आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, एबीआरवाई, ABRY, atmnirbhar bharat rojgar yojana, atmnirbhar bharat rojgar yojana subsidy, atmnirbhar bharat rojgar yojana benefits, atmnirbhar bharat rojgar yojana implementtion, kendriya yojana, rojgar yojana, pradhanmantri yojana, sarkari yojana, epfo scheme
Table Of Content
Atmanirbhar Bharat Rojgar Yojana आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
कोरोना महामारी में लॉक डाउन के दौरान लाखों लोगों की नौकरी चली गयी थी। जिसके कारण देश भर में बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस समस्या के समाधान हेतु केंद्र सरकार द्वारा आताम्निर्भर भारत पैकेज की घोषणा की गयी थी। इस पैकेज को चरणबद्ध रूप में लागू किया जा रहा है। अब आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तीसरे चरण के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के संचालन की घोषणा की गयी है। इस योजना के क्रियान्वयन से 58 लाख से अधिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत सरकार नौकरी पाने और नौकरी प्रदान करने वाली कंपनियों को सब्सिडी का लाभ प्रदान करेगी। केंद्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए 22810 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। योजना का कार्यकाल वर्ष 2020-2023 तक निर्धारित किया गया है। आइये जाने योजना की विस्तृत जानकारी।
Atmanirbhar Bharat Rojgar Yojana Subsidy आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना सब्सिडी
- योजना के तहत 1 अक्टूबर 2020 से 30 जून 2021 तक नयी नौकरी पर सब्सिडी का लाभ कर्मचारियों और कंपनी दोनों को प्राप्त होगा।
- सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ दो वर्षों तक निर्धारित शर्तों के अनुसार प्रदान किया जाएगा।
- योजनाका लाभ रु 15,000 से कम मासिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को प्राप्त होगा।
Atmanirbhar Bharat Rojgar Yojana Benefits आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लाभ
- देश की जिन कंपनियों में एक हज़ार कर्मचारी कार्यरत होंगे। ऐसे कंपनी के नए कर्मचारियों के ईपीएफ का कुल 24% योगदान केंद्र सरकार वहन करेगी। अर्थात ईपीएफ खाते में जमा किये जाने वाले कंपनी की तरफ से 12% और कर्मचारी की तरफ से 12% अंशदान का कुल भुगतान सरकार दो वर्षों तक करेगी।
- जिन कंपनियों में 1000 से ज्यादा कर्मचारी होंगे, ऐसे कम्पनीज के केवल नए कर्मचारियों के ईपीएफ के 12% अंशदान का भुगतान सरकार करेगी। अर्थात कंपनी को 12% अंशदान का भुगतान स्वयं करना होगा।
- रु 15,000 से कम मासिक सैलरी वाले इपीएफ सदस्यों को भी योजना में शामिल किया जाएगा। अर्थात जो कर्मचारी कोविड19 लॉकडाउन के दौरान नौकरी से निकल दिये जाने के बाद 1 अक्टूबर 2020 या इसके बाद फिर से नौकरी से जुड़े हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- 50 कर्मचारियों वाली कम्पनीज को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम दो कर्मचारियों को नौकरी देना होगा।
- 50 से ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनीयो को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम 5 लोगों को नौकरी देना होगा।
Atmanirbhar Bharat Rojgar Yojana Implementation आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का क्रियान्वयन
- इस योजना को संचालित करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संस्था (ईपीएफओ) द्वारा एक नया सॉफ्टवेर विकसित किया जाएगा। जिसके माध्यम से योजना से सम्बंधित जवाबदेही और पारदर्शिता को अपनाया जाएगा।
- योजना के तहत सब्सिडी के लाभ का भुगतान EPFO/ईपीएफओ द्वारा सदस्यों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रान्सफर प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।
ABRY/एबिआरवाई योजना की जानकारी के स्त्रोत के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
भारतीय रेलवे की डोर टू डोर डिलीवरी सर्विस
दिल्ली सरकार की लेबर कार्ड डोर स्टेप सर्विस योजना
फाइव स्टार विलेज स्कीम क्या है
Great site. Lots of useful information here. I am sending it to a few pals ans also sharing in delicious. And certainly, thanks for your sweat!
You made some decent factors there. I looked on the internet for the problem and located most people will associate with with your website.
Thanks for sharing the latest information . keep it up . check here the west bengal voter list and know all the updated election news
Would you be fascinated with exchanging hyperlinks?