Namo Tablet Yojana Online Registration 2022 नमो टैबलेट योजना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन 2022

namo tablet scheme, नमो टैबलेट योजना, नमो टैबलेट योजना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन, namo tablet yojana online registration, namo tablet yojana eligibility, namo tablet yojana documents, namo tablet yojana features, namo tablet yojana online aavedan, gujarat govt scheme, mukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana, bpl student tablet yojana, sarkari yojana

Namo-Tablet-Yojana

Table Of Content

Namo Tablet Yojana Online Registration 2022 नमो टैबलेट योजना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन 2022

गुजरात सरकार की नमो टैबलेट योजना वर्ष 2019-20 में शुरू की गयी थी, जिसके तहत टैबलेट का वितरण वर्ष 2022 में किया जाएगा।दरअसल कोरोना महामारी काल में लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शुरू की जा चुकी है। ऑनलाइन शिक्षा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए छात्र/छात्राओं के पास स्मार्टफ़ोन/टैबलेट /निजी कम्प्यूटर होना आवश्यक है।किंतु आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के विद्यार्थी इस सुविधा से वंचित होने के कारण ऑनलाइन कक्षाओं से शिक्षा का लाभ पूरी तरह से उठाने से वंचित रह जाते हैं।

विद्यार्थियों की इसी समस्या के समाधान हेतु लगभग सभी राज्य सरकारों द्वारा फ़्री टैबलेट योजना शुरू करने के माध्यम से अपने राज्य के विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया मुहिम से जोड़ने का प्रयास कर रहीं हैं। इसी क्रम में गुजरात सरकार द्वारा नमो टैबलेट योजना के तहत टैबलेट प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों के आवेदन को आमंत्रित किया जा रहा है। योजना के तहत विद्यार्थियों को रु 1,000 में लेनेवो, एसर ब्राण्ड की टबलेट का वितरण किया जाएगा। विद्यार्थियों को टबलेट का लाभ प्राप्त करने के लिए digitalgujarat.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।आइए देखें योजना में आवेदन से सम्बंधित जानकारी।

Namo Tablet Yojana Features  नमो टैबलेट योजना की विशेषताएँ 

  • योजना के तहत लेनेवो/एसर ब्राण्ड के उच्च गुणवत्ता वाले टबलेट का वितरण किया जाएगा।
  • टबलेट प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को डिजिटल गुजरात वेबपोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना आवश्यक होगा।
  • टबलेट का लाभ राज्य के बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों को प्राप्त होगा।
  • टबलेट का लाभ प्राप्त करने के लिए रु १००० की राशि का भुगतान विद्यार्थियों को करना आवश्यक होगा।

Namo Tablet Yojana Online Registration Eligibility नमो टैबलेट योजना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन पात्रता 

  • आवेदक विद्यार्थी को गुजरात राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • कक्षा 12 वीं पास विद्यार्थी जो कि राज्य के विश्वविद्यालय में स्नातक, डिप्लोमा, पैरामैडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश प्राप्त कर चुके होंगे, योजना में आवेदन के पात्र माने जाएँगे।
  • आवेदक विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय रु 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना में केवल ग़रीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों का आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

Namo Tablet Yojana Online Registration Documents  नमो टैबलेट योजना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स 

  • आधार कार्ड/वोटरआइडी कार्ड
  • ग़रीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में होने प्रमाण के तौर बीपीएल कार्ड या बीपीएल श्रेणी का राशन कार्ड।
  • कक्षा 12 वीं पास होने का प्रमाण पत्र।
  • पोस्ट ग्रैजूएशन या पॉलीटेक्निक कोर्स करने के लिए शैक्षणिक संस्था में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र

Namo Tablet Yojana Online Registration Process   नमो टैबलेट योजना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

  • योजना में आवेदन के लिए digitalgujarat.gov.in वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
  • इस पेज में login विकल्प पर क्लिक करने के बाद school/institution login विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर यूज़र आइडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद इन्फ़र्मेशन फ़ोर टबलेट डेटा एंट्री के दिशा – निर्देशों को पढ़ना होगा निर्देशों के अनुसार आगे की सूचनाएँ फ़ॉर्म में भरा जा सकेगा।

  • इसके बाद टबलेट रेजिस्ट्रेशन के लिए वर्ष का चयन करना होगा।

  • फिर टबलेट स्टूडेंट एंट्री विकल्प का चयन करना होगा।

  • इसके बाद ऐड न्यू स्टूडेंट विकल्प का चयन करना होगा।

  • इसके बाद नमो टबलेट योजना आवेदन फ़ॉर्म में सभी सूचनाएँ दर्ज करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।इस प्रकार नमो टबलेट योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • इसके बाद पोर्टल पर दिए टबलेट डेलिवरी से सम्बंधित प्रक्रिया निर्देशानुसार पूरी करनी होगी।

नमो टबलेट योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनाएँ पढ़िए हिंदी में:

गरीब विधवा की बेटी और अनाथ लड़कियों की शादी योजना

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना

छत्तीसगढ़ वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना 2022