Rashtriya Parivarik Labh Yojana Application राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन

rashtriya parivarik labh yojana, uttar pradesh national family benefit scheme, rashtriya parivarik labh yojana kya hai, rashtriya parivarik labh yojana eligibility, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, nfbs scheme, rashtriya parivarik labh yojana documents, rashtriya parivarik labh yojana application, rashtriya parivarik labh scheme online apply kaise kare, rashtriya parivarik labh yojana online aavedan,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन, up govt scheme, bpl family scheme, kendriya yojana, sarkari yojana, mukhyamantri yojana

Table Of Content

nfbs scheme up pics  Rashtriya Parivarik Labh Yojana Application राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन 

राष्ट्रिय पारिवारिक कल्याण योजना वर्ष 2013 से देश में संचालित हैं। इस योजना को वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी द्वारा संशोधित रूप में पुनः प्रदेश में जारि किया गया है। संशोधन करने का उद्देश्य योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करना है। इसके अतरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा योजना की मुवाजा राशि को रु 20,000 से बढ़ाकर रु 30,000 कर दिया गया है। इस योजना का संचालन सामाजिक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाएगा। योजना में आवेदन ऑनलाइन करना अनिवार्य होगा।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ राज्य के गरीबी रेखा के नीचे परिवार को प्राप्त होगा। योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों के कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर परिवार को एकमुश्त आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना है। परिवार से आशय किसी परिवार में कमाऊ मुखिया सदस्य की आय पर आधारित पति/पत्नी, अविवाहित बच्चे एवं माता -पिता से है। योजना के तहत मुवाजा राशि का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार के मुखिया की मृत्यु की तिथि से एक वर्ष के अन्दर आवेदन करना अनिवार्य होगा। आइये जाने योजना की विस्तृत जानकारी।

Rashtriya Parivarik Labh Yojana kya hai राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना क्या है 

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना बीपीएल परिवारों के लिए शुरू की गयी है। योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी में आने वाले परिवारों के कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर परिवार भरण- पोषण हेतु सहायता राशि प्रदान करना है। परिवार का खर्चा चालने वाले सदस्य का बालिग होना अनिवार्य होगा। कमाऊ सदस्य महिला या पुरुष कोई भी हो सकता है। बीपीएल श्रेणी के राष्ट्रिय मानक के अनुसार मृतक सदस्य की वार्षिक आमदनी होना आवश्यक है।

Rashtriya Parivarik Labh Yojana Eligibility राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता 

  • कमाऊ मृतक सदस्य की आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक परिवार की वार्षिक आय गरीबी रेखा के नीचे के मानक के अनुसार होनी चाहिए। अर्थात शहरी क्षेत्र के निवासी परिवार की वार्षिक आय रु 56,450 तथा ग्रामीण क्षेत्र के परिवार की वार्षिक आय रु 46,080 होनी चाहिए।
  • योजना में आवेदन के लिए परिवार का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।

Rashtriya Parivarik Labh Yojana Documents राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के दस्तावेज़ 

  • मृतक सदस्य का तहसील/ नगर निगम/नगर पंचायत /मान्यता प्राप्त अस्पतालद्वारा जारि मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • मुखिया मृतक सदस्य का आयु प्रमाण पत्र।
  • आवेदक परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र यानि कमाऊ मृतक सदस्य की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना आवश्यक होगा।
  • आवेदक का फोटो।
  • किसी राष्ट्रीकृत बैंक खाते का विवरण देना होगा आवेदक के नाम से बैंक खाता राष्ट्रिय स्तर के बैंक में होना आवश्यक होगा।
  • आवेदक के पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।

Rashtriya Parivarik Labh Yojana Online Application Process  राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,उत्तर प्रदेश वेबसाइट लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में नया पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में माँगी गयी सभी सूचनाएं भरने और आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी पीडीऍफ़ फाइल के फॉर्मेट में ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करना होगा। पीडीऍफ़ फाइल का  साइज़ 20 kb से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को सेव करना होगा। इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में ऑनलाइन फॉर्म भरने के तीन दिन के अन्दर जमा करना अनिवार्य होगा।
  • फॉर्म जमा करने के बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी से आवेदन फॉर्म की रसीद लेना आवश्यक है। इस रसीद में लिखे आवेदन फॉर्म संख्या की सहायता से आवेदन की स्थिति जाँचा जा सकेगा।
  • योजनाका लाभ प्राप्त करने के लिए कमाऊ सदस्य की मृत्यु की तिथि से एक वर्ष के अन्दर ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म की सत्यता प्रमाणित होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा आवेदन के 45 दिन के अन्दर राष्ट्रिय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत स्वीकृत धनराशी लाभार्थी परिवार के बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जायेगी।

राष्ट्रिय पारिवारिक लाभ योजना, उत्तर प्रदेश का पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने केलिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

 

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

बिहार सरकार की प्रवासी श्रमिक राहत योजना

यूपी बोर्ड विद्यालयों में वर्चुअल क्लास से होगी पढ़ाई

बढ़ाये गए लॉकडाउन के दिशा -निर्देश

Leave a Reply