UP Employment Fair 2019 उत्तर प्रदेश रोज़गार मेला 2019

रोज़गार मेला, Employment Fair,UP Employment Fair,Jobseeker Registration, Sewayojan Portal Registration Benefits,UP rojgar mela suchi, job fair list,UP job fair, rojgar ke liye sampark, UP govt scheme, mukhyamantri yojana, yogi yojana, rojgar yojana,employment scheme, job search fair

up job fair scheme pics

Table Of Content

UP Employment Fair 2019 उत्तर प्रदेश रोज़गार मेला 2019

दोस्तों यदि आप रोज़गार के तलाश में हैं। तो रोज़गार से सम्बंधित रिक्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सेवायोजन विभाग पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण करने से आप सरकारी एवं  निजी क्षेत्र की कंपनियों में रिक्त पद उपलब्ध होने पर ईमेल आईडी पर मेसेज प्राप्त कर सकेंगे। इससे आपको अपने मनपसंद नौकरी प्राप्त करने में आसानी होगी। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा करियर काउंसलिंग के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोज़गार से सम्बंधित प्रशिक्षण से अवगत करवाया जाता है। रोज़गार के अवसरों के अनुरूप विषयों के चयन की जानकारी एवं बाज़ार में उपलब्ध रोज़गार के अवसरों की जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।

उत्तर प्रदेश के 52 जिलों में सेवायोजन विभाग के अंतर्गत शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र संचालित किये गए हैं। इन केन्द्रों को स्थापित करने का उद्देश्य प्रदेश के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जाति केअभ्यर्थियों को कंप्यूटर, टाइपिंग, भाषा ज्ञान, सामान्य ज्ञान आदि के प्रशिक्षण के माध्यम नौकरी प्राप्त करने के योग्य बनाना हैं।

इसके अतिरिक्त सेवायोजन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रदेश के सभी 52 जिलों में रोज़गार मेला का आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत बेरोजगार युवाओं एवं नियोजको को एक हीं स्थान पर एकत्रित करके रोज़गार मेला के माध्यम से रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं।

दोस्तों आपके प्रदेश में इस समय 27 अगस्त से लेकर 20 सितम्बर 2019 तक रोज़गार मेला का क्रियान्वयन किया जा रहा है। आप भी इस मेला में शामिल होकर रोज़गार प्राप्त कर सकते हैं। रोज़गार से सम्बंधित नियुक्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आइये जाने सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण करने की जानकारी।

 Jobseeker Registration जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन 

  • इस पेज में पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना है।

 

  • इस पेज अपना श्रेणी चुने के अंतर्गत जॉब सीकर का चयन काना होगा।
  • फिर अपना नाम, मोबाइल नंबर लिखना होगा।
  • इसके बाद ईमेल आईडी का @ के पहले का भाग यूजर आईडी के विकल्प में लिखना होगा।
  • फिर न्यूनतम 8 और अधिकतम 12 करेक्टर, वर्ण एवं स्पेशल करेक्टर युक्त पासवर्ड बनाना होगा। पासवर्ड में कम से कम एक कैपिटल और एक स्माल अल्फाबेट होना आवश्यक होगा।
  • फिर ईमेल आईडी और कैप्चा कोड लिखने के बाद प्रविष्ट करें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप लॉग इन करके उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।

      Sewayojan Portal Registration Benefits  सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण से लाभ 

  • सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं निजी नौकरी के लिए आवेदन की सुविधा।
  • ईमेल आईडी पर नौकरी के लिए रिक्त पदों की सूचना प्राप्त करना।
  • श्रेणी, वेतन, विभाग के अनुरूप नौकरी खोजने की सुविधा प्राप्त होंना।
  • ऑनलाइन नौकरी के लिए आवेदन की सुविधा।
  • रोजगार मेले में अपने योग्यता के अनुरूप नौकरी चयन करने की सुविधा प्राप्त करना।

रोजगार मेले में उपलब्ध रिक्त पदों पर नौकरी खोजने के लिए क्लिक करिए रिक्तियाँ

रोजगार सुविधाओं हेतु सपर्क के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

उत्तर प्रदेश में चल रहे रोजगार मेले की लिस्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

For more details watch video below अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये :

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

बिहार किसान पंजीकरण

कौन बनेगा करोड़पति घर बैठे कैसे खेले

अमूल की फ्रेंचाइजी से कमाइए प्रति महीने रु 5 से 6 लाख

 

 

 

Leave a Reply