Deendayal Antyodaya yojana: National Rural Livelihoods Mission online Apply दीनदयाल अन्त्योदय योजना: राष्ट्रिय आजीविका मिशन आवेदन

deendayal antyodaya yojana, deendayal antyodaya yojana vacancy check, deendayal antyodaya yojana uddeshya, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस,shahri aajivika mission, gramin aajivika mission, deendayal antyodaya yojana documents evam eligibility, deendayal antyodaya yojana online aavedan, deendayal antyodaya yojana registeration, sarkari yojana, kendriya yojana, state govt yojana, mukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana, bpl yojana

deendayal antyodaya yojana pics

Table Of Content

Deendayal Antyodaya yojana: National Rural Livelihoods Mission online Apply दीनदयाल अन्त्योदय योजना: राष्ट्रिय आजीविका मिशन आवेदन

दीनदयाल अन्त्योदय योजना का उद्देश्य देश के ग्रामीण और शहरी बेरोजगारों को कौशल विकास के माध्यम आजीविका प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत राष्ट्रिय आजीविका मिशन उपयोजना को शुरू किया गया है। इस उपयोजना के माध्यम से बीपीएल श्रेणी के ग्रामीण एवं शहरी बेरोजगारों, सड़क के किनारे ठेले लगाने वाले, मोची, कारीगर, मजदूर आदि के रोजगार की व्यवस्था करने के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाये जाते हैं।

दीनदयाल अन्त्योदय योजना को राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन और राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन दो भागों में बाँटा गया है। मिशन के तहत शहरी ग़रीबों को आवास, स्वरोजगार हेतु ऋण पर सब्सिडी एवं कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया का क्रियान्वयन शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।

ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लागू की गयी दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जायेगा। योजना के तहत देश के 29 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के सभी क्षेत्रों को शामिल करने का प्रयास किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आइये जाने योजना की विस्तृत जानकारी।

Deendayal Antyodaya yojana ka Uddeshya दीनदयाल अन्त्योदय योजना का उद्देश्य

गरीब परिवारों को लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसरों प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण, सस्ते आवास और स्वरोजगार के लिए सब्सिडी दर पर ऋण उपलब्ध करवाना है। ताकि  गरीबों को  स्थायी आजीविका के साधन उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

Deendayal Antyodaya yojana ka kriyanvyan दीनदयाल अन्त्योदय योजना का क्रियान्वयन

  • योजना के माध्यम से गरीबों को प्रशिक्षित कर कुशल बनाने के लिए रु 15,000 का प्रावधान किया गया है। पूर्वोत्तर राज्यों एवं जम्मू कश्मीर के लिए प्रति व्यक्ति रु 18,000 का प्रावधान किया गया है।
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीबों के कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन किया जाएगा। इसके लिए प्रति समूह के लिए रु 10,000 का प्रारंभिक समर्थन दिया जाएगा। योजना के तहत पंजीकृत महासंघों के लिए रु 50,000 की सहायता प्रदान करने का प्रच्धन किया गया है।
  • सूक्षम उद्योगों और समूह उद्योगों की स्थापना के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए व्यक्तिगत परियोजनाओं के लिए रु  2 लाख की ब्याज सब्सिडी और समूह उद्यमों पर रु 10 लाख की ब्याज सब्सिडी प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के तहत बेघरों के लिए आवास निर्माण की पूरी लागत ऋण के रूप में प्राप्त की जा सकेगी।
  • योजना के अंतर्गत कूड़ा उठाने वाले, गरीब विकलांगों के आय में सुधार हेतु कार्यक्रम बनाने का प्रावधान है।
  • फुटकर विक्रेताओं को बिक्री के क्षेत्र की जानकारी एवं व्यवसाय को बढ़ाने से सम्बंधित प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी।

Deendayal Antyodaya yojana Application Eligibility and Documents दीनदयाल अन्त्योदय योजना आवेदन के पात्रता एवं दस्तावेज

  • भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड/बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी दे सकते हैं।
  • पहचान प्रमाण पत्र के रूप में वोटर आईडी कार्ड
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ वर्तमान की रंगीन फोटो

Deendayal Antyodaya yojana Application Process  दीनदयाल अन्त्योदय योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • योजना का लाभ लेने के लिए Deendayal Antyodaya yojana-NRLM लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर पेज में दिए लॉग इन विकल्प पर क्लिक करें। नए यूजर होने पर इस पेज में दिए register विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में यूजर नेम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड लिखने के बाद सिक्यूरिटी कोड लिखें और create new account पर क्लिक करें।
  • इसके बाद बनाए गए पासवर्ड और यूजर नेम की सहायता से लॉग इन विकल्प पर क्लिक करके पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • अब आजिविक ग्रामीण एक्सप्रेस के तहत मिलने वाले लाभ के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Deendayal Antyodaya yojana vacancy check  दीनदयाल अन्त्योदय योजना ऑनलाइन रिक्तियां देखना

  • योजना के तहत रोजगार के लिए आवेदन हेतु रिक्तियों की जानकारी के लिए Deendayal Antyodaya yojana-NRLM लिंक पर क्लिक करें।
  • इस पेज में careers विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पोर्टल पर अपलोड की गयी रिक्तियों की सूचि खुल जायेगी।

योजना से सम्बंधित समस्या के समाधान के लिए संपर्क करें –

दीनदयाल अंत्योदय योजना

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम)

ग्रामीण विकास मंत्रालय – सरकार। भारत की

सातवीं मंजिल, एनडीसीसी बिल्डिंग-द्वितीय, जय सिंह रोड

नई दिल्ली – 110001

फोन: 011 – 23461708

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में:

दीनदयाल अन्त्योदय कार्यक्रम 2021

स्टार्ट-अप इंडिया क्या है? बजट 2021-22 में स्टार्ट- अप के लिए किये गए प्रावधान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 9 वीं किश्त स्टेटस कैसे जाँचे