2000
Distance Education Scheme for Girls Application Process बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना आवेदन प्रक्रिया
- योजना में आवेदन के लिए राजस्थान सरकार, Higher technical and Medical Education वेबपोर्टल में दिए register/login विकल्प पर क्लिक करें।
- जन आधार आईडी या गूगल ईमेल आईडी के माध्यम से पोर्टल पर रजिस्टर करें।
- इसके बाद प्राप्त sso id की सहायता से sso.gov.in पोर्टल पर लॉगिन करें।
- फिर citizen App – G2C के “scholarship (CE,TAD, Minority)” आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने विश्वविद्यालय के नाम पर क्लिक करने के माध्यम बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना पीडीएफ फाइल डाउनलोड लिंक।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :
ई – श्रम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :
क्या बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में आवेदन ऑफलाइन किया जा सकता है?
नहीं, इस योजना में आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए Higher technical and Medical Education, राजस्थान सरकार वेबपोर्टल में दिए लॉगिन विकल्प के माध्यम से sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद sso (single sign on) आईडी और पासवर्ड की सहायता से sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। फिर “scholarship (CE,TAD, Minority)” आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अपने विश्वविद्यालय के नाम का चयन करें और बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करें।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का लाभ किसे प्राप्त होगा?
- किन्हीं पारिवारिक/ सामाजिक अथवा अति पिछड़े ग्रामीण इलाकों में निवास स्थान होने के कारण नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ राजस्थान की मूल निवासी बालिकाओं/ महिलाओं को प्राप्त होगा।
- बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में आवेदन केवल अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेशन कोर्स में प्रवेश लेने वाली बालिकाएं कर सकेंगी।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत रजिस्टर्ड कॉलेज कौन -कौन से हैं?
राजस्थान राज्य सरकार द्वारा अनुदानित राज्य के राजकीय संस्थान/वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) को योजना के तहत जोड़ा गया है।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत लाभार्थी बालिकाओं को शैक्षिक शुल्क के पुनर्भरण का लाभ कैसे प्राप्त होगा?
योजना के तहत लाभार्थियों द्वारा जमा किये गए शैक्षिक शुल्क के भरपाई की प्रक्रिया डीबीटी (डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर प्रक्रिया से ऑनलाइन बालिकाओं के बैंक खाते में की जायेगी। इसके लिए लाभार्थी बालिकाओं/महिलाओं के जन आधार कार्ड से लिंक्ड बैंक खाते की डिटेल का अपडेट होना आवश्यक है।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत कोर्स के लिए सीट्स की संख्या कितनी है?
योजना के तहत विभिन्न कोर्स में सीट्स की संख्या भिन्न -भिन्न है। जैसे – अण्डर ग्रेजुएट – 1600 , पोस्ट ग्रेजुएट- 5300, डिप्लोमा- 10000, पीजी डिप्लोमा – 3000, सर्टिफिकेशन – 2000 सीट्स निर्धारित की गयी है। इस प्रकार योजना के तहत शैक्षिक सत्र 2022 – 23 के लिए कुल 36,300 आरक्षित है।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
योजना के तहत वर्ष 2022 – 23 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 है।
Distance Education Scheme for Girls, बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना,balika durasth shisha, balika durasth shisha ka uddeshya, balika durasth shisha yojana paatrta, balika durasth shisha yojana application last date, balika durasth shisha number of seats, balika durasth shisha documents, balika durasth shisha online application process, rajasthan govt scheme, girls higher education scheme, state govt scheme, mukhyamantri yojana, sarkari yojana, pradhanmantri yojana