उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2020, up job fair , up job fair list 2020 kist, up job fair eligibility, up job fair registration documents, up rojgar mela online panjikaran, up govt scheme, sarkari yojana, mukhyamantri yojana, up rojgar vibhag yojana,
UP Job Fair 2020 Online Application उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2020 ऑनलाइन आवेदन
उत्तर सभी प्रदेश सरकारों द्वारा प्रत्येक वर्ष रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले के आयोजन का उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। जिससे राज्य में बेरोजगारी पर नियंत्रण पाया जा सके। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। देश में कोविड 19 महामारी के कहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा रोजगार मेले का आयोजन ऑनलाइन किये जाने का फैसला लिया गया है।
इस बार रोजगार मेले में नौकरी प्राप्त करने हेतु साक्षात्कार के लिए सेवायोजन विभाग कार्यालय नहीं जाना होगा। नियोजकों द्वारा चयनित अभ्यार्थियों के डाक्यूमेंट्स की जाँच, साक्षात्कार और अपॉइंटमेंट लैटर आदि कार्यवाही ऑनलाइन पूरी की जायेगी। मेले में नौकरी के लिए आवेदन राज्य का कोई भी नागरिक कर सकता है। आवेदन के लिये उम्र की अधिकतम सीमा तय नहीं की गयी है। रोजगार मेले के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 70 हज़ार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आइये जाने रोजगार मेला में ऑनलाइन पंजीकरण करने की जानकारी।
UP Job Fair 2020 Online Application Eligibility उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2020 ऑनलाइन आवेदन पात्रता
- आवेदक को न्यनतम 10 वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
- आवेदन की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।
- उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक का बेरोफ्गार होना आवश्यक है।
UP Job Fair 2020 Online Application Documents उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2020 ऑनलाइन आवेदन दस्तावेज़
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
UP Job Fair 2020 Online Application उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2020 ऑनलाइन आवेदन
- उत्तर प्रदेश रोजगार मेले में पंजीकरण के लिए सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश लिंक पर क्लिक करिए।
- इस पेज में पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद फॉर्म में category के अंतर्गत जॉब सीकर का चयन करना होगा।
- फिर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिखना होगा।
- इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।
- अंत में कैप्चा कोड कहने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद बनाए गए यूजर आईडी और पासवर्ड के प्रयोग से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
- अब आपके नाम से डैशबोर्ड खुल जाएगा। इसमें आपको अपना प्रोफाइल बना कर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी ऑनलाइन अपलोड करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार नौकरी की सूचना आपके डैशबोर्ड पर दिखने लगेगी। इनमें से अपनी रूचि अनुसार नौकरी के लिए आप आवेदन कर सकेंगे।
- जिस कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करेंगे, उस नियोजक का एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आपके डैशबोर्ड पर दिखने लगेगी।
- नियोजक /कंपनी के मालिक द्वारा आवेदन किये गए पद पर आपका चयन किये जाने पर आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आपसे संपर्क किया जाएगा।
- इस प्रकार ऑनलाइन कंपनी के मालिक द्वारा नौकरी के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इसके बादअपॉइंटमेंट लैटर भी ऑनलाइन भेजा जाएगा। आपको किसी कार्यालय या कंपनी में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
प्रदेश में चल रहे रोजगार मेला 2020 की लिस्ट और दिनांक देखने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
म.प्र. मंद बुद्धि/ बहुविकलांग को आर्थिक सहायता योजना
मध्य प्रदेश निशक्तजन पेंशन योजना
MP इंदिरा गाँधी वृद्धावस्था पेंशन योजना, म.प्र.
31507 585980I dont believe Ive scan anything like this before. So great to find somebody with some original thoughts on this subject. thank for starting this up. This site is something that is needed on the web, someone with a little originality. Great job for bringing something new to the internet! 81820
I have been absent for some time, but now I remember why I used to love this web site. Thank you, I?¦ll try and check back more often. How frequently you update your web site?