बिहार बीज अनुदान योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन Bihar Beej Grant Scheme online Apply

seed grant scheme, बीज अनुदान योजना, beej anudan yojana, beej anudan yojana online application process, beej anudan yojana eligibility, beej anudan yojana documents, beej anudaan yojana terms and condition, beej anudaan yojana uddeshya, bihar govt scheme, kisan yojana, mukhyamantro yojana, pradhanmantri yojana, sarkari yojana

beej anudan yojana 2022

Table Of Content

बिहार बीज अनुदान योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन Bihar Beej Grant Scheme online Apply

बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा गरमा मौसम बीज की खरीद पर किसानों के लिए अनुदान योजना शुरू की गयी है। योजना के तहत बीज पर अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे योजना के तहत अनुदान का लाभ प्राप्त कार्नर की अंतिम तिथि 28  फरवरी 2022  निर्धारित की गयी है।

बिहार राज्य के इच्छुक किसान भाई /बहन बीज अनुदान के लिए अपने क्षेत्र के वसुधा केंद्र, कॉमन सर्विस सेण्टर, साइबर कैफे अथवा अपने निजी कंप्यूटर, स्मार्ट फ़ोन आदि में किसी भी माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बिहार राज्य बीज निगम के माधयम से गरमा मौसम 2022 की मिनिकिट उपयोजना के अंतर्गत विभिन्न फसलों जैसे – मूँग, उरद, संकर मक्का, जूट एवं संकर सूर्यमुखी के बीज के खरीद पर अनुदान की योजना क्रियान्वित की गयी है। आइये जाने योजना में आवेदन की जानकारी।

बीज अनुदान की पात्रता Beej Grant Scheme Eligibility

  • बिहार राज्य के सभी किसान।
  • एक किसान को अधिकतम 2 एकड़ कृषि भूमि पर फसल उत्पादन के लिए बीज पर अनुदान प्राप्त होगा।
  • राज्य केआर्थिक रूप से कमजोर किसान।

बीज अनुदान योजना के आवश्यक डाक्यूमेंट्स  Beej Grant Scheme Documents required

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड।
  • किसान के बैंक खाते के पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी।
  • भूमि के दस्तावेज।
  • आवेदक किसान का राशन कार्ड।

बीज अनुदान योजना की नियम एवं शर्तें   Beej Grant Scheme terms & condition

  • अनुदान पर प्राप्त बीज का उपयोग केवल खेती के लिए उपयोग किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त किसी अन्य मकसद के लिए अनुदान योजना से प्राप्त बीज का उपयोग करना दंडनीय अपराध होगा।
  • फसल अवशेष को नहीं जलाने की प्रतिज्ञा लेने वाले किसान की बीज अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • बीज अनुदान के लिए आवेदन करने पर बीज का उठान न करने वाले किसानों को अगले तीन वर्षों के लिए कृषि योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।
  • किसान योजना के तहत दलहन बीज पर 60% से 80 % अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • योजना के तहत एक किसान को अधिकतम 2 एकड़ कृषि भूमि के लिए बीज अनुदान का लाभ प्राप्त हो सकेगा। यानी बीज अनुदान योजना बिहार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर किसान को सस्ते दाम में उच्च गुणवत्ता वाले बीज का लाभ प्राप्त करने के उद्देशय से शुरू की गयी है।
  • दलहन बीज के लिए होम डिलीवरी सेवा का शुल्क रु 5 प्रति किलो निर्धारित किया गया है।

बीज अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  Beej Grant Scheme Online Application Process

  • योजना के तहत गरमा मौसम बीज अनुदान लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कृषि विभाग, बिहार सरकार वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
  • इस पेज में ऑनलाइन आवेदन करें विकल्प के अंतर्गत बीज अनुदान आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद गरमा बीज 2022 के अंतर्गत दिए नियम एवं शर्तों से सहमति प्रदर्शन के लिए चेक बॉक्स को टिक करना आवश्यक है।
  •  इसके बाद योजना के आवेदन फॉर्म को भरा जा सकेगा।
  • इसके बाद आवेदक किसानों की पात्रता जाँच करने के बाद चयनित पात्र किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मैसेज कृषि विभाग, बिहार सरकार की तरफ से भेजा जाएगा। इसके साथ हीं बीज अनुदान के लिए बीज प्राप्त करने के स्थान की भी सूचना से भी किसानों को अवगत कराया जाएगा।
  • पात्र किसान बीज भण्डार विक्रेता को मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के सन्देश को दिखाकर बीज अनुदान दर पर प्राप्त कर सकेंगे।
  • किसान अपने क्षेत्र के निकटतम वसुधा केंद्र/ सीएससी सेण्टर के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन केंद्रों से आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा।

बीज अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :

ई -श्रम कार्ड ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2022

नमो टैबलेट योजना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन 2022

गरीब विधवा की बेटी और अनाथ लड़कियों की शादी योजना