kcc, kcc aavedan,kcc application form online download , kisan credit card, kcc aavedan ke documents, kcc features, किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन, kendriya yojana, kisan yojana, kcc loan yojana, pradhan mantri yojana
Table Of Content
Kisan Credit Card Application किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन
किसान क्रेडिट कार्ड योजना वर्ष 1988 में देश में शुरू किया गया था। इस योजना का संचालन नेशनल बैंक ऑफ़ एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) एवं भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा सम्मिलित रूप से किया जाता है। अब मोदी सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना की घोषणा की गयी है। इस पैकेज के दूसरे किश्त की घोषणा के अंतर्गत 3 करोड़ लघु और सीमांत किसानों को रियायती दरों पर ऋण का लाभ पहुंचाने की घोषणा की गयी है। ऋण का लाभ किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मुहैया कराये जाने की योजना है। मोदी सरकार का लक्ष्य देश के 2.5 करोड़ किसानों को केसीसी से जोड़ने की है। ताकि किसान क्रेडिट कार्ड से सभी किसान सस्ते ब्याज दरों पर लोन का लाभ प्राप्त कर सकें।
गौरतलब है कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को खरीफ की फसल, रबी की फसल , कृषि यंत्र, उर्वरक, फ़र्टिलाइज़र के अतिरिक्आत पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होता है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा किसान राहत योजनाओं का लाभ भी सीधे किसान क्रेडिट अकाउंट में सीघे ट्रान्सफर किया जाता है। तो आइये जाने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की जानकारी।
Kisan Credit Card Features किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
- किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये सामान्य बैंक ऋण के मुकाबले सस्ती ब्याज दर पर किसानो को ऋण प्राप्त करने की सुविधा है।
- केसीसी के जरिये किसानों को फसली उपज, पशु पालन के लिए ऋण प्राप्त होया था। अब किसान क्रेडिट कार्ड पर मत्स्य पालन के लिए भी ऋण प्राप्त हो सकेगा।
- किसान क्रेडिट कार्ड के साथ मुफ्त एटीएम सह डेबिट कार्ड बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट में क्रेडिट बैलेंस पर बचत बैंक खाते की दर से ब्याज प्राप्त होता है।
- केसीसी से किसान पाँच वर्ष की अवधि में अधिकतम रु 3 लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड के जरिये ऋण लेने पर 4% ब्याज की दर से ऋण प्राप्त होता है। दरअसल सरकार केसीसी लोन पर ब्याज दर में 2% की सब्सिडी प्रदान करती है और यदि किसान समय पर ऋण चुका देते हैं तो अतिरिक्त 3% की सब्सिडी मिलती है। इस प्रकार यदि बैंक 9% ब्याज की दर से ऋण प्रदान करती है, तो केसीसी उपयोगकर्ता किसान केवल 4% ब्याज की दर पर ऋण का लाभ प्राप्त करता है।
Kisan Credit Card Documents किसान क्रेडिट कार्ड दस्तावेज़
- पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड /पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड आदि कोई भी फोटोयुक्त प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड / आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड
- कृषि से सम्बंधित दस्तावेज़
Kisan Credit Card Application किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किसी भी को -ऑपरेटिव बैंक या क्षेत्रीय बैंक अथवा सरकारी बैंक की शाखा पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त जनसेवा केंद्र (CSC) पर जाकर निशुल्क आवेदन किया जा सकता है।
- ऑनलाइन केसीसी आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए पीएम किसान वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।
- इस पेज में Download kcc form लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालना होगा।
- फिर फोम में सभी सूचनाएं भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ के साथ अपने निकट के बैंक या अपने बैंक खाते वाले बैंक में जाकर जमा करना होगा।
- आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद 14 दिन के अन्दर बैंक द्वारा केसीसी कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
- इसके अतिरिक्त आप एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक आदि की वेबसाइट से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में:
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव
आत्मनिर्भर भारत पैकेज से मिडिल क्लास को लाभ
It’s impressive that you are getting ideas from this piece of writing as well as from
our argument made at this time.
Same-day florist delivery obtainable.
Thankfulness to my father who stated to me concerning this web site, this weblog is really
awesome.
Howdy are using WordPress for your blog platform? I’m new to
the blog world but I’m trying to get started and create my own. Do you need any html coding expertise to make your own blog?
Any help would be really appreciated!
I am curious to find out what blog system you’re using?
I’m experiencing some small security problems with my latest blog and I
would like to find something more risk-free. Do you have any suggestions?