Indira Gandhi SmartPhone Yojana इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना

Table Of Content

Indira Gandhi SmartPhone Yojana इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना

Indira Gandhi SmartPhone Yojana इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना

राजस्थान के बजट 2022 -23 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की घोषणा की गयी थी। योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की मुखिया महिला को इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्ट फोन वितरित किया जाना तय किया गया था। इस योजना का कार्यान्वयन इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना के नाम से किया जा रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेश के बीपीएल श्रेणी में आने वाले सभी नागरिको को शामिल किया जाता है। अतः इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना का लाभ बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाली मुखिया महिला को प्राप्त होगा।

योजना के तहत चिरंजीवी परिवारों की 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को 3 वर्ष तक के लिए फ्री इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मॉर्ट फोन वितरित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निशुल्क स्मार्ट फोन का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं को अपने निकटतम महंगाई राहत कैंप में उपस्थित होकर स्मार्ट फोन योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाना आवश्यक है। योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2023 निर्धारित की गयी है। योजना के अंतर्गत TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) द्वारा राजस्थान राज्य में अधिकृत टेलीफोन सर्विस प्रोवाइडर (TSP) JIO, VODAPHONE, AIRTEL और BSNL के मोबाइल फोन के साथ सिम एवं इंटरनेट डेटा कनेक्टिविटी सहित जिला एवं ब्लॉक स्तर पर वितरित किया जाएगा। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

 

Uddeshya उद्देश्य

योजना का उद्देश्य राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के हित में जारी की गयी योजनाओं के प्रति महिलाओ को जागरूक करना है।जिससे महिलाये अपने परिवार की आर्थिक स्थति सुधारने में भागीदारी निभा सकेंगी। इसके लिए देश -दुनिया से बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को जोड़ने के लिए डिजिटल माध्यम स्मार्ट फोन सर्वाधिक उपयुक्त साधन है।

अतः राजस्थान सरकार द्वारा सभी चिरंजीवी परिवारों की मुखिया महिलाओं के हाथ में फ्री इंटरनेट सुविधा के साथ स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। इंटरनेट सुविधा के जरिये महिलाये घर बैठे सरकारी योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन का लाभ उठा सकेंगी। इसके अतिरिक्त महिलाओं में देश -दुनिया में घटने वाली घटनाओं के प्रति जागरूकता का विकास  होगा।

 

Eligibility पात्रता

  • 9 – 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली राज्यकीय विद्यालय की छात्राएं।
  • राज्यकीय महाविद्यालय /आईटीआई /पॉलीटेक्निक में पढ़ने वाले छात्राएं।
  • एकल नारी /विधवा पेंशन प्राप्त करने वाली महिलायें।
  • मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाली परिवार की मुखिया महिलायें।
  • शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 50 दिन का रोजगार पूरा करने वाली परिवार की मुख्या महिलाएं।

 

Documents दस्तावेज

  •  जनाधार कार्ड
  • जनाधार कार्ड से लिंक्ड फोन नंबर
  • पासपोर्ट साइज वर्तमान का फोटो
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • छात्राओं के लिए विद्यालय आईडी कार्ड
  • एकल नारी /विधवा पेंशनर के लिए  पीपीओ नंबर (पेंशन पेमेंट आर्डर नंबर)

 

Implementation  of the Scheme  योजना का क्रियान्वयन

  • योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2023 शाम 8 बजकर 30 मिनट है।
  • योजना का क्रियान्वयन दो चरणों में पूरा किया जाएगा।
  • पहले चरण में योजना के अंतर्गत पंजीकृत 40 लाख महिलाओं में स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा।
  • दूसरे चरण में शेष 95 लाख योजना में पंजीकृत महिलाओं में स्मार्ट फोन वितरण का कार्य पूरा किया जाएगा।

 

Process of Registration पंजीकरण की प्रक्रिया

  • राज्य सरकार की तरफ से योजना के तहत लगाए गए महंगाई राहत कैंप में महिलाओं का पंजीकरण e – kyc के माध्यम से किया जाएगा।
  • e – kyc के बाद राजकीय कर्मचारी द्वारा इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना (IGSY) में एप्लीकेशन में आपका नया मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा।
  • इसके बाद पंजीकृत महिलाओं के स्मार्ट फोन में कैंप में उपस्थित सरकारी कर्मचारी द्वारा e -wallet app डाउनलोड किया जाएगा।
  • फिर e -wallet app के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं के स्मार्ट फोन में रु 6800 डीबीटी प्रक्रिया से ऑनलाइन  ट्रांसफर किया जाएगा।
  • इसके बाद महिलाये अपने पसंद की कम्पनी का मोबाइल, सिम एवं इंटरनेट डेटा प्लान चुन सकेंगी और e -wallet app के माध्यम से मोबाइल, सिम एवं इंटरनेट डेटा प्लान के शुल्क का भुगतान करेंगी।

 

Eligibility checking Process of IGSY Scheme इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना की पात्रता जाँच प्रक्रिया

  • पात्रता जाँच के लिए इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
  • मुख्य पेज पर दिए IGSY योजना की पात्रता जाँचे फॉर्म के अंतर्गत जनाधार कार्ड नंबर और अपनी श्रेणी का चयन करने के बाद ढूंढे विकल्प पर क्लिक करें।

 

Mahangai rahat Camp finding process  महंगाई राहत कैंप स्थल खोजने की प्रक्रिया

  • इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद कैंप खोजे विकल्प के अंतर्गत अपना जिला ,तहसील एवं ब्लॉक के नाम का चयन करने के बाद ढूंढे विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब स्क्रीन पर आपके ब्लॉक में लगने वाले महंगाई राहत कैंप की तिथि एवं स्थल का अड्रेस प्रदर्शित होगा।

 

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना ऑफिसियल वेबसाइट लिंक।

 

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना से सम्बंधित समस्या समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर – 181 पर कॉल किया जा सकता है। 

 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below: 

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

 

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि क्या है ?

योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2023 निर्धारित की गयी है।

 

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना की पात्रता की शर्त क्या है ?

योजना के तहत राजस्थान राज्य की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल परिवारों की मुखिया महिलायें पात्र मानी जाएंगी।

 

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना की पात्रता जाँच कैसे की जा सकती है ?

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए IGSY योजना में पात्रता जाँचे विकल्प के अंतर्गत जनाधार कार्ड नंबर और रासामाजिक आर्थिक जनगणना के अंतर्गत परिवार की श्रेणी दर्ज करने के माध्यम से पात्रता की स्वयं जाँच की जा सकती है।

 

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना से क्या लाभ प्राप्त होगा?

योजना की पात्र महिलाओं को 3 वर्ष तक के इंटरनेट डेटा प्लान के साथ निशुल्क स्मार्ट फोन का लाभ प्राप्त होगा।

 

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना में कौन – कौन सी टेलीकॉम कंपनी का सिम उपलब्ध होंगे ?

योजना के तहत JIO, VODAPHONE, AIRTEL और BSNL के सिम कार्ड उपलब्ध होंगे।

 

 

Indira Gandhi SmartPhone Yojana, इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना, Uddeshya, Eligibility, documents,Process of Registration Eligibility, checking Process of IGSY Scheme, Implementation  of the Scheme, state govt scheme, mukhyamantri yojana, kendriya yojana, pradhanmantri yojana,rajasthan govt scheme, digital sewa yojana,Mahangai rahat Camp finding process, Eligibility checking Process of IGSY Scheme