Table Of Content
Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2023 -24 की केंद्रीय बजट में महिला बचत पत्र योजना संचालित करने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुसार योजना का शुभारंभ डाक विभाग के माध्यम से 1 अप्रैल 2023 से कर दिया गया है। कोई भी महिला या नाबालिक लड़की इस योजना के तहत डाक घर में न्यूनतम रु 1,000 से खाता खोल कर योजना का लाभ उठा सकती है।
महिलाओं की आमदनी में वृद्धि करने और बैंक बचत योजनाओं में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महिला बचत पत्र योजना का संचालन किया गया है। हालांकि डाक विभाग से योजना की शुरुआत की गयी थी किन्तु अब कई सरकारी बैंक में भी इस योजना के तहत खाता खोलने का अवसर दे रहे हैं। तो आइये जाने इस योजना की पूरी जानकारी।
Mahila Samman Bachat Patra Yojana? महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है?
डाक विभाग के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए शुरू की गयी महिला बचत पत्र योजना में किसी बैंक बचत योजना से अधिक 7 .5 % वार्षिक ब्याज का लाभ प्राप्त होगा। यह 2 वर्ष 2023 -2025 तक की अवधि के लिए शुरू की गयी बचत पत्र योजना है। अर्थात इस महिला बचत पत्र योजना में निवेश 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 तक किया जा सकता है। न्यूनतम रु 1,000 से बचत खाता खुलवाया जा सकता है और अधिकतम रु 2 लाख तक जमा किया जा सकता है। जमा की गयी राशि पर किसी प्रकार के टैक्स नहीं कटेगा।
योजना के तहत डाक विभाग के अतिरिक्त सभी सरकारी बैंक में योजना के तहत खाता खुलवाने की सुविधा उपलब्ध है। निजी बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक,एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक में खुलवाया जा सकता है।
एक महिला सम्मान बचत पत्र का एक से अधिक खाता खुलवा सकती है। किन्तु शर्तों के अनुसार प्रत्येक बचत खाता में न्यूनतम तीन महीने का अंतराल होना आवश्यक है। नाबालिग बालिकाओं का खाता उनके अभिभावक द्वारा खुलवाया जा सकता है। एक महिला एक से अधिक महिला सम्मान बचत खाते में निवेश कर सकती है किन्तु प्रति महिला कुल निवेश की राशि रु 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Rate of interest ब्याज दर के नियम
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना के तहत जमा राशि पर वार्षिक 7 .5 % की दर से ब्याज मिलेगा। ब्याज की राशि तिमाही आधार पर खाते में जमा की जायेगी।
Deposit maturity and withdrawal rules जमा राशि की मैच्योरिटी और निकासी के नियम
योजना के तहत 2 वर्षों की मैच्योरिटी अवधि निर्धारित की गयी है। खाते में जमा की गयी राशि के दो वर्ष पूर्ण होने पर जमा राशि कुल ब्याज के साथ वापस मिल जायेगी। पैसे की आवश्यकता पर जमा की गयी रकम का 40 % एक वर्ष बाद निकाला जा सकता है।
यदि खाताधारक की मौत या गंभीर रोग से पीड़ित होने की दशा में खाता बंद करवाने पर जमा राशि पर 2 .2 % कम ब्याज प्राप्त होगा और खाता खोलने के न्यूनतम 6 महीने बाद बंद करवाया जा सकेगा।
पोस्ट ऑफिस शुल्क
खाता खोलने के 2 वर्ष बाद मैच्योरिटी अवधि पूरी होगी। इसके बाद खाताधारक को जमा राशि के अतिरिक्त ब्याज से प्राप्त राशि पाने के लिए लेखा कार्यालय में फॉर्म -ii भरकर आवेदन करना होगा।
पोस्ट ऑफिस योजना के तहत ऑफलाइन रसीद के लिए 40 रु और ऑनलाइन रु 9 शुल्क चार्ज करेगा और प्रति रु 100 के टर्नओवर पर रु 6 .5 चार्ज करेगा।
Eligibility पात्रता
- केवल महिलायें और नाबालिग बालिकाएं इस योजना के तहत खाता खुलवा सकती हैं।
- योजना के तहत बचत खाता खुलवाने के लिए परिवार के वार्षिक आय की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है। अतः किसी भी आय वर्ग की महिलायें इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
Documents डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- रु 50,000 से ज्यादा धनराशि जमा करने पर पैन कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- केवाईसी फॉर्म
Mahila Samman bachat patra Account opening process महिला सम्मान बचत पत्र योजना खाता खोलने की प्रक्रिया
- योजना के तहत खाता खोलने के लिए अपने निकट के डाक घर /सरकारी बैंक या महिला सम्मान बचत पत्र जारी करने वाले निजी बैंक में जाना होगा।
- इसके बाद योजना का आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी संलग्न करके बैंक कर्मचारी के पास जमा करना होगा।
- इसके बाद न्यूनतम राशि खाते में जमा करने पर खाता खुल जाएगा।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना पीडीएफ डाउनलोड लिंक।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :
ग्रीन हाउस अनुदान योजना, राजस्थान
लाड़ली बहना योजना सूचि में नाम कैसे देखें
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :
क्या महिला सम्मान बचत पत्र केवल पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है ?
नहीं , पोस्ट ऑफिस के अतिरिक्त सभी सरकारी बैंक और कुछ निजी बैंकों में द्वारा भी महिला सम्मान बचत पत्र खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है।
महिला सम्मान बचत पत्र खाता खोलने की सुविधा कौन से बैंक में उपलब्ध है ?
महिला सम्मान बचत पत्र योजना खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक , एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक में खोलने की सुविधा उपलब्ध है।
महिला सम्मान बचत पत्र खाता की मैच्योरिटी अवधि क्या है ?
महिला सम्मान बचत पत्र योजना को 2 वर्षों के लिए जारी किया गया है। योजना के 1 अप्रैल 2023 में खोले गए खाते की मैच्योरिटी अवधि 31 मार्च 2025 होगी।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना का लाभ कब तक उठाया जा सकता है ?
1 अप्रैल 2023 -31 मार्च 2025 तक के लिए योजना जारी की गयी है।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत एक महिला कितने खाते खुलवा सकती है ?
योजना के तहत एक महिला को कितने भी खाते खुलवाने का विकल्प उपलब्ध है , किन्तु प्रत्येक खाता के बीच तीन महीने का अंतराल कायम रखना आवश्यक है।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना के क्या लाभ हैं ?
योजना के तहत जमा राशि पर वार्षिक 7 .5 % की दर से ब्याज मिलेगा। जमा राशि पर कोई टैक्स नहीं कटेगा।
Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023, महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023, Mahila Samman Bachat Patra yojana eligibility, mahila samman bachat patra yojana documents, mahila samman bachat patra yojana interest rate, mahila samman bachat patra yojana kya hai , Deposit maturity and withdrawal rules, saving certificate scheme, post office scheme, mahila yojana, bank scheme, pradhanmantri yojana, mukhyamantri yojana, kendriya yojana, govt scheme,Mahila Samman bachat patra Account opening process, महिला सम्मान बचत पत्र योजना खाता खोलने की प्रक्रिया