Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

Suraksha Bima Yojana,  Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana,PMSBY Claim Application, Suraksha Bima Yojana features, PMSBY Application Process, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आवेदन, बीमा पालिसी, गरीबों की योजना, Pradhan mantri yojana, kendriya yojana, suraksha bima yojana ke labh, पीएमएसबीवाई दावा के लिए आवेदन, न्यूनतम प्रीमियम बीमा योजना

PMSBY IMAGE

Table Of Content

Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा पालिसी देश के गरीब नागरिकों को जीवन बीमा करवाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है। जिससे देश के प्रत्येक नागरिक को जीवन सुरक्षा का लाभ प्राप्त हो सके। जिससे बीमाधारक व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात् उसके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्राप्त हो सके। पीएमएसबीवाई पालिसी होल्डर को बीमा का प्रीमियम प्रति महीने रु 1 जमा करना होता है। बीमा कवर की अवधि (1 जून से 31 मई) एक वर्ष है  जिसे प्रति वर्ष रिन्यू किया जा सकता है। इस बीमा पालिसी के अंतर्गत दुर्घटना मृत्यु और दुर्घटनावश विकलांगता की स्थिति को कवर किये जाने की सुविधा है।

प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा के तहत एक वर्ष में  रु 12 प्रीमियम का भुगतान करने पर रु 2 लाख का बीमा कवर का लाभ प्राप्त करने की सुविधा है। इसके अतिरिक्त यदि बीमाधारक किसी वर्ष बीमा को रिन्यु नहीं करवाता है। तो वह जब चाहे बीमा का वार्षिक प्रीमियम जमा करके फिर से जुड़ सकता है। बीमाधारक व्यक्ति को पालिसी का लाभ प्राप्त करते रहने के लिए प्रति वर्ष की 31 मई से पहले पालिसी का नवीनीकरण करवाना आवश्यक होगा। तो आइये पीएमएसबीवाई की विशेषताएं क्या हैं ?

Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) ki Patrata प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता

  • सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक उठा सकता है।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • बीमा पालिसी लेने के लिए बैंक में बचत खाता (सेविंग बैंक अकाउंट) होना आवश्यक है।
  • बीमा का प्रीमियम सीधे बीमाधारक के बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा। इसके लिए बीमाधारक को सेविंग बैंक अकाउंट में न्यूनतम राशि बनाए रखना आवश्यक होगा।

Features of Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की विशेषताएं 

  • इस बीमा योजना के तहत बीमाधारक की दुर्घटना मृत्यु होने पर नॉमिनी को रु 2 लाख का भुगतान किया जाता है।
  • दुर्घटना में बीमाधारक का यदि दोनों या एक हाथ, पैर अथवा आँख से विकलांग हो जाता है। तो ऐसी दशा में सुरक्षा बीमा योजना के तहत रु 2 लाख का भुगतान किया जाता है।
  • बीमाधारक के दुर्घटना में अस्थायी अथवा आंशिक विकलांगता होने की स्थिति में यदि एक आँख की रौशनी चली जाने पर या एक हाँथ, एक पैर का उपयोग कर पाने में असमर्थ होने की स्थिति में योजना के तहत रु 1 लाख का बीमा सुरक्षा प्रदान किया जाता है।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मिलने वाली लाभ को वार्षिक रु 12 प्रीमियम का भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है।

PMSBY Application Process प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आवेदन 

  • पीएमएसबीवाई का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए Jan-Dhan Se Jan Suraksha लिंक पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में Application-Forms विकल्प पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • योजना का आवेदन फॉर्म पंजाबी, ओडीया, हिंदी,इंग्लिश, गुजराती,मराठी,तमिल एवं तेलगू भाषा में उपलब्ध है। आप जिस भाषा में चाहे फॉर्म को डाउनलोड करके भर सकते है।
  • फॉर्म में मांगी गयी सूचनाये भरने के बाद फॉर्म के साथ घोषणा पत्र भरना होगा। घोषणा पत्र भरते समय आपसे बीमा के प्रीमियम के लिए आपके बैंक खाते से प्रति वर्ष रु 12 काट लेने की अनुमति ले ली जायेगी। इसलिए घोषणा पत्र भरते समय उसे ठीक से पढ़ लेना आवश्यक है।
  •  इसके बाद योजना का आएदन फॉर्म के साथ घोषणा पत्र संलग्न करके जिस बैंक में आपका सेविंग अकाउंट हो वहां जमा करना होगा।
  • इसके बाद बैंक द्वारा सुरक्षा बीमा योजना का आवेदन स्वीकार करने का रसीद आपको दिया जाएगा। इसे आपको सुरक्षित रखना होगा।
  • इसके बाद बैंक द्वारा सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम प्रति वर्ष 1 जून को आपके सेविंग बैंक अकाउंट से प्रीमियम की राशि रु 12 काट लेगा। जिसकी सूचना आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा भेज दी जायेगी।
  • बीमा योजना एक वर्ष तक जारी रखने के लिए आपके सेविंग बैंक अकाउंट में बैंक के नियमों के अनुसार न्यूनतम बैंक बैलेंस बनाए रखना आवश्यक होगा।
  • फिर योजना को दुसरे वर्ष जारी रखने के लिए आपको 31 मई से पहले बैंक को सूचित करना होगा। ताकि बैंक द्वारा आपकी बीमा योजना का नवीनीकरण किया जा सके।

Suraksha Bima Yojana Claim Application  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के दावे के लिए आवेदन 

  • बीमाधारक की दुर्घटनावश मृत्यु होने या दुर्घटना में विकलांगता को प्राप्त होने पर तुरंत बीमा पालिसी लिए गए बैंक को सूचित करना होगा।
  • इसके बाद दुर्घटना के 30 दिन के अन्दर क्लेम फॉर्म भरकर सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ बैंक में दावा प्राप्त करने के लिए जमा करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :

एलआईसी की ऑनलाइन टेक टर्म प्लान

एलआईसी जीवन अमर प्लान

Aam Aadmi Bima Yojana

 

Leave a Reply