Ladli bahna Gas Cylinder Subsidy Scheme लाडली बहना गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

 

Ladli bahna Gas Cylinder Subsidy Scheme

 

Table Of Content

Ladli bahna Gas Cylinder Subsidy Scheme लाडली बहना गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

मध्य प्रदेश सरकार का उद्देश्य लाड़ली बहनों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाना है। जिससे उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार हो सके। मुख्यमंत्री द्वारा लक्ष्य की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं को रसोईं गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी उपलब्ध करवाने का निर्देश 15 सितम्बर 2023 को जारी किया गया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीपीएल श्रेणी की विवाहित महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की गयी है। योजना के तहत 60 वर्ष से कम आयु की आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की विधवा, विवाहित परित्यक्ता महिलाओं को मासिक रु 1,000 वितरित किया जाता रहा था। योजना के तहत 10 अक्टूबर 2023 से लाड़ली बहना योजना की सहायता राशि को बढ़ाकर रु 1250 कर दिया गया है। अब योजना की पात्र लाड़ली बहनों के बैंक खाते में रु 1250  आर्थिक सहायता राशि हस्तांतरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त लाडली बहना योजना के अंतर्गत शामिल बहनों को रसोईं गैस रिफिल के लिए रु 450 का भुगतान करना होगा। आइये जाने योजना में आवेदन की जानकारी।

 

Eligibility पात्रता

  • उज्जवला योजना और लाडली बहना योजना के अंतर्गत शामिल महिलाएं।
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में पंजीकृत न होने की दशा में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत बहनें।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  • महिलाओं के नाम से रसोईं गैस कनेक्शन होना आवशयक है।

 

Documents  डाक्यूमेंट्स

  • लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन नंबर
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना गैस कनेक्शन नंबर
  • आवेदक महिला के नाम के बैंक खाते का विवरण /बैंक खाते के पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी।
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड

 

How to avail the benefit of gas subsidy गैस सब्सिडी का लाभ कैसे प्राप्त होगा

  • लाडली बहना घरेलू गैस आवेदन फॉर्म भरकर सीएससी सेण्टर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।
  • इसके बाद योजना की पात्रता जाँच करने के बाद योग्य पाए जाने पर ही घरेलू गैस सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा।
  • ज्ञात हो कि पहले योजना के लाभार्थियों को रसोईं गैस भरवाने के सामान्य मूल्य का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद गैस सिलेंडर रिफिल के लिए सब्सिडी के तहत रु 450 राशि काटने के बाद शेष राशि को लाभार्थियों के डीबीटी इनेबल्ड (DBT Enable ) बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

 

Ladli bahna Gas Cylinder Subsidy Application Process लाड़ली बहना गैस सिलेंडर सब्सिडी आवेदन प्रक्रिया

  • घरेलू गैस रिफिल सब्सिडी के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र ग्राम पंचायत /वार्ड कार्यालय /कैंप स्थल पर उपलब्ध होगा।
  • लाडली बहना गैस सिलेंडर रिफिल पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट निकल लें।
  • अब फॉर्म में  लाडली बहना योजना का आईडी नंबर दर्ज करें।
  • गैस कनेक्शन के प्रकार के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पर टिक करें।
  • फिर 17 अंकों का एलपीजी गैस कनेक्शन आईडी नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न घोषणा पत्र के फॉर्म में अपना (महिला आवेदिका) नाम , एड्रेस, दिनांक एवं हस्ताक्षर करें।
  • इसके बाद अपने ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा योजना से सम्बंधित ग्राम में लगे शिविर में जाकर जमा करें।
  • इसके बाद आवेदन जमा करने वाले कार्यालय कर्मचारी द्वारा आवेदन पावती का रसीद दिया जाएगा।
  • आवेदन पावती संख्या के माध्यम से योजना में आवेदन की स्थिति जाँचने में सहायता मिलेगी।

 

लाडली बहना गैस सिलेंडर सब्सिडीआवेदन पत्र डाउनलोड लिंक।

लाडली बहना गैस सिलेंडर सब्सिडी निर्देश लिंक।

 

 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

 

 

अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :

ग्रीन हाउस अनुदान योजना, राजस्थान

लाड़ली बहना योजना सूचि में नाम कैसे देखें

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

 

मध्य प्रदेश लाडली बहना गैस सिलेंडर सब्सिडी की पात्रता क्या है ?

मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना में शामिल महिलायें एवं गैर प्रधानमंत्री उज्जवला श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पंजीकृत बहने घरेलू गैस सिलेंडर रिफिल पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने की पात्र होंगी।

 

लाडली बहना गैस सिलेंडर सब्सिडी के तहत घरेलू गैस सिलेंडर रिफिल का कितना मूल्य चुकाना होगा ?

लाडली बहना गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत घरेलू गैस सिलेंडर रिफिल के लिए रु 450 मूल्य चुकाना होगा।

 

 

Ladli bahna Gas Cylinder Subsidy Scheme, लाडली बहना गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, Ladli bahna Gas Cylinder Subsidy Scheme eligibility, Ladli bahna Gas Cylinder Subsidy Scheme documents, Ladli bahna Gas Cylinder Subsidy Scheme benefits, Ladli bahna Gas Cylinder Subsidy Scheme application process, madhya pradesh govt scheme, state govt scheme, kendriya yojana, pradhanmantri yojana, mukhyamantri yojana