PM Kisan Installment will not come to bank account without e-KYC पीएम किसान की किस्त बिना ई-केवाईसी करवाए बैंक खाते में नहीं आएगी

pm kisan e-KYC, पीएम किसान ई-केवाईसी, पीएम किसान की किस्त बिना ई-केवाईसी कैसे करें, pm kisan e-KYC online process, pm kisan e-KYC offline process, pm kisan samman nidhi yojana, pm kisan yojana e-kyc documents, kisan yojana, pradhanmantri yojana, mukhyamantri yojana, sarkari yojana, kendriya yojana, farmer scheme

Table Of Content

PM KISAN E-KYC

PM Kisan Installment will not come to bank account without e-KYC पीएम किसान की किस्त बिना ई-केवाईसी करवाए बैंक खाते में नहीं आएगी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10 वीं किस्त और आगामी किस्तों का लाभ पाने के लिए किसानों ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।योजना के तहत ई -केवाईसी की प्रक्रिया आधार कार्ड नम्बर को पीएम किसान बैंक खाते से लिंक्ड करवाने के माध्यम से पूरी की जाती है।ग़ौरतलब है कि असम, मेघालय और जम्मू-कश्मीर राज्यों में लाभार्थी (अब जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों) को आधार से संबंधित छूट दी गई थी किंतु इन राज्यों के किसानों को भी 31 मार्च 2020 तक आधार सीडिंग करवाना अनिवार्य कर दिया गया था। अतः अब वर्ष 2022 से किसान सम्मान निधि की किस्त किसानो के बैंक खाते में बिना आधार नम्बर के माध्यम से पहचान प्रमाणित किए नहीं आएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10 वीं किस्त 1 जनवरी 2022 को जारी कर दी गयी है, यदि आपके खाते में पैसा नहीं आया है,तो  आइए देखें ई – केवाईसी ऑनलाइन, ऑफ़्लाइन करने की जानकारी।

PM Kisan e-KYC Process पीएम किसान ई – केवाईसी प्रक्रिया

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई – केवाईसी ऑनलाइन और ऑफ़्लाइन दोनो तरीक़े से करवाया जा सकता है।आप अपने स्मार्ट फ़ोन में किसान मोबाइल एप डाउनलोड करने के माध्यम से अथवा कम्प्यूटर के माध्यम स्वयं ऑनलाइन ई – केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अपने निकट के कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी ई – केवाईसी करवा सकते हैं।

PM Kisan e-KYC Online Process पीएम किसान ई – केवाईसी करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई – केवाईसी करवाने के लिए pmkisan वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
  • इस पेज में फार्मर कॉर्नर शीर्षक के अंतर्गत e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आधार कार्ड नम्बर और ईमेज टेक्स्ट लिखने के बाद search विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब दूसरे पेज में आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नम्बर लिखने के बाद Get OTP विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद दर्ज किए गए मोबाइल नम्बर पर वन टाइम पासवर्ड /otp के प्राप्त मैसेज को लिखना होगा।
  • फिर Submit for Auth विकल्प पर क्लिक करना होगा।इस प्रकार आपके ई -केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PM Kisan e-KYC Offline Process पीएम किसान ई – केवाईसी करने की ऑफलाइन प्रक्रिया 

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई – केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने निकट के कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा।
  •  सीएससी जाते वक़्त आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक्ड  सक्रिय मोबाइल नम्बर भी साथ ले जाना आवश्यक है क्योंकि ई -केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सीएससी कर्मचारी को आधार कार्ड नम्बर बताना होगा इसके बाद आधार लिंक्ट मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी भी बताना होगा।
  • यदि आधार से लिंक्ड मोबाइल नम्बर सक्रिय हालत में न हो या ग़ायब हो गया हो, लाभार्थी किसान के नाम का दूसरा मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक करवाने के माध्यम से ई -केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवायी जा सकती है।

पीएम किसान ई – केवाईसी आधिकारिक वेबसाइट लिंक

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

राजस्थान सरकार एक मुश्त फसल ऋण माफ़ी योजना

मध्य प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना 2021-22

उ. प्र. फ़्री बोरिंग योजना 2021-22 आवेदन प्रक्रिया