e-Coupon Ration Scheme Application ई-कूपन राशन योजना आवेदन

e-coupon ration, e- coupon ration scheme, delhi sarkar ki e-coupon ration scheme, ई-कूपन राशन योजना,ई-कूपन राशन योजना आवेदन, ई-कूपन से राशन कैसे प्राप्त करें, delhi govt scheme, lockdown relief scheme, e- Coupon Ration Eligibility, e-coupon ration documents, e-coupon ration application process, how to apply online for e-coupon ration, sarkari yojana, mukhyamantri yojana, bpl scheme, antyodaya yojana,free ration without ration card,

e-coupon ration scheme pics

Table Of Content

e-Coupon Ration Scheme Application ई-कूपन राशन योजना आवेदन

कोरोना महामारी नियंत्रण हेतु देशव्यापी लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में दिल्ली में प्रत्येक वर्ष दिहाड़ी मजदूर बड़ी संख्या में बिहार, उत्तर प्रदेश से कुछ महीनों के लिए कार्य करने आते हैं। ये मजदूर ज्यादातर फसल कटाई का काम करके पैसा कमाने के बाद वापस अपने प्रदेश चले जाते हैं। किन्तु लॉक डाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों से आयें मजदूर वापस नहीं लौट पायें हैं। दिल्ली सरकार देश के सभी राज्यों से आये दिहाड़ी मजदूरों के खाने की व्यवस्था करने के प्रयास में जुटी हुयी है।

इसके अतरिक्त दिल्ली के लगभग 71 लाख राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन योजना के तहत राशन मुहैया करा रही है। किन्तु दिल्ली के झुग्गी में रहने वाले एवं दिहाड़ी मजदूर श्रेणी के नागरिक में ऐसे नागरिक भी हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। ऐसे नागरिकों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा ई-कूपन राशन योजना शुरू की गयी है। ये योजना केवल लॉक डाउन अवधि तक हीं जारी रहेगी। इस कूपन से राशन दिल्ली में रह रहे सभी गरीब नागरिक जिनके पास राशन कार्ड नहीं है राशन प्राप्त कर सकेंगे। ई -कूपन से राशन प्राप्त करने के लिए जनता संवाद वेबपोर्टल पर राशन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से ई -कूपन से राशन प्राप्त करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी।

e- Coupon Ration Eligibility  ई- कूपन से राशन प्राप्त करने की पात्रता 

  • दिल्ली के निवासी बीपीएल, अन्त्योदय श्रेणी के नागरिक जिनका राशन कार्ड नहीं बना है।
  • परिवार के किसी भी सदस्य के पास चार या उससे अधिक पहिये की गाड़ी नहीं होनी चाहिए।
  • घर में 2 किलोवाट से ज्यादा का बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • परिवार के किसी भी सदस्य का घर एमसीडी के A-E कैटेगरी की कालोनी में नहीं होना चाहिए।
  • परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र/राज्य/ लोकल बॉडी या केंद्र/राज्य के ऑटोनोमस बॉडी का कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • परिवार का कोई भी सद्स्य आयकर के दायरे में नहीं आता हो।

e- Coupon Ration Documents  ई- कूपन से राशन प्राप्त करने हेतु दस्तावेज़ 

  • परिवार के प्रत्येक सदस्य का आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड

Delhi e- Coupon Ration Application Process  ई- कूपन से राशन प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रक्रिया

  • ई -कूपन से राशन प्राप्त करने के लिए आवेदन हेतु  jantasamvad.org वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में ई -कूपन राशन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए मोबाइल नंबर लिखना होगा।
  • अब दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर ओटिपी का मेसेज प्राप्त होगा  प्राप्त ओटीपी को लिखना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ेने के लिए क्लीक करे विकल्प पर क्लिक करिए।
  • फिर जो पेज खुलेगा उसमें आवेदन के लिए क्लिक करें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब योजना में आवेदन का फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • फॉर्म में परिवार की मुखिया महिला के आधार कार्ड की फोटोकॉपी अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी को सदस्यों के नाम के सामने अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद सदस्यों का उम्र लिखना होगा और लिंग का चयन करना होगा।
  • फिर परिवार की मुखिया महिला का मोबाइल नंबर लिखना होगा।
  • इसके बाद अपने निवास स्थान का एड्रेस और एरिया पिन कोड लिखना होगा।
  • अंत में फॉर्म में भरी गयी सभी सूचनाएं सही हैं को प्रमाणित करने के लिए दिए चेकबॉक्स को टिक करने के बाद आगे बढ़े विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • दूसरे पेज में आपका आवेदन स्वीकार हुआ मेसेज प्राप्त होगा। इसके साथ हीं आपके फॉर्म में दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर ई -कूपन राशन का लिंक प्राप्त होगा। इस लिंक पर क्लिक करने पर ई -कूपन खुल जाएगा। इस मेसेज में हीं राशन की दूकान केंद्र का नाम लिखा होगा।
  • अब इस ई – कूपन और मुखिया महिला के आधार कार्ड को अलोट हुए राशन केंद्र से राशन  फ्री में प्राप्त कर सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्ययोजनाएं पढ़िए हिंदी में :

बिहार सरकार की प्रवासी श्रमिक राहत योजना

इंडिया पोस्ट की डोरस्टेप बैंकिंग सेवा

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन

 

 

 

 

Leave a Reply