Corona Virus National Disaster Service कोरोना वायरस राष्ट्रिय आपदा सेवा

covid 19, corona infection, covid 19 a national disaster, कोरोना वायरस राष्ट्रिय आपदा सेवा, Covid 19 Helpline Number of all states, national disaster kya hai, national disaster service, corona infection disaster services, welfare scheme, national calamity scheme, mukhyamantri yojana, kendriya yojana, state govt scheme,

covid 19 a national calamity pics

Table Of Content

Corona Virus National Disaster Service कोरोना वायरस राष्ट्रिय आपदा सेवा

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए भारत सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को अधिसूचित स्वास्थ्य आपदा घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोना संक्रमण को पहले से हीं स्वास्थ्य आपदा घोषित किया जा चुका था। किन्तु भारत सरकार द्वारा 14 मार्च 2020 को कोविड 19 रोग को  अधिसूचित स्वास्थ आपदा घोषित किया गया है। कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। इसके लिए राज्य एवं केंद्र शासित राज्यों के डिजास्टर रिस्पांस फण्ड से सहायता ली जायेगी।आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अनुसार राष्ट्रिय आपदा की स्थिति होने पर मदद के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फ़ोर्स के पास भेजा जाता है। दोस्तों नेशनल डिजास्टर फण्ड फाॅर्स केन्द्रीय सरकार द्वारा गठित फाॅर्स होती है। ये फाॅर्स सभी प्रकार की राष्ट्रिय आपदा से निपटने में सक्षम होती है। राष्ट्रिय आपदा की स्थिति होने पर केंद्र एवं राज्यों /केंद्र शासित राज्यों की सरकारे सम्मलित रूप से आपदा में निपटने एं सहयोग करती हैं। केन्द्रीय आपदा राहत कोष से 75% और 25% राज्य सरकार डिजास्टर रिस्पांस फण्ड से आपदा से निपटने में मदद करती है। अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर केंद्र सरकार के सौ प्रतिशत फंडिंग वाले राष्ट्रिय आपदा आकस्मिक फंड से आपदा प्रबंधन की जाती है। आइये जाने राष्ट्रिय आपदा किसे कहते हैं? और इसके क्या लाभ हैं?

  National Disaster kya hai  राष्ट्रिय आपदा किसे कहते हैं 

मानवीय या प्राकृतिक कारणों अथवा किसी दुर्घटना की वजह से देश के जन -माल की भारी क्षति होने पर, जब स्थानीय समुदाय विपदा से निपटने में असमर्थ होती है। तो स्थिति पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राष्रीय आपदा घोषित किया जाता है। मानवीय आपदा की श्रेणी में जैविक या रासायनिक और एटम बम के कारण फैली आपदा की स्थिति को रखा जाता है। प्राकृतिक आपदा  की श्रेणी में बाढ़, चक्रवात, सुनामी, भूकंप आदि आते हैं। हालाँकि राष्ट्रिय आपदा घोषित किये जाने को लेकर कोई मानक निर्धारित नहीं है।

Corona Infection Disaster Services कोरोना संक्रमण राष्ट्रिय आपदा की सेवाएँ 

  • कोरोना महामारी को राष्ट्रिय स्वास्थ्य आपदा 14 मार्च 2020 भारत सरकार द्वरा घोषित किया गया है। इस आपदा से निपटने के लिए देश के सभी राज्य /केंद्र शासित राज्य की सरकार कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार का खर्च वहन करेंगी। इलाज का खर्च स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फण्ड से पूरा किया जाएगा।
  • कोरोना संक्रमण जाँच केन्द्रों को संक्रमण सुरक्षा एवं रोकथाम उपकरण के लिए प्रयोग किया जाएगा।
  • क्वारंटाइन कैंप में रोगियों को भोजन ,अस्थायी निवास, पानी, कपड़े और मेडिकल सेवा मुफ्त उपलब्ध करवाई जायेगी।
  • कोरोना महामारी आपदा पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी राज्य /केंद्र शासित राज्यों ने भी हेल्पलाइन नम्बर जारि किये हैं। जिस पर कॉल करके संक्रमण के इलाज के लिए सहायता प्राप्त की जा सकती है।

 All State /Union Territories Covid 19 Helpline Number सभी राज्यों /केंद्र शासित राज्यों के कोविड 19 संक्रमण हेल्पलाइन नंबर 

कोरोना हेल्पलाइन नंबर पिक्स

un हेल्पलाइन नंबर pics

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

 

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

किसानो के लिए लॉकडाउन के नियम

इन खाद्य पदार्थों के सेवन से कोरोना संक्रमण का खतरा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज

 

Leave a Reply