Haryana Solar Inverter Charger Subsidy Yojana हरियाणा की सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना

Haryana Solar Inverter Charger Subsidy, Solar Inverter Charger Subsidy Yojana Aavedan, सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी,Solar Inverter Charger,Solar Inverter Charger Subsidy Labh,Solar Inverter Charger Subsidy Yojana Aavedan ke Documents,हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी, Solar Inverter Charger Subsidy Yojana,Solar Inverter Charger, haryana saral portal registration

haryana-solar-inverter-charger-scheme image

Table Of Content

Haryana Solar Inverter Charger Subsidy Yojana हरियाणा की सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्व्रारा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत वर्ष 2019-20 के लिए सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन 1 जून 2019 से प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है। हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2019 है। योजना में लाभार्थियों का चयन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। योजना में चयनित लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ 3 महीने के अन्दर प्राप्त हो सकेगा। योजना के अंतर्गत 300 और 500 वाट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर 40% की सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

Haryana Solar Inverter Charger Subsidy Labh  हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी का लाभ

  • योजना के अंतर्गत 300 और 500 वाट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी दिया जाएगा।
  • जिन आवेदकों के पास 600 से 800 वाट की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर और उस पर 120 से 180 एएच बैटरी लगी होगी। उन आवेदकों को 300 वाट क्षमता के सोलर इन्वर्टर चार्जर प्राप्त हो सकेगा। 300 वाट क्षमता के सोलर इन्वर्टर चार्जर की कीमत लगभग 15000 रूपए है। जिस पर राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत 6000 रूपए की सब्सिडी दी जायेगी।
  • जिनके पास 1000 से 1800 वाट क्षमता के सोलर इन्वर्टर हैं और उस पर 120 से 180 एएच की दो बैटरी लगी है। उन्हें 500 वाट क्षमता के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सकेगा। 500 वाट के सोलर इन्वर्टर चार्जर की कीमत लगभग 22,000 रूपए है। जिस पर सरकार द्वारा योजना के तहत 10,000 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जायेगी।
  • योजना में आवेदन 1 जून 2019 से 20 जून 2019 तक किया जा सकेगा।
  • इसके बाद 21-25 जून तक योजना में आवेदकों का चुनाव लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। लाटरी ड्रा में चयनित लाभार्थियों को सब्सिडी का 3 महीने के अन्दर लाभ प्राप्त हो सकेगा।

Solar Inverter Charger Subsidy Yojana Aavedan ke Documents  सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना के डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड /राशन कार्ड
  • सोलर इन्वर्टर का इनवॉइस (invoice)
  • आवेदक के बैंक खाते का नंबर
  • आवेदक की रंगीन फोटो

Solar Inverter Charger Subsidy Yojana Aavedan  सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना में आवेदन 

  • इस पेज में न्यू यूजर रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद validate विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका हरियाणा सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • अब आपको सरल पोर्टल पर दिए लॉग इन विकल्प पर क्लिक करने के बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद APPLY FOR SERVICES विकल्प के अंतर्गत VIEW ALL SERVICES विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद SOLAR CHARGER INVERTER APPLICATION FORM विकल्प पर क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगी।

 

  • फॉर्म में सभी सूचनाये भरने के बाद SUBMIT विकल्प पर क्लिक करने पर योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर सब्सिडी योजना की अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए  NEW AND RENEWABLE ENERGY DEPARTMENT

योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है –

पता
अक्षय ऊर्जा विभाग, हरियाणा और हरदा
अक्षय उर्जा भवन, संस्थागत प्लॉट नंबर 1
सेक्टर – 17,
पंचकुला
फोन: 0172-2587233, 2587833
फैक्स: 0172-2564433
ईमेल आईडी: hareda@chd.nic.in

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

दिल्ली सरकार की लाडली योजना

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना

राजस्थान राज्य उद्योग मित्र योजना

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply