SBI Agri Gold Scheme kya hai एसबीआई एग्री गोल्ड लोन योजना क्या है

sbi loan scheme, sbi agri gold scheme, sbi agri gold scheme eligibility, sbi,एसबीआई एग्री गोल्ड लोन योजना, एसबीआई एग्री गोल्ड लोन योजना आवेदन, sbi agri gold scheme documents,sbi agri gold scheme terms & condition, sbi agri gold scheme application, sbi yono app agri gold scheme application, apply agri gold loan through yono app, bank loan scheme, sbi gold loan scheme,

sbi agri gold scheme pics

Table Of Content

SBI Agri Gold Scheme kya hai एसबीआई एग्री गोल्ड लोन योजना क्या है

कोरोना महामारी संकटकाल में लॉक डाउन जारी रहने की वजह से लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सरकार द्वारा कृषि गतिविधियों को जारी रखने की छूट दे दी गयी है। किन्तु लॉक डाउन के असर से कृषि व्यापार को प्रभावित हुआ है। खासतौर से खेतिहर मजदूरों को आर्थिक संकट में सहयोग प्रादान करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एग्री गोल्ड लोन स्कीम शुरू की गयी है।  ताकि किसान अपनी कृषि कार्य से सम्बंधित मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। एसबीआई द्वारा शुरू की गयी स्वर्ण ऋण योजना पर अन्य बैंकों के गोल्ड लोन स्कीम के मुकाबले ब्याज की दर कम है। ख़ास बात ये है कि एसबीआई योनो एप से भी इस लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अपने नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा में जाकर भी एग्री गोल्ड लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। आइये जाने एसबीआई की एग्री गोल्ड स्कीम की विस्तृत जानकारी।

SBI Agri Gold Scheme Eligibility एसबीआई एग्री गोल्ड लोन योजना की पात्रता 

  • कृषि भूमि का मालिक किसान
  • कृषि भूमि का मालिक न होने की दशा में किसान के नाम ट्रेक्टर होना चाहिए।
  • एसबीआई में बैंक खाता होना आवश्यक है।

SBI Agri Gold Scheme Documents एसबीआई एग्री गोल्ड लोन योजना स्तावेज़ 

  • कृषि भूमि के दस्तावेज़ की फोटोकॉपी
  • ट्रेक्टर की आरसी (रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र) की फोटो कॉपी

 SBI Agri Gold Scheme terms & condition एसबीआई एग्री गोल्ड लोन योजना नियम एवं शर्तें 

  • इस स्कीम के तहत कोई भी किसान लोन का लाभ स्वर्ण आभूषण बैंक में रख कर प्राप्त कर सकता है।
  • किसान के नाम कृषि भूमि न होने की दशा में ट्रेक्टर किसान के नाम से होने पर भी स्कीम के तहत ऋण का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • एग्री गोल्ड ऋण योजना के तहत लिए गए ऋण की राशि पर 9.94% की दर से ब्याज देना होगा।
  • इस ऋण योजना में बैंक द्वारा कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
  • आवेदक किसान द्वारा बैंक में जमा किये जाने स्वर्ण आभूषण की शुद्धता की जाँच करवाई जायेगी। इसके बाद स्वर्ण की शुद्धता के आधार उसकी कीमत का पता लगाया जाएगा। इसके बाद बैंक द्वारा स्वर्ण के मूल्य के आधार पर लोन की राशि तय की जायेगी।

SBI Agri Gold Scheme Application  एसबीआई एग्री गोल्ड लोन योजना आवेदन 

  • इस योजना में लोन के लिए आवेदन किसी भी ग्रामीण और अर्ध शहरी एसबीआई बैंक की शाखा में जा कर किया जा सकता है।
  • एसबीआई बैंक शाखा पर एग्री गोल्ड लोन आवेदन करने के लिए स्वर्ण आभूषण/ट्रेक्टर की आरसी साथ लेकर जाना होगा।
  • इसके अतिरिक्त एसबीआई योनो मोबाइल एप की सहायता से भी एग्री गोल्ड लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • योनो एप से आवेदन करने के लिए एप में लॉग इन करने के बाद yono krishi विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद Agri Gold loan विकल्प का चयन करना होगा।
  • फिर apply for loan विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद लोन के आवेदन फॉर्म भरना होगा। फिर आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद submit विकल्प का चयन करना होगा।
  • फिर मेसेज लिख कर आएगा loan application submit successfully इसके साथ हीं loan application reference number भी लिखा होगा। इस नंबर को सुरक्षित रहना होगा। इस नंबर की सहायता से लोन की स्थिति जाँची जा सकेगी।

योजना की अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए  SBI Gold Loan- Agri & Rural 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

इंडियन ओवरसीज़ बैंक स्पेशल ऋण योजना

डीटीसी बस ड्राईवर भर्ती 2020

अनएकेडमी में एजुकेटर कैसे बने

 

Leave a Reply