Indian Overseas Bank Special Loan Scheme इंडियन ओवरसीज़ बैंक स्पेशल ऋण योजना

iob loan scheme, loan scheme, special loan scheme, iob special loan scheme, indian overseas bank scheme, इंडियन ओवरसीज़ बैंक स्पेशल ऋण योजना, iob special loan scheme eligibility, iob special loan scheme terms&condition, special loan scheme aavedan,iob special loan scheme application, bank scheme,

iob scheme pics

Table Of Content

Indian Overseas Bank Special Loan Scheme इंडियन ओवरसीज़ बैंक स्पेशल ऋण योजना

दोस्तों कोरोना महामारी के मद्देनज़र देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। जिसके कारण फैक्ट्री, मिल बंद चल रहें हैं। ऐसे में कंपनियां कर्मचारियों की छटनी भी कर रहीं। इस संकट की घड़ी में लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की आर्थिक समस्या से निपटने में सहय्योग देने के लिए बैंकों द्वारा ऋण योजना जारी की गयी है। इसी क्रम में इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा स्पेशल ऋण योजना शुरू किया गया है। इस ऋण योजना का लाभ स्वयं सहायता समूह यानी एसएचजी प्राप्त कर सकेंगे। एक एसएचजी के लिए लोन की अधिकतम सीमा एक लाख रूपए निर्धारित की गयी है। आईओबी की इस ख़ास ऋण योजना के तहत लोन लेने के बाद किश्त छह महीने बाद से चुकाना शुरू करना होगा। आइये जाने इंडियन ओवरसीज़ बैंक की स्पेशल ऋण योजन में आवेदन की जानकारी।

IOB Special Loan Scheme Eligibility इंडियन ओवरसीज़ बैंक स्पेशल ऋण योजना पात्रता 

यह ऋण योजना स्वयं सहायता समूह के लिए शुरू की गयी है। आईओबी की स्पेशल लोन स्कीम का लाभ कोई भी स्वयं सहायता समूह या समूह के सदस्य प्राप्त कर सकते है।

Indian Overseas Bank Special Loan Scheme terms & condition  इंडियन ओवरसीज़ बैंक स्पेशल ऋण योजना नियम एवं शर्तें 

  • स्पेशल ऋण योजना के तहत स्वयं सहायता समूह को लोन 9.4% वार्षिक ब्याज की दर पर लोन प्राप्त होगा।
  • इस ऋण योजना का लाभ ऐसे स्वयं सहायता समूह प्राप्त कर सकेंगे। जो कम से कम दो बार किसी भी बैंक से ऋण ले चुके हों।
  • ऐसे स्वयं सहायता समूह जो बैंक से लिए गए ऋण को 1 मार्च 2020 तक चुकता कर चुकें हों।
  • स्वयं सहायता समूह के प्रत्येक सदस्य के ऋण की अधिकतम सीमा रु 5000 तक है। इस प्रकार एक एसएचजी के लिए योजना के तहत ऋण लेने की अधिकतम सीमा रु एक लाख तय की गयी है।
  • इस योजना के तहत ऋण की किश्त ऋण प्राप्त करने के छह महीने बाद से देना शुरू करना होगा। इसके बाद ऋण को अधिकतम 30 किश्तों में चुकाना होगा।
  • इंडियन ओवरसीज़ बैंक की स्पेशल ऋण योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2020 है।

Indian Overseas Bank Special Loan Scheme Application  इंडियन ओवरसीज़ बैंक स्पेशल ऋण योजना आवेदन

  • स्पेशल लोन स्कीम के लिए आवेदन आईओबी के किसी भी शाखा में जाकर करना होगा। यदि किसी गाँव में इंडियन ओवरसीज़ बैंक की कोई शाखा नहीं है तो बैंक कोरोसपोंडेंट के माध्यम से भी लोन के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
  • बैंक की शाखा में स्पेशल लोन स्कीम का फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ फॉर्म के साथ संलग्न करके जमा करना होगा।
  • बैंक के कर्मचारी द्वारा आवेदन पत्र जमा करने की रसीद प्रदान की जायेगी। आवेदन पत्र पावती रसीद को संभल कर रखना होगा।
  • आएदन पत्र जमा करने के बाद एक सप्ताह की अवधि में लोन जारी कर दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

डीटीसी बस ड्राईवर भर्ती 2020

अनएकेडमी में एजुकेटर कैसे बने

एटीएम पिन ऑनलाइन कैसे बनायें

 

Leave a Reply