Amazon India Delivery Service Providers Franchise Application अमेज़न इंडिया डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स फ्रेंचाइजी आवेदन

amazon india franchise, amazon india delivery service providers, amazon delivery service providers franchise, अमेज़न इंडिया डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स फ्रेंचाइजी, amazon delivery service providers franchise terms&condition, amazon delivery service providers franchise investment, amazon delivery service providers franchise income, amazon delivery service providers franchise online application, business idea, franchise business idea

amazon india franchise pics

Table Of Content

Amazon India Delivery Service Providers Franchise Application अमेज़न इंडिया डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स फ्रेंचाइजी आवेदन

ई -कॉमर्स बिजनेस के क्षेत्र में जानी मानी कंपनी अमेज़न इंडिया (Amazon.in) डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर बनने का ऑफर दे रही है। इस कंपनी के साथ जुड़कर महीने में रु 50,000- 2 लाख रु तक कमाया जा सकता है। दरअसल अमेज़न इंडिया अपने ग्राहकों तक सामान की डिलीवरी कम समय में पहुँचाने के लिए भारत के सभी शहरों में डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर फ्रैंचाइज़ी शुरू करने का ऑफर दे रही है। इससे कंपनी दूर – दराज के इलाकों तक सामान पहुँचाने में सफल हो सकेगी। अमेज़न इंडिया के साथ डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर जुड़कर इंडिया के किसी भी शहर में बिजनेस किया जा सकता है। बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास पार्सल की डिलीवरी करने के लिए मिनी ट्रक या छोटे कमर्शियल वाहन होना आवश्यक है। इसके साथ हीं वाहन का ड्राईवर प्रशिक्षित (trained) होना चाहिए।आइये जाने फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया क्या है ?

Amazon India Delivery Service Providers Franchise ki sharte अमेज़न इंडिया डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स फ्रेंचाइजी की शर्तें 

  • कमर्शियल वाहन होना चाहिए।जैसे- मिनी ट्रक या छोटे माल लोड करने वाले वाहन।
  • वाहन की मिनिमिम लोड कैपेसिटी 5 क्यूबिक मीटर और 3.5 टन (जीवीडब्ल्यू ) से कम नहीं  होनी चाहिए।
  • वाहन का मिनिमम 50 लाख का बिजनेस इंश्योरेंस होना चाहिए।
  • लिखित रूप में ड्राईवर के प्रशिक्षण की जानकारी , पर्सल्स की सुरक्षा से सम्बंधित पालिसी का ब्यौरा होना चाहिए।
  • सामान के ट्रांसपोर्टेशन के बीच प्रति प्रोडक्ट के नुकसान के लिए रु 25,000 का बीमा होना चाहिए।

Amazon India Delivery Service Providers Franchise Investment And Income अमेज़न इंडिया डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स फ्रेंचाइजी लेने का खर्च एवं इनकम

  • अमेज़न डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर फ्रैंचाइज़ी बिजनेस शुरू करने में लगभग रु 2 लाख का निवेश करना होगा।
  • इस फ्रैंचाइज़ी बिजनेस से मासिक रु 50,000 से रु 2 लाख तक आमदनी हो सकती है। इसके अतिरिक्त अमेज़न कंपनी के तरफ बिक्री पर 10% कमीशन भी प्राप्त कर सकते हैं।

Amazon India Delivery Service Providers Franchise Online Application अमेज़न इंडिया डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स फ्रेंचाइजी ऑनलाइन आवेदन 

  • अमेज़न इंडिया डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स फ्रेंचाइजी आवेदन लेने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में create account विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए आपके ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटिपी लिखना होगा।
  • इसके बाद अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि सुचनाये फॉर्म में भरकर kyc की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • इसके बाद फ्रैंचाइज़ी के टर्म्स एंड कंडीशन को मंजूर करने के लिए agree terms& service विकल्प पर टिक करना होगा।
  • फॉर्म में भरने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद 7 दिनों के अन्दर अमेज़न इंडिया कंपनी की तरफ से आपके मोबाइल नंबर कॉल आयेगा।
  • फिर कंपनी द्वारा आपको फ्रैंचाइज़ी से सम्बंधित आगे प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी।

अमेज़न इंडिया डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स फ्रेंचाइजी की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य बिजनेस आइडिया पढ़िए हिंदी में :

पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइज़ी योजना

अमूल की फ्रेंचाइजी से कमाइए प्रति महीने रु 5 से 6 लाख

मसकली फैशन फ्रेंचाइजी का बिजनेस

 

Leave a Reply