Himachal Pradesh Mukhya Mantri Khet Suraksha Yojana हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना

khet suraksha yojana, hp khet uraksha scheme, solar fencing yojana, solar badbandi yojana, mukhya mantri khet suraksha yojana, khet suraksha yojana eligibility, khet suraksha yojana documents, khet, खेत सुरक्षा योजना, हिमाचल प्रदेश खेत सुरक्षा योजना, suraksha yojana benefits, khet suraksha yojana aavedan, khet suraksha yojana applictaion process, himachal pradesh govt scheme, mukhya mantri yojana, sarkaari yojana, pradhanmantri yojana, kisan yojana,

hp khet suraksha yojana pics

Himachal Pradesh Mukhya Mantri Khet Suraksha Yojana हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राम ठाकुर  द्वारा किसानों के लिए खेत सुरक्षा योजना का संचालन किया गया है। इस योजना का उद्देश्य जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को सुरक्षा प्रदान करना है। योजना का संचालन प्रदेश कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है। ऐसे किसान जो अपने खेतों के फसलों की सुरक्षा के लिए तारबंदी या सोलर बाड़बंदी कराने के इच्छुक कराने में सक्षम नहीं है। उन्हें सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत खेतों की तारबंदी या सोलर बाड़बन्दी  के सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत सोलर बाड़बंदी के लिए व्यक्तिगत किसानों को 80%  और तीन या उससे ज्यादा किसानों द्वारा सामूहिक रूप से आवेदन करने पर 85% अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है। खेतों की सोलर बाड़बंदी से मामूली करंट का झटका मात्र जानवरों को लगेगा। जिससे बंदरों, सूअरों आदि जंगली जानवर खेत के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सोलर बाडबंदी से इंसानों को खतरा नहीं पहुँचेगा। इसके अतिरिक्त बाडबंदी में करंट के लिए बिजली सोलर प्लांट से पहुँचने के कारण किसानों को बिजली बिल का खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा। आइये जाने योजना में आवेदन की जानकारी।

Himachal Pradesh Mukhya Mantri Khet Suraksha Yojana Eligibility  हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना की पात्रता

  • आवेदक किसान को हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • किसान के नाम से बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • योजना का लाभ कृषि योग्य भूमि के स्वामी किसानों को ही प्राप्त होगा।
  • योजना के तहत खेत की बाड़बंदी के अनुदान हेतु चयन प्रक्रिया में छोटे एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जायेगी।

Himachal Pradesh Mukhya Mantri Khet Suraksha Yojana Documents  हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना डाक्यूमेंट्स

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • राशन कार्ड /वोटर आईडी कार्ड
  • खेत का पर्चा-ततीमा से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Himachal Pradesh Mukhya Mantri Khet Suraksha Yojana Benefits हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के लाभ

  • योजना के तहत व्यक्तिगत किसान को अपने खेत की सोलर बाडबंदी के लिए आवेदन करने पर सरकार की तरफ से सोलर बाडबंदी की कूल लागत पर 80% का अनुदान प्राप्त होगा।
  • किसानों द्वारा कम से कम तीन या उससे अधिक के समूह में आवेदन करने पर सोलर बाडबंदी की कूल लागत पर  85% का अनुदान योजना के तहत प्राप्त होगा। केवल शेष 15% राशि किसानों को अपने पास से लगाना होगा।
  • सोलर बाडबंदी योजना के माध्यम गरीब किसान भी अपने खेतों को बंदरों, सूअरों एवं अन्य जंगली और आवारा पशुओं से खेत की फसलों को पूर्णतया सुरक्षित करने में सक्षम हो सकेंगे।
  • सोलर बाडबंदी में प्रवाहित करंट से जानवरों पीछे हटने जितना झटका मात्र हीं लगेगा।  जानवरों द्वारा खेत के चारों ओर लगे सोलर बाड़बंदी से टकराने पर सायरन की आवाज और करंट का मामूली झटका लगेगा, जो जानवरों को खेत में घुसने से रोकने के लिए काफी होगा।
  • सोलर फेंसिंग /बाड़बंदी में खराबी आने पर कंपनी की तरफ से मुफ्त में रिपेयर किया जाएगा।
  • योजना के लाभ हेतु चयन प्रक्रिया में सीमांत और लघु किसानों को प्राथमिकता दी जायेगी।

Himachal Pradesh Mukhya Mantri Khet Suraksha Yojana aavedan हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना आवेदन की प्रक्रिया

  • योजना का आवेदन फॉर्म  ब्लाक/जिला कृषि विभाग कार्यालय से प्राप्त होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद अपने ब्लाक/जिला कृषि विभाग कार्यालय में जमा करना होगा।
  • फिर खेत सुरक्षा योजना के नोडल अधिकारी द्वारा पात्र किसानों का योजना के लाभ हेतु चयन किया जाएगा।
  • लाभार्थी किसानों को योजना के सब्सिडी राशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

हिमाचल प्रदेश खेत सुरक्षा योजना की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने क एलिए लिंक पर क्लिक करिए।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

भ्रमण दर्शन योजना 2021ऑनलाइन आवेदन

मध्य प्रदेश कृषक मित्र प्रशिक्षण योजना आवेदन 2021

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन पंजीकरण 2021