Madhya Pradesh Electricity Bill Relief Scheme मध्य प्रदेश बिजली बिल राहत योजना

bijli bill rahat yojana, electricity bill relief scheme, मध्य प्रदेश बिजली बिल राहत योजना, बिजली बिल राहत योजना, mp electricity bill relief scheme, mp govt scheme, sarkari yojana, mukhya mantri yojana, electricity department scheme, electricity bill relief scheme eligibility, electricity bill relief scheme kya hai,

bijli bill rahat yojana pics

Table Of Content

Madhya Pradesh Electricity Bill Relief Scheme मध्य प्रदेश बिजली बिल राहत योजना 

 

कोरोना महामारी लॉकडाउन की वजह से बिजली कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं के मीटर रीडिंग नहीं किया जा सका। जिसके फलस्वरूप बिजली कंपनियों द्वरा मनमानी ढंग से बिजली का बिल जारी किया गया। जिससे घरेलु बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल माफ़ करने की माँग की गयी है। जनता की समस्या का समाधान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा बिजली बिल राहत योजना 2020 लागू किया गया है। योजना का लाभ मार्च 2020 के बिजली बिल के आधार पर आगामी तीन महीने यानी अप्रैल, मई और जून के लिए लागू किया जाएगा। बिजली बिल राहत योजना का लाभ बीपीएल परिवारों को प्राप्त होगा। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के अनुसार मार्च 2020 की स्थिति में संबल योजना के लाभार्थी जिनका अप्रैल महीने में रु 100 बिल आया है। उनसे अप्रैल, मई, जून महीने में केवल रु 50 बिजली का बिल लिया जाएगा। इस योजना का लाभ इंदिरा गृहज्योति योजना या संबल योजना के लाभार्थी बिजली रहात योजना 2020 के अंतर्गत प्राप्त कर सकेंगे। आइये जाने योजना की जानकारी।

MP Electricity Bill Relief Scheme Eligibility मध्य प्रदेश बिजली बिल राहत योजना पात्रता 

  • राज्य के संबल योजना एवं इंदिरा गृहज्योति योजना के लाभार्थी परिवार।
  • पात्र उपभोक्ताओं को अप्रैल, मई और जून माह के बिजली बिल पर राहत प्राप्त होगी।
  • कमर्शियल बिजली उपभोक्ता अप्रैल,मई और जून के बिजली बिल का भुगतान 6 किस्तों में कर सकेंगे।

MP Electricity Bill Relief Scheme kya hai  मध्य प्रदेश बिजली बिल राहत योजना क्या है 

योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के तीन महीने के बिजली बिल की वसूली आधा किये जाने के आदेश जारी किया गया है। बिजली बिल राहत योजना में बिजली बिल वसूली का आधार मार्च माह के बिजली बिल को रखा गया है। यानी उपभोक्ता के मार्च माह में बिजली बिल की रीडिंग के अनुसार जितना बिल आया होगा। उसी को आधार मानकर अप्रैल, मई और जून माह के बिजली बिल का निर्धारण किया जायगा। इस योजना का लाभ इंदिरा गृहज्योति योजना या संबल योजना के पात्र बिजली उपभोक्ताओं को प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त राज्य के कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को अप्रैल, मई और जून महीने के बिजली बिल का भुगतान 6 किस्तों में करने की छूट दिए जाने के आदेश जारी किया गया है।

बिजली बिल रहत योजना का विवरण निम्नलिखित है :

  • संबल योजना के घरेलू बिजली उपभोक्ता जिनका मार्च 2020 के बिजली बिल  की देय राशि रु 100 थी। उन्हें अप्रैल,मई और जून 2020 के लिए रु 50 प्रति माह की दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा।
  • जिन घरेलू बिजली बिल उपभोक्तओं का मार्च 2020 का बिजली बिल रु 100- 400 तक होगा। उन्हें आगामी तीन महीने के बिजली बिल रु 100 प्रति माह की दर से भुगतान करना होगा।
  • जिन घरेल बिजली उपभोक्ताओं के मार्च 2020 का बिजली बिल रु 400 से अधिक होगा। उन्हें आगामी तीन महीने (अप्रैल, मई और जून) के बिजली बिल की कुल राशि का 50% भुगतान करना होगा। शेष 50% बिजली बिल की राशि का भुगतान बिजली कंपनियों द्वारा जाँच के बाद निर्णय लिया जाएगा।
  • लॉकडाउन के दौरान सभी उद्योग और काम धंधे बंद रहें हैं। जिससे लोगों को व्यापार में नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस कारण कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल राहत योजना के तहत अप्रैल, मई और जून महीने के बिजली बिल का भुगतान 6 किस्तों में करने की छूट दी गयी है।

बिजली बिल रहत योजना की जानकारी के स्त्रोत के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

औषधीय एवं सुगन्धित फसल क्षेत्र विस्तार सब्सिडी योजना

गरीब कल्याण रोज़गार योजना

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम में ईडब्ल्यूएस आरक्षण योजना

ऑनलाइन रोजगार पंजीयन कैसे करें ?

समग्र कार्ड और समग्र सदस्य कार्ड कैसे प्रिंट करे ?

समग्र id में आधार कार्ड लिंक कैसे करें how to link samagra id with aadhar card in hindi

समग्र आईडी samagra id मे नाम कैसे अपडेट करें ? how to update NAME in samagra id online ?

समग्र आईडी samagra id मे जन्म तिथि कैसे अपडेट करें ? how to update DOB in samagra id online ?

पैन कार्ड से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी

 

Leave a Reply