Chhattisgarh Padhai Tuhar Duar Portal Registration छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया

padhai tuhar duar portal, padhai tuhar duar portal registration, पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल,छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल,पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण,  vidyarthi panjiyan,chhattisgarh padhai tuhar duar portal, padhai tuhar duar portal kya hai, padhai tuhar duar portal benefits,online classes kaise join kare, home work portal par kaise upload kare,

PADAI TUNHAR DUAAR PORTAL PICS

Table Of Content

Chhattisgarh Padhai Tuhar Duar Portal Registration छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया

कोरोना महामारी पर नियंत्रण के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा देश भर में लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके कारण सभी शिक्षण संस्थाएं बंद कर दी गयी हैं। विद्यालय बंद का प्रभाव विद्यार्थियों की शिक्षा पर ना पड़े, इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल की शुरुआत की गयी है। इस पोर्टल का संचालन छत्तिसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। पढ़ई तुंहर दुआर यानी पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल के माध्यम से कक्षा 1-10 तक के विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। इस पोर्टल का विस्तार करने की योजना पर काम किया जा रहा है। जल्द हीं इस पोर्टल के उपयोग से कक्षा 11 वीं -12 वीं के विद्यार्थी भी ऑनलाइन शिक्षा का लाभ उठा सकेंगे। मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा से जुड़ने के लिए स्वयं को रजिस्टर करना होगा। अब छत्तीसगढ़ के शिक्षक किसी एक विद्यालय के न होकर पूरे छत्तीसगढ़ के होंगे। ऑनलाइन शिक्षा का लाभ छत्तीसगढ़ के कक्षा 1 – 10 तक के मुफ्त प्राप्त कर सकेंगे। आइये जाने पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर पंजीकरण की जानकारी।

Pdhai Tuhar Duar Portal kya hai छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल क्या है

पढ़ई तुंहर पोर्टल एक ऑनलाइन ई – लर्निंग प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म से शिक्षक और बच्चे अपने -अपने घर से ऑनलाइन इंटरएक्टिव कक्षाओं से जुड़कर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Pdhai Tuhar Duar Portal Benefits छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल से लाभ 

  • इस पोर्टल के माध्यम छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चे घर पर हीं ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाई कर सकेंगे।
  • पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक चलेंगी।
  • छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार ये पोर्टल लॉकडाउन के बाद भी जारी रहेगा।  इस ई -लर्निंग प्लेटफार्म से जुड़कर प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों के स्कूलों में विषयों के शिक्षक की कमी को पूरा करने में सहायता मिलेगी।
  • इस पोर्टल पर कक्षा 1 से 10 वीं तक के पाठ्यक्रम की विषय सामग्री उपलब्ध होगी। बच्चे और शिक्षक नियत समय पर ऑनलाइन कक्षा में शामिल होकर सवाल – जवाब कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन होम वर्क भी देंगे। बच्चे होम वर्क करने के बाद वर्क शीट की फोटो को ऑनलाइन अपलोड करेंगे। इस प्रकार शिक्षा उनके होम वर्क को भी जाँच सकेंगे।
  • इस पोर्टल से जुड़कर प्रदेश के कक्षा 1-10वीं तक के विद्यार्थी मुफ्त शिक्षा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल पर विषयों के अध्याय से सम्बंधित विडियो क्लिप्स भी मौजूद होगा।

Pdhai Tuhar Duar Portal Registration karna छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण कैसे करें 

  •  पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट cgschool.in पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद विद्यार्थी पंजीयन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको मोबाइल नंबर लिखना होगा फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटिपी का मेसेज प्राप्त होगा।
  • इसके बाद पंजीयन फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, जिला, अपने घर का एड्रेस लिखने के बाद लॉग इन पासवर्ड बनाना होगा।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी लिखना होगा और पंजीयन करें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद दुसरे पेज पर मेसेज प्राप्त होगा। आपका लॉग इन क्रिएट किया गया है।
  • अब आप cgschool.in पोर्टल पर लॉग इन करके ऑनलाइन क्लास से जुड़कर पढ़ाई कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन टाइम टेबल विकल्प पर क्लिक करके आप विषयों की कक्षा का समय और शिक्षक की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रकार निर्धारित समय पर ऑनलाइन कक्षा में उपस्थित होकर शिक्षा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

कोविड 19 आपदा ई -पास आवेदन

राजस्थान प्रवासी श्रमिक वापसी रजिस्ट्रेशन

पब्लिक सेवा वाहन चालक वित्तीय मदद योजना

 

Leave a Reply