Bhamashah Card Yojana Mein Aavedan भामाशाह कार्ड योजना में आवेदन

Bhamashah Card Yojana,  Bhamashah Yojana Registration Process, भामाशाह कार्ड योजना में आवेदन ,Bhamashah Yojana ke Labh,Bhamashah Yojana ki Patrta, Bhamashah Yojana Registration ke Documents, भामाशाह योजना में नामांकन की प्रक्रिया

BHAMASHAH YOJANA PICS

Table Of Content

Bhamashah Card Yojana Mein Aavedan भामाशाह कार्ड योजना में आवेदन 

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भामाशाह कार्ड योजना का संचालन किया गया है> इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2014 की गयी है। योजना के तहत बीपीएल परिवारों की महिला को मुखिया बनाकर बैंक में खाता खोला जाता है।योजना के तहत खोले गए  इस खाते में सरकारी योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार की आर्थिक मदद की धनराशी भामाशाह बैंक खाते में हस्तांरित की जाती है। इस कार्ड से परिवार के सभी सदस्यों का नाम जोड़ा जाता है। भामाशाह कार्ड धारक को रूपए कार्ड बैंक द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। जिसका उपयोग करके अपने निकट के बीसी केंद्र से पैसा निकाला जा सकता है। राज्य में बैंक एवं एटीएम की सिमित संख्या होने कारण राज्य सरकार द्वारा राज्य में 35000 बीसी केंद्र की स्थापना की गयी है। राजस्थान राज्य में पेंशन, जननी सुरक्षा , छात्रवृत्ति , बीमा योजना जैसी सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को भामाशाह योजना में नामंकित होना आवश्यक है। तो आइये जाने भामाशाह योजना में पंजीकरण की जानकारी।

Bhamashah Card Yojana ke Labh   भामाशाह कार्ड योजना के लाभ 

  • भामाशाह कार्ड से परिवार के सभी सदस्यों नाम  एवं उनके बैंक खाते जुड़े  जाते है जिसके कारण परिवार के किसी बी सदस्य को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के लाभ जैसे पेंशन, छात्रवृत्ति, नरेगा की मजदूरी आदि एक हीं खाते में प्राप्त हो जाती है।
  • भामाशाह योजना के तहत खाता महिला के नाम से होने के कारण महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हुआ है।
  • भामाशाह कार्ड धारक को रूपए कार्ड बैंक द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। जिसका उपयोग करके अपने निकट के बीसी केंद्र से पैसा निकाला जा सकता है।
  • राज्य में बैंक एवं एटीएम की सिमित संख्या होने कारण राज्य सरकार द्वारा राज्य में 35000 बीसी केंद्र  (बिजनेस कोरेस्पोंडेंट सेण्टर) की स्थापना की गयी है। जिससे गाँव के नागरिको को पैसे नगद निकालने के लिए शहर न जाना पड़े।
  • परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से बैंक खाते में धनराशी आने या निकलने की सूचना महिला मुखिया के खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा प्राप्त हो जाती है।
  • परिवार से दूर रह रहे परिवार के सदस्य और परिवार के विकलांग सदस्यों को भामाशाह योजना के तहत विशेष आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।
  • राजस्थान राज्य के बीपीएल, अन्त्योदय श्रेणी में चयनित परिवारों की मुखिया महिला को भामाशाह योजना के अंतर्गत खुले बैंक खाते में रूपए 2000 की सहायता राशि एक बार प्राप्त होती है।
  • भामाशाह योजना में नामांकित परिवारों को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए रूपए 30,000 और गंभीर बोइमारियों के लिए रूपए 3 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • भामाशाह योजना में नामांकित महिलाए अंगूठा लगाकर राशन की दूकान से राशन भी खरीद सकती है।

 Bhamashah Yojana ki Patrta  भामाशाह योजना की पात्रता 

राज्य के सभी बीपीएल एवं अन्त्योदय श्रेणी के परिवार इस योजना के पात्र हैं।

Bhamashah Yojana Registration ke Documents भामाशाह योजना में पंजीकरण के डाक्यूमेंट्स 

  •  आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • बैंक खाते के पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो

Bhamashah Yojana Registration Process  भामाशाह योजना में नामांकन की प्रक्रिया 

  • योजना में नामांकन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है। ऑफलाइन नामांकन गांवों में ग्एराम पंचायत एवं शहरों में वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित करके परिवारों के सभी सदस्यों का पंजीकरण किया जाता है।
  • ऑनलाइन पंजीकरण के लिए जन सेवा केंद्र के माध्यम से या भामाशाह योजना के वेबपोर्टल पर किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन भामाशाह योजना में पंजीकरण के लिए भामाशाह योजना वेबपोर्टल पर जाना होगा।

 

  • इस पेज में Bhamashah enrollment विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में citizen registration पर क्लिक करने पर पंजीकरण फॉर्म में महिला मुखिया से संबधित जानकारी भरनी होगी।
  • फिर citizen PDF विकल्प पर क्लिक करके सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की PDF फाइल अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद आवेदक महिला द्वारा फॉर्म में दर्ज किये मोबाइल नंबर पर एकनॉलेजमेंट  नंबर का मेसेज आएगा। इस नंबर की सहायता से नामांकन का की जानकरी प्राप्त की जा सकेगी।
  • आप एकनॉलेजमेंट रिसीप्ट संख्या की सहायता से कार्ड स्टेटस विकल्प पर क्लिक करके भामाशाह कार्ड की स्थिति जांच सकते हैं।

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवेदन

डीडीए SC / ST आवास योजना 2019

हरियाणा की सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना

 

Leave a Reply