Jai Bhim MukhyaMantri Pratibha Vikas Yojana जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना

Jai Bhim MukhyaMantri Pratibha Vikas Yojana, MukhyaMantri Pratibha Vikas Yojana Registration ke Document,MukhyaMantri Pratibha Vikas Yojana Mein Competitive Exam List, किन प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का लाभ प्राप्त होगा, Coaching Institutes List Nominated Under Jai Bhim Scheme,Jai Bhim MukhyaMantri Pratibha Vikas Yojana ki Sharten, Jai Bhim MukhyaMantri Pratibha Vikas Yojana ki Patrta

JAI BHIM YOJANA PICS

Table Of Content

Jai Bhim MukhyaMantri Pratibha Vikas Yojana जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा सामान्य जाति, अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए जय भीम प्रतिभा विकास योजना की शुरुआत की गयी है। योजना के तहत दिल्ली के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दिए जाने का प्रावधान है। योजना का उद्देश्य पिछड़े वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आइएएस /पीसीएस/यूपीएससी /एसएससी  प्रतियोगी परीक्षा एवं मेडिकल /इंजीनियरिंग/एमबीए आदि की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था करना है। जिससे पिछड़े समुदाय के प्रतिभाशाली विद्यार्थी भी उच्च पदों की नौकरी पा सकें। दिल्ली सरकार द्वारा फ्री कोचिंग का संचालन सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान, निजी शिक्षण संसथान एवं एनजीओ की मदद से उपलब्ध कराई जाती है।  योजना के अंतर्गत फ्री कोचिंग के लिए चयनित छात्रों को कोचिंग आने – जाने के खर्च में आर्थिक मदद हेतु रूपए 2500 प्रति महीने प्रदान की जाती है। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

MukhyaMantri Pratibha Vikas Yojana Mein Competitive Exam List  किन प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का लाभ प्राप्त होगा 

  • आईएएस, पीसीएस की प्री और मैन्स परीक्षा
  • इंजीनियरिंग, मेडिकल, एमबीए और अन्य पेशेवर पाठ्यक्रम के प्रतियोगी परीक्षा
  •  यूपीएससी, राज्य द्वारा संचालित लोक सेवा आयुक्त (एसपीएससी) की परीक्षा
  • बैंकों में भर्ती, एलआईसी,जीआईसी, पीएसयू प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए
  • रेलवे नियुक्ति बोर्ड, न्यायिक सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिए

Coaching Institutes List Nominated Under Jai Bhim Scheme जय भीम योजना के तहत प्रवेश के लिए नामित कोचिंग संस्थानों की सूची

Jai Bhim MukhyaMantri Pratibha Vikas Yojana ki Sharten  जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की शर्तें 

  • फ्री कोचिंग का लाभ प्राप्त करने के लिए कोचिंग संस्थान की चयन प्रक्रिया में चुने जाने पर हीं योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • योजना के तहत फ्री कोचिंग का लाभ एक विद्यार्थी को दो बार दिया जाएगा।
  • दूसरी बार कोचिंग का लाभ उठा रहे विद्यार्थी को  50% कोचिंग फ़ीस का लाभ प्राप्त होगा।
  • बिना सूचित किये 15 दिन से अधिक कोचिंग में अनुपस्थित रहने पर फ्री कोचिंग का लाभ नहीं प्राप्त होगा।
  • प्री और मेन्स दो चरणों में होने वाली परीक्षा के दोनों चरणों की कोचिंग के लिए योजना के तहत लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।
  • योजना के तहत कोचिंग के  लाभ के लिए सरकारी और निजी संस्था के विद्यार्थियों का अनुपात 75:25 होगा।
  • कोचिंग के लिए चयनित विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय यदि 2 लाख से 6 लाख के बीच होगी। तो 75% कोचिंग फीस का लाभ प्राप्त होगा।
  • जिन छात्रों के परिवार की आय 2 लाख वार्षिक होगी। उनका पूरा कोचिंग फीस माफ़ होगा।
  • फ्री कोचिंग के लिए चुने गए प्रत्येक छात्र को कोचिंग संस्था तकआने- जाने के लिए मासिक रूपए 2500 स्टिपेंड दिया जायेगा।

Jai Bhim MukhyaMantri Pratibha Vikas Yojana ki Patrta  जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की पात्रता 

  • छात्र को दिल्ली का मूल निवासी होना चाहिए।
  • दिल्ली के किसी स्कूल से 10 वीं और 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • छात्र के परिवार की आय 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  •  दिल्ली सरकार के किसी विभाग द्वारा यदि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी छात्र का नाम  नामित (nominate)  किया गया हो।

Jai Bhim MukhyaMantri Pratibha Vikas Yojana Registration ke Document   जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए डाक्यूमेंट्स 

  • 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा के पास होने का प्रमाण पत्र
  • दिल्ली के निवासी होने का प्रमाण पत्र
  • दिल्ली का राशन कार्ड
  • कोचिंग संस्था में प्रवेश मिलने का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • परिवार के आय का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न को पूछने के लिए का E-mail: scstdepartment@gmail.com प्रयोग किया जा सकता है।

योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए  जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना लिंक पर क्लिक करिए।

इस पेज में Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Guidlines  विकल्प पर क्लिक करिए।

अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :

साइबर बीमा पालिसी

हिमाचल प्रदेश की गुड़िया योजना

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2019

More Information on Youtube – यूट्यूब  पर जानकारी प्राप्त करे 

दोस्तों आप इस योजना के बारे में और जानकारी आप हमारे यूट्यूब चैनल से प्राप्त कर सकते हे  –

 

Leave a Reply