How To Generate ATM Pin Online एटीएम पिन ऑनलाइन कैसे बनायें

atm pin generate, green pin kya hai, green pin kaise banaye, online atm pin generate, atm machine se atm pin generate karna, internet banking service se atm pin generate karna, bank scheme, bank service,एटीएम पिन बनाना, bank customer service, banking sewa, debit card pin generate karna, online debit card pin generate karna, atm pin change kaise kare,

atm-pin-generate pics

Table Of Content

How To Generate Green Pin/ATM Pin एटीएम पिन कैसे बनायें

अब बैंक अकाउंट खोलने के बाद ज्यादातर बैंक डेबिट कार्ड साथ में दे देते हैं। इसके बाद कस्टमर को खुद से एटीएम पिन बनाना होता है। पहले की तरह बैंक पोस्ट से एटीएम पिन कागज़ पर छपा हुआ। घर के एड्रेस पर नहीं भेजते हैं ग्राहक के एटीएम पिन की गोपनीयता बनाए रखने के उद्देश्य से बैंक द्वारा ये तरीका अपनाया गया है। इसके अतिरिक्त कागज़ कम उपयोग करने की मुहीम में अपना सहयोग देने के लिए भी बैंक द्वारा एटीएम पिन कागज़ पर छाप कर भेजने की सेवा को बंद कर दिया गया है। एटीएम पिन बैंक कस्टमर्स को बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर की सहायता से बनाना होता है। इस प्रकार एटीएम पिन जेनरेट करने की सेवा को ग्रीन पिन सर्विस कहा जाता है। बैंक कस्टमर्स को बैंक खाता खोलने के के बाद एटीएम पिन (ग्रीन पिन) एटीएम मशीन पर जाकर बनाना होता है। इसके अतिरिक इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस के माध्यम से भी एटीएम पिन बनया जा सकता है। यदि आप किन्हीं कारणों से इस दोनों तरीके से एटीएम पिन बनाने में समर्थ नहीं हैं। तो अपने बैंक शाखा पर जाकर भी एटीएम पिन प्राप्त किया जा सकता है। इस लेख में एटीएम मशीन और इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस के माध्यम से एटीएम पिन यानी ग्रीन पिन जेनरेट करने की जानकारी आपके साथ शेयर करुँगी।

इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस के द्वारा एटीएम पिन बनाना :

  • अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से अपने बैंक खाता के Internet banking login करिए।
  • Card Services विकल्प पर क्लिक करिए।
  • अब Generate Debit Card PIN विकल्प पर क्लिक करिये।
  • फिर अपने बैंक अकाउंट से जुड़े डेबिट कार्ड की सूची से अपना डेबिट नंबर चयन करना होगा
  •  कार्ड के पीछे की ओर लिखा 3 अंकों का सीवीवी नंबर लिखना होगा।
  • कार्ड के पीछे लिखा हुए ग्रिड का नंबर लिखना होगा।
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) का मैसेज आएगा।
  • फिर ओटीपी दर्ज करने के बाद submit विकल्प पर क्लीक करिए।
  • अब 4 अंकों का एटीएम पिन बनाने के बाद confirm विकल्प पर क्लिक करिये।
  • अब फिर से एटीएम पिन नंबर लिखने के बाद कन्फर्म विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद मेसेज लिख कर आएगा आपका एटीएम पिन सफलतापूर्वक change/generate हो गया।

एटीएम मशीन के माध्यम से एटीएम पिन जेनरेट करने की विधि:

  • अपने बैंक के एटीएम मशीन पर जाना होगा। अब अपना डेबिट कार्ड मशीन में इन्सर्ट (डालिए) करिए।
  • generate atm pin विकल्प चयन करिये। यदि एटीएम पिन जेनरेट का विकल्प नहीं दिखने की दशा में more विकल्प का चयन करिए। इसके अंतर्गत pin change/pin generate विकल्प का चयन करिए।
  • अब अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करिए।
  • फिर अपनी जन्मतिथि दर्ज करिए और ‘हाँ’ पर क्लिक करिये।
  • फिर generate otp विकल्प पर क्लिक करिए।
  • फिर OTP विकल्प का चयन करिये और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करिये।
  • फिर अपने पसंद का 4 या 6 अंकों का डेबिट कार्ड पिन बनाईए और confirm विकल्प का चयन करिये।
  • इसके बाद फिर से अपना पिन नंबर दर्ज करिए और confirm विकल्प पर क्लिक करिए।
  • अब लिख कर आएगा आपका एटीएम पिन सफलतापूर्वक change/generate हो गया।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

लॉकडाउन में छह स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलेगी

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया

कोविड 19 आपदा ई -पास आवेदन

Leave a Reply