Rashtriya Arogya Nidhi Yojana राष्ट्रीय आरोग्य निधि योजना

RAN Yojana,  Rashtriya Arogya Nidhi, RAN Yojana Application Process, RAN Yojana Hospitals List, RAN yojana aavedan form,Rashtriya Arogya Nidhi Documents, swasthya yojana, poor patient treatment scheme, financial support scheme, kendriya yojana, sarkari yojana,jan swasthya yojana,BPL scheme

RAN YOJANA PICS

Table Of Content

Rashtriya Arogya Nidhi Yojana राष्ट्रीय आरोग्य निधि योजना 

दोस्तो भारत सरकार द्वारा संचालित कई स्वास्थ्य चिकित्सा अनुदान योजनायें जारी हैं। इनमें से सबसे बड़ी स्वास्थ्य लाभ की योजना मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2018 में शुरू की गई जन आरोग्य योजना अर्थात आयुष्मान भारत योजना है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय आरोग्य निधि योजना वर्ष 1977 से जारि है। जिसके विषय में कम लोगों को जानकारी है। इस योजना का संचालन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किया जाता है। योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के गंभीर रोगों से पीड़ित रोगी उठा सकते हैं। वर्तमान में इस योजना के तहत देश के विभिन्र राज्यों के 13 सरकारी सुपर स्पेशलिटी  चिकित्सा संस्थानों में रु 2 लाख तक के इलाज का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इससे अधिक के इलाज के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से अनुमोदन मिलने के बाद वित्तीय सहायता प्राप्त होती है। राष्ट्रीय आरोग्य निधि योजना का लाभ लेने के लिए अपने निकट के सरकारी अस्पताल से संपर्क किया जा सकता है। आइये जाने इस लेख के माध्यम से जन आरोग्य योजना की जानकारी।

RAN Yojana ka Uddeshya  राष्ट्रीय आरोग्य निधि योजना का उद्देश्य 

योजना का उद्देश्य देश के गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को गंभीर, जानलेवा रोग से पीड़ित रोगो के इलाज के लिए आर्थिक सहायता पहुंचाना है। योजना के तहत चिकित्सा लाभ के लिए रोगों की तीन श्रेणियों बनायी गयी है-

  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के हार्ट,किडनी और लीवर से सम्बंधित गंभीर रोग से पीड़ित रोगी।
  • कैंसर रोग से पीड़ित गरीबी रेखा से नीचे के परिवार के रोगी के लिए क्षेत्रीय कैंसर केन्द्रों (RCCS/Tertiary केयर कैंसर सेंटर्स /राजकीय कैंसर संस्थान) पर उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाना।
  • देश के बीपीएल परिवारों के दुर्लभ रोग से पीड़ित रोगियों को सरकारी अस्पताल और सरकारी सुपर स्पेशिलिटी संस्थान में इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।

Hospitals List under RAN Yojana  आरएएन  योजना के तहत अस्पतालों की सूची

राष्ट्रीय आरोग्य निधि योजना के तहत 13 सरकारी स्वास्थ्य चिकित्सा संस्थानो में इलाज का लाभ प्राप्त किया जा सकता है –

  • डाक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल , दिल्ली
  • एम्स, नयी दिल्ली
  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज, नयी दिल्ली
  • श्रीमती सुचिता कृपलानी हॉस्पिटल, नयी दिल्ली
  • स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसन्धान संस्थान, चंडीगढ़
  • संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
  • गांधी मेमोरियल एसोसिएटेड हॉस्पिटल, लखनऊ
  • जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसन्धान संस्थान, पुडूचेरी
  • राष्ट्रिय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
  • चितरंजन राष्ट्रिय कैंसर संस्थान, कोलकाता
  • पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान,शिलांग
  • क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान, इम्फाल
  • शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान, श्रीनगर

 Documents for Treatment  इलाज के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

RAN Yojana Application Process  राष्ट्रिय आरोग्य निधि योजना आवेदन 

  • राष्ट्रीय आरोग्य निधि योजना के RAN Application form को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • आवेदन  फॉर्म में मांगी गयी सभी सूचनाएं भरने के बाद दस्तावेज की फोटोकॉपी संलग्न करना होगा।
  • फिर योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध स्वास्थ्य संस्थानों में से जिस अस्पताल में इलाज करवाना चाहते हो, वहाँ जमा करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

RAN Guidelines  की अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

एसबीआई की योनो एप सेवा

आईआरसीटीसी ऑनलाइन बुक्ड टिकट कैंसिलेशन नियम

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना

ऑनलाइन रोजगार पंजीयन कैसे करें ?

समग्र कार्ड और समग्र सदस्य कार्ड कैसे प्रिंट करे ?

समग्र id में आधार कार्ड लिंक कैसे करें how to link samagra id with aadhar card in hindi

समग्र आईडी samagra id मे नाम कैसे अपडेट करें ? how to update NAME in samagra id online ?

समग्र आईडी samagra id मे जन्म तिथि कैसे अपडेट करें ? how to update DOB in samagra id online ?

पैन कार्ड से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Reply