PM Vishwakarma Yojana पीएम विश्वकर्मा योजना

 

Table Of Content

PM VishwakarmaYojana पीएम विश्वकर्मा योजना

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा 2 फरवरी को 2023 – 24 की बजट में की गयी है। योजना का उद्देश्य देश के छोटे कारोबारी जैसे – शिल्पकार, बढ़ई,लोहार, राजमिस्त्री आदि कारीगरों के कौशल विकास के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है प्रधानमंत्री के अनुसार ‘ छोटे कारीगर स्थानीय शिल्प के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना उन्हें सशक्त बनाने पर केंद्रित है।’

प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार के सृजन एवं छोटे कारोबारियों और बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास के लिए कौशल भारत मिशन एवं कौशल रोजगार केंद्र मिशन की शुरुआत की गयी है। विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना इसी मिशन का अंग है। आइये जाने योजना की जानकारी।

 

Yojana ka Uddeshya  योजना का उद्देश्य 

योजना के तहत समय की माँग के अनुसार कारीगरों की कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए कौशल अवसंरचना तंत्र का विकास किया जायेगा। जिससे उनके कौशल विकास को आधुनिक औजार के उपयोग के माध्यम से उन्नत बनाने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त कुटीर उद्योग से जुड़े कारीगरों के उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग एवं विपरण की भी व्यवस्था की जायेगी। जिससे कारीगर वर्ग की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। योजना के लागू होने पर पात्र कारीगरों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के माध्यम से कौशल विकास करने का अवसर प्राप्त होगा।

 

Benefits  योजना से लाभ

  • अपने हाथ के कौशल से जीवन यापन करने वाले छोटे कारीगर एवं शिल्पकारो को आधुनिक तकनीक के प्रयोग से कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
  • विश्वकर्मा कौशल विकास प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर प्रमाणपत्र एवं विश्वकर्मा आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा।
  • गाँवों एवं शहरों में अपने हाथ के कौशल के दम पर स्वरोजगार करने वाले कारीगरों एवं शल्पकारों द्वारा तैयार माल की पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग करके उनके उत्पादों को वैश्विक बाज़ार में पहुँचाया जाएगा।
  • कौशल विकास के माध्यम से उद्योग की माँग के अनुसार उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कारीगरों एवं शिल्पकारों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के साथ जोड़ा जाएगा। इस प्रकार उनके उत्पादो की ब्रांडिंग की जायेगी। जिससे छोटे कारीगरों को अपने उत्पाद के लिए विस्तृत बाजार में पहुँच मिल सकेगी।
  • योजना के तहत आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण में नामांकित कारीगरों को प्रतिदिन रु 500 वेतन और रोजगार से सम्बंधित आधुनिक उपकरणों को खरीदने के लिए रु 15000 का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • उद्यम शुरू करने के लिए कोलैटरल फ्री ऋण 5 % की ब्याज दर पर प्राप्त कर सकेंगे।
  • कुल मिलाकर देश के छोटे शिल्पियों, कलाकारों एवं कारीगरों को विश्व स्तर पर पहचान बनाने में मदद मिलेगी। फलस्वरूप उन्हें अपने परिश्रम एवं उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

 

Eligibility for Training  प्रशिक्षण की पात्रता

  • अपनी हाथों के हुनर के उपयोग से स्वरोजगार करने वाले कुम्हार, बढ़ई, लोहार, शिल्पकार, राजमिस्त्री आदि 18 प्रकार के पारम्परिक व्यवसाय करने वाले असंगठित क्षेत्र के कारीगर।
  • आवेदक की आयु 18 से कम नहीं होनी चाहिए।
  • पिछले 5 वर्षों में स्वरोजगार या उद्यम के विकास के लिए राज्य सरकार या केंद्र सरकार की योजना के तहत ऋण का लाभ प्राप्त न किया हो।
  • सरकारी कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य योजना के तहत आवेदन के पात्र नहीं माने जाएंगे।
  • दलित, आदिवासी, जनजाति समूह एवं अन्य पिछड़ी जाति समूह के कारीगर एवं शिल्पकार।
  • भारत का नागरिक होना आवश्यक है।

