Earn Money By Teaching On Udemy उडेमी पर पढ़ाकर पैसा कमायें

udemy, udemy instructor, teach on udemy, how to earn money on udemy, उडेमी पर पढ़ाकर पैसा कमायें, Restricted Topics on Udemy,Udemy Instructor Payment Process,Udemy website Online registration process, business idea, online business idea

udemy instructor pics

Table Of Content

Earn Money By Teaching On Udemy उडेमी पर पढ़ाकर पैसे कमायें

दोस्तों उडेमी एक मार्केटिंग प्लेस है। जिसपर आप किसी ज्ञानवर्धक विषय से सम्बंधित विडियो अपलोड करके घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। विडियो की सामग्री ज्ञानवर्धक होनी चाहिए, जिससे कुछ सीखा जा सके। आप विभिन्न विषयों जैसे – बिजनेस, डिजाईन, आईटी एंड सॉफ्टवेर,मार्केटिंग, पर्सनल डेवलपमेंट, फोटोग्राफी, म्यूजिक आदि विषयों से सम्बंधित ज्ञानवर्धक सीखने योग्य विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। आप इस मार्किट प्लेस पर फ्री में विडियो अपलोड कर सकते हैं। विडियो की कीमत आपको खुद तय करनी होगी। इसके बाद जब कोई आपकी विडियो को खरीदेगा, तो प्राप्त पैसे का कुछ प्रतिशत उडेमी द्वारा एग्रीमेंट के आधार पर काट लिया जाएगा और शेष पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा। इस प्रकार आप घर बैठे उडेमी प्लेटफार्म पर इंस्ट्रक्टर बनकर पैसा कम सकेंगे। उडेमी पर इंस्ट्रक्टर बनने के लिए आपको Udemy.com पर रजिस्टर करना होगा। आपके विडियो की ज्यादा बिक्री हो, इसके लिए आपको अपने कोर्स से रिलेटेड कुछ वीडियो फ्री भी देना होगा। चूँकि उडेमी यूएस बेस्ड कंपनी है, इसलिए पेमेंट प्राप्त करने के लिए पेपल या पेयोनीर (Paypal or Payoneer) अकाउंट को उडेमी अकाउंट से लिंक करना होगा। आपको मासिक आधार पर पेमेंट प्राप्त होगी। आइये जाने इस लेख के माध्यम से उडेमी पर इंस्ट्रक्टर बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी।

Restricted Topics on Udemy उडेमी पर प्रतिबंधित विषय

  • सेक्स्स विषय से सम्बंधित सामग्री।
  • हथियार बनाने, संभालने या उपयोग करने से संबंधित सामग्री।
  • हिंसा या शारीरिक नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री।
  • अभद्र भाषा या भेदभावपूर्ण भाषा।
  • अवैध या अनैतिक व्यवहार को सक्षम करने वाली सामग्री।
  • ऐसी सामग्री जो जानबूझकर भ्रामक या भ्रामक है।
  • ऐसी सामग्री जो किसी भी देश में लागू राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करती है।
  • हानिकारक या अन्यथा अनुचित सामग्री।

Instructor Payment Process इंस्ट्रक्टर भुगतान प्रक्रिया 

  • इंस्ट्रक्टर के रूप में उडेमी के साथ आपको एग्रीमेंट साइन करना होगा।
  • एग्रीमेंट के आधार पर तीसरे महीने से आपके विडियो की बिक्री के आधार पर आपका शेयर उडेमी द्वारा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाता है।
  • एक इंस्ट्रक्टर के रूप में आप जितना चाहे फ्री और पेड विडियो उडेमी पर अपलोड कर सकते हैं।
  • यदि आपके विडियो की बिक्री ज्यादा होती है, तो उडेमी की और से आपको रिवॉर्ड भी प्रादान किया जाता है।
  • अपने विडियो की मार्केटिंग के लिए उडेमी डील्स (udemy deals) में भी एनरोल करने का विकल्प है। आपके विडियो के प्रमोशन के लिए इस ऑफर के अंतर्गत पैकेज का चुनाव करना होता है।

Udemy website Online registration process  उडेमी वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्टर प्रक्रिया 

  • उडेमी पर इंस्ट्रक्टर बनने के लिए udemy.com लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में teach on udemy विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर become an instructor विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपना नाम ,ईमेल आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। फिर चेक बॉक्स को टिक करने के बाद sign up विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर लॉग इन करने के बाद प्रोफाइल सेटिंग्स के अंतर्गत अपनी पर्सनल डिटेल्स और कोर्स से सम्बंधित डिटेल्स फॉर्म में भरना होगा।
  • इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करना होगा।
  • फिर बैंक अकाउंट डिटेल्स देना होगा।
  • फिर इंस्ट्रक्टर के रूप में उडेमी प्लेटफार्म का प्रयोग करने के लिए एग्रीमेंट साइन करना होगा। इसी के आधार पर आपकी वीडियो की बिक्री के बाद आपका शेयर आपके बैंक अकाउंट में उडेमी द्वारा ट्रान्सफर किया जाएगा। इस तरह से आप उडेमी पर टीचर बनकर पैसा कम सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य बिजनेस आइडिया पढ़िए हिंदी में :

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन योजना

निक्षय पोषण योजना

उपभोक्ता फोरम में शिकायत कैसे दर्ज करे

 

 

Leave a Reply