Mukhya Mantri Kanya Utthan (10+2) Online Application 2020 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (10+2) ऑनलाइन आवेदन 2020

mukhya mantri kanya utthan yojana,  mukhya mantri kanya utthan yojana (10+2),mukhya mantri kanya utthan yojana (10+2) eligibility, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (10+2) आवेदन,      (10+2),mukhya mantri kanya utthan yojana (10+2) documents,mukhya mantri kanya utthan yojana (10+2) online application, bihar govt scheme, mukhyamantri yojana, sarkari yojana

bihar e-kalyan portal pics

Table Of Content

Mukhya Mantri Kanya Utthan (10+2) Online Application 2020 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (10+2) ऑनलाइन आवेदन 2020 

बिहार राज्य में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं बाल विवाह को रोकने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना शुरू की गयी है। योजना की शुरुआत 8 अक्टूबर 2018 को राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा की गयी थी। योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर स्नातक तक की शिक्षा पूरी करने पर चरणबद्ध रूप में रु 51,000 प्रदान किये जाने का प्रावधान है। बालिका उत्थान योजना के अंतर्गत बालिका के 12वीं कक्षा पास करने पर रु 10,000 प्रदान किये जाने का प्रावधान है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वर्ष 2020 में 12वीं पास बालिकाओं को आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदन बिहार सरकार ई -कल्याण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे। 12 वीं कक्षा पास अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का लाभ डायरेक्ट डेबिट ट्रान्सफर के माध्यम से बैंक खाते में प्राप्त होगा। अतः आवेदन के लिए बिहार राज्य में संचालित छात्र के नाम से बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्मार्टफ़ोन या कंप्यूटर से घर बैठे की जा सकती है। आइये जाने योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया।

Mukhya Mantri Kanya Utthan Yojana (10+2) Eligibility मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (10+2) पात्रता 

  • बिहार राज्य की 12वीं कक्षा पास सभी वर्गों की अविवाहित बालिकाएंँ।
  • सरकारी, अर्धसरकारी  मान्यता प्राप्त स्कूल, राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय,मदरसा बोर्ड एवं संस्कृत विद्यालय से 12 वीं कक्षा पास करने वाली छात्राएंँ।
  • छात्रा बीपीएल श्रेणी के परिवार से होना आवश्यक है।
  • छात्रा बिहार राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • छात्रा के नाम से बिहार राज्य में बैंक/पोस्ट ऑफिस खाता होना चाहिए।
  • बैंक खाता राष्ट्रीकृत बैंक/मान्यता प्राप्त निजी बैंक/ इंडिया पोस्ट पेमेंट पेमेंट बैंक के बिहार राज्य में स्थित किसी शाखा में होना चाहिए।

Mukhya Mantri Kanya Utthan Yojana (10+2) Documents  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (10+2) आवेदन के डाक्यूमेंट्स 

  • 12 वीं बोर्ड की परीक्षा का पंजीयन संख्या होना चाहिए
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 12वीं बोर्ड परीक्षा की अंक तालिका /मार्कशीट
  • आधार कार्ड से लिंक्ड बैंक अकाउंट नंबर
  • छात्रा के अविवाहित होने का प्रमाण पत्र

Mukhya Mantri Kanya Utthan Yojana (10+2) Online Application मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (10+2) ऑनलाइन आवेदन 

  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (10+2) ऑनलाइन आवेदन के लिए ई -कल्याण पोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें (link-1) पर क्लिक करना होगा।
  • फिर click here to apply लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद 12 वीं बोर्ड परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नंबर और परीक्षा में प्राप्त कुल नंबर लिखने के बाद सिक्यूरिटी कोड लिखना होगा। इसके बाद लॉग इन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में आवेदक छात्रा को अपने बैंक खाते की डिटेल, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर भरने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने पर योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि आवेदक छात्रा के बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जायेगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (10+2) ऑनलाइन आवेदन गाइडलाइन्स की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

विक्टिम मुआवजा योजना 2020

मुख्‍यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना

 

 

Leave a Reply