 

 Documents   डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • श्रमिक कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज वर्तमान का फोटो
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर

 

Trades covered in the scheme योजना में शामिल व्यापार

  1. बढ़ई
  2. लोहार
  3. सुनार
  4. नौका बनाने वाले
  5. औजार बनाने वाले
  6. कुम्हार
  7. मूर्तिकार
  8. मोची
  9. राजमिस्त्री
  10. बुनकर
  11. बेंत की टोकरी
  12. फर्नीचर बनाने वाले
  13. झाड़ू बनाने वाले
  14. पारम्परिक कटपुतली बनाने वाले
  15. नाई
  16. माला बनाने वाले
  17. धोबी
  18. दर्जी

 

PM Vishwakarma Yojana Application Process  पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन प्रक्रिया

  • योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
  • होम पेज में दिए लिंक Apply now पर क्लिक करें।
  • फिर पोर्टल पर दिए लॉगिन लिंक के अंतर्गत आवेदक login विकल्प पर क्लिक करें।
  • login से पहले आधार और मोबाइल नंबर सत्यापन जन सेवा केंद्र /सीएससी सेंटर से करवाना होगा।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करने के माध्यम से पोर्टल पर login करें।
  • फिर कारीगर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में माँगी गयी सूचनाएं दर्ज करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद विश्वकर्मा प्रमाण पत्र एवं डिजिटल आईडी डाउनलोड करें।
  • अब फिर से पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद विश्वकर्मा योजना में प्रशिक्षण, व्यवसाय आदि उपलब्ध लाभ के विकल्पों का चयन करने के बाद आवेदन कर सकेंगे।

 

पीएम विश्वकर्मा योजना ऑफिसियल वेबसाइट लिंक।

 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

 

 

 

अन्य योजनाएं पढ़ें :

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2023

मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना रजिस्ट्रेशन 2023

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

 

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है ?

पीएम विश्वकर्मा योजना केंद्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा संचालित की गयी है। योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के छोटे व्यवसायी, कारीगर एवं शिल्पकारों को निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध करवाना है। उन्हें व्यवसाय में उपयोग के लिए आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए बैंक ऋण उपलब्ध करवाना है। पारम्परिक व्यवसाय में लगे कारीगरों एवं शिल्पकारों के उत्पादों की ब्रांडिंग एवं पैकजिंग करके विश्व स्तर के बाज़ार में उनकी पहुँच कायम करना है जिससे कारीगरों को अपनी उत्पादों का उचित मूल्य मिल सके और उनकी आय में वृद्धि हो सके।

 

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से क्या लाभ है?

योजना के तहत देश के दूर -दराज के इलाकों के छोटे कारीगर  शिल्पकारों को निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। कौशल विकास प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को रु 500 वेतन एवं आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए रु 15000 का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त योजना के तहत रजिस्टर कारीगरों को व्यवसाय को शुरू करने के लिए बैंक ऋण 5 % की ब्याज दर पर उपलब्ध होगा।

 

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में आवेदन कैसे किया जा सकता है?

योजना में सीएससी सेण्टर या स्वयं ऑनलाइन पीएम विश्वकर्मा योजना वेबपोर्टल के माध्यम किया जा सकता है।

 

 

 

PM Vishwakarma Yojana, पीएम विश्वकर्मा योजना, vishwakarma yojana eligibility, vishwakarma yojana documents, vishwakarma kaushal samman yojana benefits, vishwakarma yojana uddeshya, vishwakarma yojana aavedan, pradhanmantri yojana, mukhyamantri yojana, kendriya yojana, state govt scheme, skill india mission, kaushal vikas yojana, सूक्षम ,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय योजना