UK Rojgar Mela Online Registration उत्तराखंड रोजगार मेला ऑनलाइन पंजीकरण

uttrakhand rojgar mela, uk rojgar mela online registration, उत्तराखंड रोजगार मेला, उत्तराखंड रोजगार मेला ऑनलाइन पंजीकरण, uttrakhand rojgar mela eligibility, uttrakhand rojgar mela documents,uttrakhand rojgar mela participating companies, uk govt scheme, state govt scheme

uk rojgar portal pics

Table Of Content

UK Rojgar Mela Online Registration उत्तराखंड रोजगार मेला ऑनलाइन पंजीकरण

सभी राज्य सरकारों द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में सहायता के लिए प्रत्येक वर्ष रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य में 18 अगस्त 2020 से रोजगार मेले में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है। इस वर्ष कोरोना संकट को देखते हुए रोजगार मेले में चयनित अभ्यार्थियों का साक्षात्कार भी ऑनलाइन होगा। रोजगार मेले में 25 अगस्त 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। नियोक्ता द्वारा चयनित अभ्यार्थियों को साक्षात्कार की तिथि रोजगार मेले के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दर्ज किये गए मोबाइल नंबर के माध्यम से सूचित किया जाएगा। साक्षात्कार की प्रक्रिया 25 अगस्त 2020 के बाद शुरू की जायेगी। सेवायोजन कार्यालय द्वारा 183 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

उत्तराखंड रोजगार मेले में देहरादून केअतिरिक्त आस -पास की पाँच बड़ी कंपनियाँ भाग ले रहीं हैं। इन कंपनियों में सिक्यूरिटी गार्ड, डाटा एंट्री ऑपरेटर , मेनेजर, रिसेपशनिस्ट, मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव आदि पदों पर नियुकतियाँ की जायेंगी। रोजगार मेले में पंजीकृत कंपनियाँ द्वारा चयनित युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार न्यूनतम रु 6000 और अधिकतम रु 30,000 तक वेतन प्रदान किया जाएगा। आइये जाने रोजगार मेला में ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी।

UK Rojgar Mela Registration Eligibility उत्तराखंड रोजगार मेला पंजीकरण की पात्रता 

  • आवेदक को उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  •  न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तक के युवा रोजगार मेले में नौकरी के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
  •   रोजगार हेतु पंजीकरण के लिए न्यूनतम कक्षा 8 पास होना आवश्यक है।
  • इसके आतिरिक्त स्नातक, बीटेक, बीएससी, एमएससी, एमटेक, आईटीआई डिप्लोमा और बीफार्मा डिग्री प्राप्त युवा रोजगार के पंजीकरण कर सकते हैं।

UK Rojgar Mela Registration Documents उत्तराखंड रोजगार मेला ऑनलाइन पंजीकरण डाक्यूमेंट्स 

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित प्रमाण पत्र

Companies Participating In Uttarakhand Employment Fair  उत्तराखंड रोजगार मेला में भागीदारी करने वाली कंपनियाँ

  • रॉयडबर्ग फार्मा
  • रॉयल सुन्दरम जेनरल इंश्योरेंस
  • एमेजान ऑटोमेशन
  • एवंटोर परफॉरमेंस
  • एमआईएस सिक्यूरिटी

UK Rojgar Mela Online Registration Process  उत्तराखंड रोजगार मेला ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 

  • उत्तराखंड रोजगार मेले में पंजीकरण के लिए प्रशिक्षण एवं रोजगार निर्देशालय, गवर्नमेंट उत्तराखंड वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में उम्मीदवार कार्नर के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर दूसरे पेज में Register As के अंतर्गत Jobseeker विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद कैप्चा कोड लिखना होगा इसके बाद i agree रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके द्वारा फॉर्म में दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर ओटिपी (OTP) का मेसेज आएगा OTP लिखने के बाद वेरीफाई विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • मोबाइल नंबर का सत्यापन सफल होने पर रोजगार मेले में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
  • अब नियोक्ता द्वारा रोजगार के लिए चयन किये जाने पर आपके मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क स्थापित किया जाएगा।

उत्तराखंड रोजगार मेले से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना

नवीन रोजगार छतरी योजना

डिजिटल हेल्थ मिशन योजना

 

Leave a Reply