Anuprati Scheme Online Application 2022 अनुप्रति योजना ऑनलाइन आवेदन 2022

Table Of Content

Anuprati Scheme Online Application 2022 अनुप्रति योजना ऑनलाइन आवेदन 2022

 

राजस्थान राज्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने वाले प्रतिभावान अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में र्थिक सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से अनुप्रति योजना की शुरुआत की गयी है। यह योजना वर्ष 2005 से राज्य में संचालित है। वर्ष 2015 से इस योजना में बदलाव के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुनिश्चित की गयी है। इसके अतिरिक्त राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के अतिरिक्त सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे चिन्हित परिवारों के विद्यार्थियों को भी योजना में शामिल किया गया है।

योजना का लाभ राज्य के बीपीएल श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने पर शिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए फीस हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थी भी उच्च पदों पर नियुक्त हो सके। इससे राज्य के बीपीएल परिवारों के जीवन स्तर में सुधार हो सकेगा। आइये देखें अनुप्रति योजना में ऑनलाइन आवेदन की जानकारी।

 

Anupriti Scheme Objective  अनुप्रति योजना का उद्देश्य 

योजना के माध्यम से राज्य के बीपीएल श्रेणी के परिवारों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे – आई.ए. एस, आई.आई.एम, आर.ए.एस, आई.आई.टी,एन.आई.टी, सी.पी.एम.टी एवं राजीकीय मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज आदि में उत्तीर्ण होने पर आर्थिक सहायत प्रदान कर प्रोत्साहित करना है।

 

Benefits of Scheme योजना का लाभ 

योजना में विभिन्न स्तरों पर देय राशि का विवरण निम्नलिखित है :

  • संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा हेतु राशि के लाभ का विविरण –
  1. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर रु 65 ,000
  2. मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर रु 30,000
  3. साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर रु 5,000
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हेतु –
  1. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर रु 25,000
  2. मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर रु 20,000
  3. साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर रु 5,000
  • योजना अंतर्गत सूचीबद्ध तकनिकी पाठ्यक्रमों में राष्ट्रिय स्तर के शिक्षण संस्थानों जैसे – ए. आई.आई. एम, एन.एल.यू , आई.आई.एम, आई.आई.टी,एन.आई.टी, सी.पी.एम.टी में प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रवेश लेने के बाद अभ्यर्थी को देय राशि रु 40,000 – 50,000/- है।
  • राजस्थान राज्य द्वारा स्थापित एवं राजीकीय मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज आर.पी.एम.टी , आर.पी.ई.टी की प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने एवं संस्थान में प्रवेश लेने के बाद अभ्यर्थी को देय प्रोत्साहन राशि रु 10,000/- है।

 

Anupriti Scheme Eligibility  अनुप्रति योजना पात्रता 

  • अभ्यार्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो।
  • बीपीएल श्रेणी में आने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के अभ्यार्थी।
  • बीपीएल श्रेणी के परिवारों के अभ्यर्थियों के परिवार की सभी स्त्रोतों को सम्मलित करते हुए वार्षिक आय रु 2 लाख 50 हज़ार से अधिक न हो।
  • अभ्यर्थी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्तीर्ण कर लिया गया हो।
  • अभ्यर्थी राजीकीय सेवा में कार्यरत न हो।
  • अभ्यर्थी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण होने पर सूचीबद्ध शिक्षण संस्थान में प्रवेश ले लिया गया हो।

 

Required Documents  आवश्यक दस्तावेज 

  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार की आय का प्रमाण पत्र (अभ्यर्थी के माता/पिता /अभिभावक राज्यकीय सेवा में कार्यरत होने की दशा में विभागाध्यक्ष/कार्यालय अध्यक्ष द्वारा जारी किया गया वार्षिक आय प्रमाण पत्र)  परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र 6 महीने से अधिक पुरानी न हो।
  • सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को बीपीएल प्रमाण के तौर पर बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल मेडिकल डायरी की फोटोकॉपी।
  • प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्न चरणों में उत्तीर्ण होने पर परीक्षा में प्रवेश लेने का अनुमति पत्र एवं परीक्षा परिणाम की प्रति।
  • पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर भामाशाह कार्ड/आधार कार्ड /पैन कार्ड /मतदाता पहचान पत्र की प्रति।
  • प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने पर प्राप्त संस्था का आईडी कार्ड एवं प्रथम सेमेस्टर के फीस की प्रति।
  • अभ्यर्थी के नाम के बैंक खाते का आईएफएससी कोड, खाता नंबर एवं बैंक ब्रांच का एड्रेस आदि ऑनलाइन फॉर्म में दर्ज करना होगा।

 

Anupriti Scheme online Application Process  अनुप्रति योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

  • योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए sjms पोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
  • इस पेज में proceed to sso विकल्प पर क्लिक करें।
  • यदि sso id पहले से बने होने पर login विकल्प पर क्लिक करें, वार्ना registration विकल्प पर क्लिक करने के माधयम से यूजर आईडी और पासवर्ड बनाये।
  • इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।

  • अब दूसरे पेज में वेब पोर्टल की सूचि में से sjms विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके नाम से डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • अब डैशबोर्ड में दिए Anupriti Scheme apply विकल्प पर क्लिक करने पर योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

  • अब फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद डाक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें और submit विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दूसरे पेज में आवेदन सफल हुआ सुचना के साथ आवेदन पावती संख्या डिस्प्ले होगा। इस संख्या की सहायता से आप योजना में आवेदन की स्थिति जाँच सकेंगे।

अनुप्रति योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक।

अनुप्रति योजना पीडीएफ डाउनलोड लिंक।

 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

 

 

अन्य लेख पढ़िए हिंदी में :

 

ई – श्रम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

 

पीएम किसान योजनाआधार विफलता रिकॉर्ड में सुधार

गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन प्रक्रिया

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

 

अनुप्रति योजना किस प्रदेश में लागू है?

अनुप्रति योजना राजस्थान राज्य में लागू है।

 

अनुप्रति योजना क्या है ?

यह योजना राजस्थान राज्य के बीपीएल श्रेणी के परिवारों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे – आई.ए. एस, आई.आई.एम, आर.ए.एस, आई.आई.टी,एन.आई.टी, सी.पी.एम.टी एवं राजीकीय मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज आदि में उत्तीर्ण होने पर आर्थिक सहायत प्रदान करने के माध्यम से प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है।

 

अनुप्रति योजना की पात्रता क्या है ?

  • अभ्यार्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो।
  • बीपीएल श्रेणी में आने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के अभ्यार्थी।
  • बीपीएल श्रेणी के परिवारों के अभ्यर्थियों के परिवार की सभी स्त्रोतों को सम्मलित करते हुए वार्षिक आय रु 2 लाख 50 हज़ार से अधिक न हो।
  • अभ्यर्थी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्तीर्ण कर लिया गया हो।
  • अभ्यर्थी राजीकीय सेवा में कार्यरत न हो।
  • अभ्यर्थी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण होने पर सूचीबद्ध शिक्षण संस्थान में प्रवेश ले लिया गया हो।

 

 

 

अनुप्रति योजना, anuprati scheme, anuprati yojana kya hai, anuprati yojana patrta, anuprati yojana documents, anuprati yojana ki protsahn raashi, anuprati yojana ka uddesya, anuprati yojana online aavedan, anuprati yojana, rajasthan govt scheme, state govt scheme, pradhanmantri yojana, mukhyamantri yojana, higher education scholarship scheme