Cold Storage Subsidy Scheme 2022 कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना 2022

cold storage subsidy scheme,  cold storage subsidy eligibility, कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना, cold storage subsidy yojana documents, cold storage subsidy yojana terms & conditions, cold storage subsidy amount, cold storage subsidy yojana aavedan, kendriya yojana, sarkari yojana, pradhanmantri yojana, mukhyamantri yojana, kisan yojana, subsidy yojana

कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना 2022

Table Of Content

Cold Storage Subsidy Scheme 2022 कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना 2022

केंद्र सरकार के मिशन किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के अंतर्गत किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना की शुरुआत की गयी है। दरअसल किसानों के पास फसल भण्डारण के लिए शीत गृह की उपलब्धता न होने के कारण फसलों की कटाई होने पर फसलों को सस्ती कीमत पर मज़बूरीवश बेचना पड़ता है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। किसानों की मजबूरी का फायदे बिचौलिए उठाते हैं और किसानों की फसलों को कम कीमत में खरीद कर माँग बढ़ने पर अधिक कीमत पर बेचने के माध्यम से लाभ कमाते है।

किसानों की इस समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थापना हेतु परियोजना लागत का 50 % सब्सिडी देने की योजना की शुरु की गयी है।आइये जाने योजना के तहत सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन की जानकारी।

Cold Storage Subsidy Scheme Eligibility  कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना की पात्रता 

  • व्यक्ति, किसान उत्पादकों/उपभोक्ताओं का समूह, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ)।
  • भागीदारी/स्वामित्व फर्म, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), गैर सरकारी संगठन, कंपनियां, निगम।
  • सहकारी समितियां, सहकारी विपणन संघ, कृषि उत्पाद विपणन समितियां, विपणन बोर्ड/समितियां, नगर निगम/समितियां, कृषि उद्योग निगम, एसएयू और अन्य संबंधित अनुसंधान एवं विकास संगठन सब्सिडी प्राप्त कर सकेंगे।

Cold Storage Subsidy Scheme Documents कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना की डाक्यूमेंट्स 

  • स्व-सत्यापित पैन कार्ड / वोटर कार्ड।
  • आवेदक का सेल्फ अटेस्टेड आधार।
  •  कंपनी/सोसाइटी/ट्रस्ट/पार्टनरशिप फर्म के मामले में पंजीकरण प्रमाणपत्र।
  •  एससी के मामले में जाति प्रमाण पत्र और एसटी के मामले में स्वप्रमाणित जाति प्रमाण पत्र।
  • व्यक्तिगत किसान के मामले में परियोजना भूमि आवेदक किसान के नाम से होना आवश्यक है।
  • यदि आवेदक परियोजना भूमि के संयुक्त मालिकों में से एक है, तो एनओसी आवश्यक होगा।
  • साझेदारी फर्म के मामले में, यदि भूमि का स्वामित्व साझेदारों में से किसी एक के पास है, तो भूमि के मालिक साझेदार की तरफ से शपथ पत्र देना होगा कि परियोजना की जमीं वापस नहीं लेगा, हस्तांतरण या बिक्री नहीं करेगा।
  • उत्तर पूर्व/सिक्किम राज्यों के मामले में, भूमि पर कब्जा का प्रमाणपत्र।
  • विस्तृत परियोजना रिपोर्ट।

Cold Storage Subsidy Amount  कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी की राशि 

  • सामान्य क्षेत्रों में परियोजना की पूंजी लागत का 35 % सब्सिडी।
  • उत्तर-पूर्वी, पहाड़ी व जनजातीय क्षेत्रों के मामलों  परियोजना की पूंजी लागत का 50% सब्सिडी।
  • सब्सिडी का लाभ न्यूनतम 5000 मी.टन से अधिकतम 10,000 मी.टन तक की स्टोरेज क्षमता के लिए प्राप्त होगी।

Cold Storage Subsidy Scheme Application कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना आवेदन 

  •  कोल्ड स्टोरेज परियोजना स्थापित करने पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए जिला उद्यान एवं संचनालय कार्यालय के अधिकारी से संपर्क करना होगा।
  • एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना के आवेदन फॉर्म का शुल्क परियोजना लागत के आधार पर निर्धारित किया गया है। अतः आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए शुल्क जमा करना होगा।
  • इसके बाद योजना का आवेदन फॉर्म भरने और सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स संलग्न करने के बाद कार्यालय में जमा करना होगा।
  • कर्यालय कर्मचारी द्वारा आवेदन पावती का रसीद दिया जाएगा। इस रसीद पर लेखे आवेदन संख्या की सहायता से आवेदन के स्वीकार होने का पता कार्यालय से लगाया जा सकेगा।
  • योजना में आवेदन पहले आओ -पहले पाओ के आधार पर स्वीकार किया जाएगा। यानी योजना के लिए निर्धारित फंड की उपलब्धता के आधार पर आवेदनों को एक सीमा तक स्वीकार किया जाएगा।

कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक

योजना से सम्बंधित संपर्क सूत्रों की जानकारी का लिंक

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :

मध्य प्रदेश बाँस रोपण अनुदान योजना 2022

हरियाणा कन्यादान योजना 2022

मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना 2022