How To Become An Educator In Unacademy अनएकेडमी में एजुकेटर कैसे बने

unacademy app, unacademy educator platform, unacademy educator programme kya hai, unacademy educator kaise join kare, unacademy educator se online money earn kaise kare, unacademy educator registration process, online business ideas, online teaching kaise kare, money earning app, business idea, online teaching se paisa kamana

unacademy app pics

 

Table Of Content

How To Become An Educator In Unacademy अनएकेडमी में एजुकेटर कैसे बने

दोस्तों आज डिजिटल इंडिया के दौर में घर बैठे पैसे कमाने के विकल्प तेजी से बढ़ते जा रहें हैं। यदि आप किसी भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी रखते हैं, तो आसानी से अपने हुनर को जनहित में उपयोग करके आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। आजकल कोरोना महामारी संकट काल में ऑनलाइन शिक्षा का चलन तेजी से बढ़ गया है। क्योंकि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया है। जिससे बच्चे घर बैठे ऑनलाइन क्लासेज की मदद से अपनी पढ़ाई जारी रख रहें है। ऐसे में यदि आपको शिक्षा के क्षेत्र में किसी विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है, तो आप अपनी शिक्षण स्किल का प्रयोग ऑनलाइन टीचिंग में करके घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। ऐसे हीं एक ऑनलाइन प्लेटफार्म अनएकेडमी एप की जानकारी इस लेख के माध्यम आपके साथ शेयर कर रहीं हूँ।

Unacademy kya hai अनएकेडमी क्या है 

अनएकेडमी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भारत में संचालित ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्म में से एक है। ये शैक्षिक प्लेटफार्म मोबाइल एप के रूप में उपलब्ध है। अनएकेडमी शिक्षा प्लेटफार्म से एजुकेटर और स्टूडेंट दोनों रूप में जुड़ा जा सकता है। यदि आप ऑनलाइन पढ़ा कर घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको अपने स्मार्ट फोन में अनएकेडमी एजुकेटर एप डाउनलोड करना होगा। इसके विपरीत यदि आप स्टूडेंट के रूप में ऑनलाइन शिक्षा का घर बैठे लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको अपने स्मार्ट फोन में अनएकेडमी लर्नर एप डाउनलोड करना होगा। अनएकेडमी एप एंड्राइड और एप्पल बेस्ड स्मार्ट फोन में दोनों में डाउनलोड किया जा सकता है।

How To Join Unacademy As An Educator अनएकेडमी से एजुकेटर के रूप में कैसे जुड़े 

  • अनएकेडमी शिक्षा प्लेटफार्म से एजुकेटर के रूप में जुड़ने के लिए आपको स्मार्ट फोन में अनएकेडमी एजुकेटर एप इंस्टाल करना होगा। इस एप को एंड्राइड बेस्ड स्मार्ट फोन में डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल बेस्ड स्मार्ट फोन में डाउनलोड करने के लिए एप्प स्टोर पर जाना होगा।
  • अपने स्मार्ट फ़ोन में एप डाउनलोड करने के बाद अनएकेडमी एजुकेटर प्लेटफार्म पर रजिस्टर करना होगा।

 

  • रजिस्टर करने के लिए एप में Lets start विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड लिखने के बाद register विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर लिखने का विकल्प आएगा। मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर आपके फोन नंबर पर ओटीपी का मेसेज प्राप्त होगा।ओटीपी लिखने के बाद verify OTP विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अनएकेडमी एजुकेटर एप में अपना प्रोफाइल बनाने का विकल्प आएगा।

  • अब आपना प्रोफाइल फोटो चाहें तो अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद बायोडाटा विकल्प के अंतर्गत अपनी शिक्षा का बैकग्राउंड, टीचिंग एक्सपीरियंस से सम्बन्धित जानकारी लिखना होगा।
  • इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट एप्लीकेशन के प्रयोग से डेमो विडियो बना कर demo विकल्प के अंतर्गत अपलोड करना होगा। अपने पढ़ाने के तरीके यानी अपनी टीचिंग स्किल का प्रदर्शन करने के लिए 3 मिनट का डेमो विडियो अपलोड करना होगा।
  • डेमो विडियो में उपयोग की गयी विषय सामग्री, चित्र आदि कॉपीराइट सामग्री में न आती हो। इसके अतिरिक्त विडियो में ऑडियो रिकॉर्डिंग साफ सुनाई देनी चाहिए।
  • इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर, ifsc code आदि बैंक डिटेल दर्ज करना होगा फिर send विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अनएकेडमी टीम द्वारा सेलेक्ट किये जाने पर अनएकेडमी एजुकेटर एप /ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजकर आपको टीम ज्वाइन करने का आमंत्रण भेजा जाएगा।
  • इस प्रकार आप एप पर अपने टीचिंग विडियो को अपलोड करके पैसा कमा सकेंगे।

Unacademy App Income kaise hoti hai अनएकेडमी एप से कमाई कैसे होती है 

  • अनएकेडमी एप से एजुकेटर के रूप में जुड़ने के बाद पाठ्यक्रम का विडियो अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपके विडियो की व्यूज के आधार पर अनएकेडमी कंपनी द्वारा आपको पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।
  • अनएकेडमी कंपनी द्वारा पेमेंट का भुगतान करने के लिए वीडियोस के व्यूज के आधार पर धनराशी निर्धारित की गयी है। जैसे – 1000 , 2500 आदि।
  • एक एजुकेटर महीने में औसतन रु 10,000 तक पैसे आराम से कम सकता है। इसके अतिरिक्त यदि आप एजुकेटर के रूप में अनएकेडमी प्लेटफार्म पर प्रसिद्ध हो जाते हैं। तो कंपनी द्वारा आपको पेड विडियो अपलोड करने की अनुमति प्रदान कर दी जाती है।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य बिजनेस आइडिया पढ़िए हिंदी में :

एटीएम पिन ऑनलाइन कैसे बनायें

जनहित में जारी सेवाओं के नियम में हुए बदलाव

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया

 

Leave a Reply