Garib Kalyan Rojgar Yojana गरीब कल्याण रोज़गार योजना

garib kalyan rojgar yojana, garib kalyan rojgar abhiyan, Districts Included in scheme, अभियान में शामिल जिले,गरीब कल्याण रोजगार, scheme included in garib kalyan mission, state included in scheme, employment generation scheme, migrant labour employment scheme, kendriya yojana, sarkari yojana, pradhan mantri yojana, aatm nirbhar bharat yojana

 garib kalyan rojgar yojana pics

Table Of Content

Garib Kalyan Rojgar Yojana गरीब कल्याण रोज़गार योजना

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से प्रभावित होकर अपने प्रदेशों को लौटे प्रवासी मजदूरों के सामने आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गयी है। प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 20 जून 2020 को गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की जायेगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए 50 हज़ार करोड़ के पैकेज की घोषणा की गयी है। जो कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का हिस्सा है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी बिहार राज्य से शुरू करेंगे। गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत 125 दिनो तक का अभियान चलाकर प्रवासी मजदूरों के आजीविका की समस्या का समाधान किया जाएगा। अभियान के तहत 6 प्रदेशों के 116 जिलों को शामिल किया जाएगा। आइये जाने योजना की अब तक की जानकारी।

Districts Included In Garib Kalyan Rojgar Mission  गरीब कल्याण रोजगार अभियान में शामिल जिले

योजना के तहत 25000 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों की संख्या वाले 6 राज्यों के 116 जिलों का चयन किया गया है। इन जिलों में 125 दिनों तक अभियान चलाकर रोजगार उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा। गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत चयनित जिलों के कम से कम 25,000 कामगारों को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के तहत शामिल किये जाने वाले राज्यों और उनके जिलों के नाम निम्नलिखित हैं :

  Selection of Schemes for Employment Generation रोजगार सृजन के लिए योजनाओं का चयन

अभियान के तहत मजदूरों को रोजगार को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों कार्य कौशल के एकत्रित आंकड़े का प्रयोग किया जाएगा। कामगारों की योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए अभियान के तहत 25 योजनाओं का चयन किया गया है। जो निम्नलिखित हैं :

  • ग्राम पंचायत भवन
  • सामुदायिक स्वच्छता परिसर
  • फाइनेंस कमिशन फंड के तहत किये जाने वाले कार्य
  • जल संरक्षण एवं जल संचयन के कार्य
  • राष्ट्रिय राजमार्ग के कार्य
  • पौधा रोपण का कार्य
  • बागवानी कार्य
  • कुआँ निर्माण कार्य
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्य
  • आँगनबाड़ी केंद्र के कार्य
  • ग्रामीण सड़क एवं सीमा सड़क के कार्य
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन
  • भारत नेट के तहत फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछाने का कार्य
  • भारतीय रेल के तहत आने वाले कार्य
  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत कार्य
  • प्रधानमंत्री उर्जा गंगा प्रोजेक्ट के तहत कार्य
  • जल जीवन मिशन के तहत कार्य
  • कृषि विज्ञान केंद्र के तहत जीवनयापन ट्रेनिंग
  • जिला खनिज निधि के तहत कार्य
  • सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कार्य
  • पशु शेड निर्माण कार्य
  • फार्म पोंड योजना में कार्य
  • केचुआ खाद इकाई तैयार करने का कार्य
  • मुर्गी पालन के लिए शेड निर्माण कार्य
  • भेड़/बकरी के लिए शेड निर्माण कार्य

केंद्र सरकार के अनुसार गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत उपलब्ध करवाए गए कार्यों में प्रवासी मजदुर लगभग 4 महीने तक संलग्न रहेंगे। इसके बाद राज्य सरकारों देखेगी कि कितने श्रमिक अपने राज्य में रहकर कार्य करना चाहते हैं और कितने दुसरे प्रदेशों में वापस जाकर कार्य करने का निर्णय लेते हैं। इस आधार पर 4 महीने बाद फिर से एकत्रित आंकड़ों के आधार पर रोजगार की व्यवस्था योजना के तहत की जायेगी।

योजना की जानकारी के स्त्रोत के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम में ईडब्ल्यूएस आरक्षण योजना

मनरेगा जॉब कार्ड सूचि 2020 ऑनलाइन कैसे देखे

बिहार कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड

 

 

 

Leave a Reply