Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana 2020 प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2020

Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana, प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2020, kendra sarkar ki Kisan Pension Yojana, Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana ki visheshtayen, किसान पेंशन योजना की विशेषताएं, Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana ki Patrta, Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana ke Documents, Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana Aavedan  प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना में आवेदन

pm-kisan-pension-yojana image

Table Of Content

Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana 2020 प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2020

नयी सरकार बनने के बाद 31 मई 2019 को प्रधानमंत्री मोदी की पहली मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के लिए पेंशन योजना के शुरुआत की घोषणा की गई है। योजना को शुरू करने की घोषणा मोदी सरकार की पिछली सरकार के अंतरिम बजट में की गई थी। योजना के तहत देश भर के लघु एवं सीमांत किसानों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से मासिक रूपए 3000 पेंशन दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना में जितना अंशदान किसान भाई करेंगे उतना हीं अंशदान केंद्र सरकार द्वारा भी किसान पेंशन फंड  किया जाएगा। यह एक स्वैच्छिक एवं अंशदायी पेंशन योजना है। अर्थात इस योजना में शामिल होना पूर्णतया किसान भाइयों की मर्जी पर निर्भर होगा। जिसमें 18 वर्ष की उम्र से शामिल होने पर किसानों को प्रत्येक महीने 55 रूपए जमा करना होगा। जिसका लाभ उन्हें 60 वर्ष की उम्र पूरी करने पर रूपए 3000 मासिक प्राप्त होगी। पेंशन के पात्र किसान की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को पेंशन की आधी रकम मिलती रहेगी। आइये जाने किसान पेंशन योजना की जानकारी।

Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana ki visheshtayen   प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना की विशेषताएं

  • किसान पेंशन योजना में शामिल होने की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गयी है।
  • 18 वर्ष की आयु से प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना में शामिल होने पर मासिक 55 रूपए का अंशदान देना होगा।
  • किसान पेंशन योजना में अंशदान की मासिक रकम का भुगतान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 2000 रूपए में से सीधे बैंक के माध्यम से हस्तांतरित कर सकेंगे।
  • योजना के तहत किसान भाइयों को पेंशन का लाभ 60 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद वार्षिक 3000 रूपए प्राप्त होगी।
  • पेंशन प्राप्त कर रहे किसान की मृत्यु होने पर पेंशन की 50 प्रतिशत राशि किसान के जीवनसाथी पति या पत्नी को प्राप्त होगी।
  • योजना के तहत किसानों केअंशदान के बराबर हीं केंद्र सरकार किसान पेंशन फंड योगदान करेगी।
  • प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के तहत आगामी तीन वर्षों में देश भर के 5 करोड़ किसानो को योजना के दायरे में सम्मलित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana ki Patrta  प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना की पात्रता 

  • पेंशन योजना में शामिल होने के लिए किसान की 18 – 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • योजना में शामिल होने के लिए किसान के पास 2 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ देश के सभी लघु एवं सीमांत किसानों को प्राप्त हो सकेगा।
  • किसान द्वारा पहले से किसी अन्य सरकारी संस्था से पेंशन का लाभ प्राप्त न किया जा रहा हो।

Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana ke Documents  प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के लिए दस्तावेज़ 

  • किसान की आय का प्रमाण पत्र
  • किसान की कृषि योग्य भूमि के दस्तावेज़
  • किसान का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

Update:

Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana Aavedan  प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना में आवेदन 

  • फिर self enrollment विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए log in करना होगा।
  • अब आवेदक किसान को अपना मोबाइल नंबर लिखने के बाद proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  इसके बाद दिए हुए captcha code को लिखना होगा। फिर मोबाइल नबर पर प्राप्त OTP को लिखने के बाद PROCEED विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • फिर Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

pmkpy आवेदन फॉर्म

  • इस फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने और चेक बॉक्स को टिक करने के बाद Submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इस योजना की अधिक जानकारी आप हामारे You Tube चैनल Seekhe-Yojana से प्राप्त कर सकते  हैं। More Information On You Tube –

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

हिमाचल प्रदेश महिला स्वरोजगार सहायता योजना

हिमाचल प्रदेश की बेटी है अनमोल योजना

हिमाचल प्रदेश की अनुभव योजना

Leave a Reply