PM Svanidhi yojana Online Loan Application प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन ऋण आवेदन

svanidhi yojana, pm svanidhi yojana, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की विशेषता, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, pm svnidhi yojana eligibility, pm svnidhi yojana documents,pm svanidhi yojana online application, kendriya yojana, street vendors loan scheme, pradhan mantri yojana, sarkari yojana, loan scheme,

pm svnidhi yojana pics

Table Of Content

PM Svanidhi yojana Online Loan Application प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन ऋण आवेदन

कोरोना महामारी नियंत्रण को महीनों तक देशव्यापी लॉकगाउन जारी होने से रेहड़ी पटरी वाले , खोमचे वालों का रोजगार बंद हो गया था। देश के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के पथ विक्रेताओं को पुनः रोजगार शुरू करने में सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 करोड़ के आर्थिक पैकेज के अतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए भी ऋण का प्रावधान शामिल था। इसी पैकेज के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को आजीविका शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर रु 10,000 तक के ऋण देने की घोषणा की गयी थी। पथ विक्रेताओं को ऋण प्रदान करने की योजना को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के नाम से शुरू किया गया है। इस योजना के तहत ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। योजना के क्रियान्वयन के लिए देश के शहरी एवं ग्रामीण इलाको में सर्वे के आधार पर स्ट्रीट वेंडर्स की लिस्ट तैयार की गयी है। योजना में शामिल होकर ऋण का लाभ प्राप्त करने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स के पास वेंडिंग (पथ विक्रेता ) होने का सबूत होना आवश्यक है। आइये जाने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में आवेदन की जानकारी।

PM Svanidhi yojana Features प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की विशेषता

  • स्ट्रीट वेंडर्स को आजीविका शुरू करने के लिए सामान्य से कम ब्याज दर पर रु 10,000 हज़ार तक का बैंक ऋण उपलब्ध करवाना।
  • डिज़िटल लेन -देन करने पर कैश बैक  का लाभ मासिक आधार पर बैंक खाते में प्राप्त होना।
  • वेंडर्स द्वारा लोन की रकम निर्धारित समयावधि के अन्दर या पहले चुकता करने पर 7% की दर से ब्याज अनुदान का लाभ प्राप्त होना।
  • पहली बार लिए गए ऋण को समय पर चुकाने पर पुनः बैंक ऋण प्राप्त करने की पात्रता हासिल करना।

PM Svanidhi yojana Eligibility प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की पात्रता 

  • शहरों एवं शहरों के आस -पास के ग्रामीण इलाकों में सड़क के किनारे फेरी लगाने वाले विक्रेता।
  • नाई की दूकान, मोची का कार्य,पान की दूकान, धोबी आदि कार्य करने वाले।
  • स्टाल लगाकर खाद्य सामग्री, स्टेशनरी का सामान, वस्त्र, हस्तशिल्प का सामान बेचने वाले।
  • सब्जी, फल और चाय की दूकान करने वाले।
  • 24 मार्च 2020 या उससे पहले से स्ट्रीट वेंडर का कार्य करने वाले विक्रेता योजना के तहत आजीविका शुरू करने के लिए ऋण प्राप्त करने के पात्र होंगे।

PM Svanidhi yojana Application Documents प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आवेदन दस्तावेज़ 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्ट्रीट वेंडर का सर्टिफिकेट
  • बैंक खाते के पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

निम्नलिखित में से कोई एक डाक्यूमेंट्स :

  • बैंक या किसी वित्तीय संस्था से वेंडिंग के लिए पूर्व में लिए गए ऋण के दस्तावेज़
  • कोरोना महामारी लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा प्रदान किये गए एककालिक सहायता का प्रमाण
  • वेंडर एसोशियेशन के सदस्य होने का प्रमाण

Lending Institutions Under Svanidhi Scheme  स्वनिधि योजना के तहत ऋण देने वाली संस्थाएँ

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • लघु वित्त बैंक
  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
  • गैर बैंकिंग वित्तीय कोपनियाँ
  • सहकारी बैंक
  • एसएचजी बैंक

स्ट्रीट वेंडर्स को आजीविका हेतु कार्य प्रारम्भ करने के लिए अधिकतम रु 10,000 तक का ऋण एक वर्ष की अवधि के लिए प्राप्त होगा। अर्थात लिया गे ऋण एक वर्ष के अन्दर चुकाना होगा।

PM Svanidhi yojana Online Loan Application Process  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन ऋण आवेदन प्रक्रिया 

  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन ऋण आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि पोर्टल पर लॉग इन विकल्प के अंतर्गत एप्लिकेंट/applicant चयन करना होगा।
  • अब फॉर्म में आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर लिखना होगा फिर request otp विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ओटिपी लिखने के बाद verify otp विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद वेंडर होने की पात्रता सुनिश्चित करने के विकल्प का चयन करना होगा फिर सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) लिखना होगा।
  • इसके बाद योजना का आवेदन फॉर्म भरना होगा और सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा।
  • अब दूसरे पेज में आवेदन पत्र रिसीव होने की रसीद प्राप्त होगी उसे संभल कर रखना होगा।
  • इस रसीद की आवश्यकता ऋण की प्रक्रिया पूरी करने में होगी।

योजना की दिशा – निर्देश की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :

बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

उत्तराखंड रोजगार मेला ऑनलाइन पंजीकरण

 

 

 

Leave a Reply