How to check PM Kisan Samman Nidhi Yojana 9th Installment Status प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 9 वीं किश्त स्टेटस कैसे जाँचे

pm kisan samman nidhi yojana list, pm kisan samman nidhi yojana 9th installment, how to check 9th installment payment status,  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 9 वीं किश्त स्टेटस, pmkisan samman nidhi yojana village list checking process, total installment released of pm kisan samman nidhi yojana, pm kisan samman nidhi yojana kisht jaari hone ki jankari, kisan yojana, kendriya yojana, sarkari yojana, state govt scheme,

pm kisan samman nidhi yojana list pics

Table Of Content

How to check PM Kisan Samman Nidhi Yojana 9th Installment Status प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 9 वीं किश्त स्टेटस कैसे जाँचे

पीएम सम्मान निधि योजना की 9वीं किश्त जारी करने का आदेश 9 अगस्त  2021 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कर दिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के घोषणा के अनुसार 9वीं किस्त के तहत 9.75 करोड़ से अधिक किसान के बैंक खाते में योजना के तहत धनराशि ट्रान्सफर की गयी है।

केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब किसानों को कृषि कार्य में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत हर वर्ष किसानों को रु 6000 की राशि रु 2000-2000 की तीन किश्तों में प्राप्त होती है। योजना की पहली किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च  के बीच , दूसरी किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच एवं वर्ष की तीसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवम्बर के बीच पहुँचती है। इसी क्रम को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना वर्ष 2021 की तीसरी किश्त जारी हो चुकी है।आइये जाने योजना की 9 वीं क़िस्त की लिस्ट में नाम जाँचने की जानकारी।

Total Installment released of PM Kisan Samman Nidhi Yojana पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अब तक जारी किश्त 

योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्ष 2019 में की गयी थी अतः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 2019 से लेकर अगस्त 2021 तक 9 किश्ते जारी की जा चुकी हैं –

  • वर्ष  2019 की पहली किश्त केंद्र सरकार द्वारा योजना के तहत फरवरी में की गयी थी
  • दूसरी किश्त 2 अप्रैल 2019 में जारी की गयी थी।
  • तीसरी किश्त अगस्त 2019 में जारी की गयी थी।
  • चौथी किश्त जनवरी 2020 में जारी की गयी थी।
  • पाँचवी किश्त 1 अप्रैल 2020 में जारी की गयी थी।
  • छठी किश्त 1 अगस्त 2020 में जारी की गयी थी।
  • सातवीं किश्त दिसंबर 2020 में जारी की गयी थी।
  • आठवीं किश्त 14 मई 2021 में जारी की गयी थी।
  • 9 वीं किश्त 9 अगस्त 2021 को जारी की गयी है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 9th Installment Village Status Checking Process  प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना 9 वीं किश्त के लाभार्थी सूचि जाँचना

  • योजना की 9वीं किश्त की सूचि में अपने गाँव के लाभार्थी किसानों का नाम देखने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने गाँव के लाभार्थीं किसानों की लिस्ट देखने के लिए पेमेंट सक्सेस विकल्प के अंतर्गत dashboard विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस के बाद नए पेज में अपने प्रदेश, जिला, उप जिला, गाँव का नाम लिखने के बाद show विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद payment status  विकल्प पर क्लिक करना पर लाभार्थी किसानों के बैंक में अभी तक पहुँचने वाली किश्त की जानकारी जाँच सकेंगे।
  • यदि आपके बैंक खाते में योजना की 8 वीं किश्त अभी तक नहीं पहुँची है, तो link to get detail विकल्प पर क्लिक करने पर कारण जान सकते हैं।
  • यदि योजना में पंजीकरण करवाने के बाद से अभी तक एक भी किश्त आपके बैंक खाते में नहीं पहुँची है, तो online registration status  विकल्प पर क्लिक करने पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 9th Installment Status Checking Process  प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना 9 वीं किश्त की स्थिति जाँचना

  • योजना की 9 वीं किश्त आपके बैंक खाते में पहुँचने की जानकारी प्राप्त करने के लिए beneficiary status विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज में अपने आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प के रेडियो बटन को सेलेक्ट करें।
  • फिर चयन किये गए विकल्प के अनुसार अपना मोबाइल नम्बर/आधार कार्ड नंबर /बैंक खाता नंबर लिखने के बाद get data विकल्प पर क्लिक करने पर बैंक खाते में पहुँच चुकी अभी तक के सभी किश्तों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक।

9वीं किश्त सूचि में अपना नाम देखने के लिए लिंक पर करें।

अपने बैंक खाते में किश्त की स्थिति जांचने के लिए लिंक का प्रयोग करें।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

मध्य प्रदेश कृषक मित्र प्रशिक्षण योजना आवेदन 2021

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन 2021