Apna Whatsapp Stickers Create Karne ka Tarika अपना व्हट्सएप स्टीकर बनाने का तरीका

व्हाट्सएप स्टीकर फीचर, Apna Whatsapp Stickers Create kare Kare, ,Whatsapp Stickers create karne ka tarika, whatsapp sticker feature kya hai, व्हाट्सएप स्टीकर फीचर क्या है, व्हाट्सएप स्टीकर पैक कैसे डाउनलोड करें , whatsapp sticker pack download, whatsapp stickers

whatsapp sticker feature image

Table Of Content

Apna Whatsapp Stickers Create Karne ka Tarika अपना व्हट्सएप स्टीकर बनाने का तरीका

व्हाट्सएप द्वारा अक्टूबर 2018 में दीपावली के लगभग नए फीचर व्हाट्सएप स्टीकर को लांच किया गया है। व्हाट्सएप स्टीकर फीचर एंड्राइड और आइओएस बेस्ड स्मार्ट फोन में उपलब्ध है। इस नए फीचर की ख़ास बात यह है कि इस फीचर का प्रयोग करके दुनिया की कोई भी कंपनी व्हाट्सएप के लिए स्टीकर बनाकर व्हाट्सएप स्टीकर फीचर में जोड़ सकती हैं। इतना हीं नहीं व्हाट्सएप यूजर्स इसमें खुद अपना स्टीकर बना कर एड भी कर सकते हैं। तो अब आप खुद से क्रिएट किये हुए स्टीकर अपने व्हाट्सएप यूजर्स फ्रेंड्स को भेज सकते हैं। इस फीचर का प्रयोग करने के लिए एंड्राइड मोबाइल यूजर्स को व्हाट्सएप का 2.18.329 वर्जन और आइओएस मोबाइल यूजर्स को व्हाट्सएप का 2.18.100 वर्जन (संस्करण) अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करना होगा। इससे पुराने वर्जन के व्हाट्सएप वर्जन में स्टीकर फीचर उपलब्ध नहीं है। दोस्तों इस स्टीकर फीचर को प्रयोग करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपडेट करना होगा। यदि आप व्हाट्सएप यूजर हैं और अपना खुद का स्टीकर बना कर व्हाट्सएप के जरिये अपने दोस्तों को भेजना चाहते हैं। तो आइये जाने व्हाट्सएप स्टीकर बनाने का तरीका।

Apna Whatsapp Stickers Create Kaise kare अपना व्हट्सएप स्टीकर कैसे बनाये 

  • इसके लिए आपको अपने एंड्राइड स्मार्ट फोन के गूगल  प्ले स्टोर एप्लीकेशन में  स्टीकर मेकर फॉर व्हाट्सएप लिखकर सर्च  करना होगा।  फिर viko&co एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।

 

  • इस पेज में install विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करने के बाद open विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में create a new sticker pack विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में के पहले विकल्प में स्टीकर पैक फाइल का नाम लिखना होगा।
  • दूसरे विकल्प में आपको अपना नाम लिखकर create विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • फिर आपको अपने स्टीकर पैक आइकॉन पर क्लिक करना होगा।

  • अब आप कम से कम तीन स्टीकर बनाने के बाद हीं व्हाट्सएप के क्रिएट स्टीकर फीचर में अपने स्टीकर पैक को ऐड कर सकेंगे। इसके बाद आप क्रिएट स्टीकर फीचर का प्रयोग अपने स्मार्ट फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन के जरिये कर सकेंगे।
  • स्टीकर बनाने के लिए आप को स्टीकर आइकॉन पर क्लिक करना होगा।

  • आपको दिए विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होगा जिसमें से आप फोटो का चयन करना चाहते हैं।
  • गैलरी में से फोटो का चयन करने के बाद yes save sticker विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपको add to whatsapp विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप अपना खुद का स्टीकर बनाकर अपने दोस्तों को भेज सकेंग।

व्हाट्सएप स्टीकर फीचर के प्रयोग की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information related whatsapp sticker feature watch YouTube video.

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

अब  14.5 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा

दिल्ली सरकार की मेरिट-कम-मीन्स लिंक्ड फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम

छोटे कारोबारियों एवं दुकानदारों के लिए पेंशन योजना

Leave a Reply