Delhi Govt- Merit-cum-Means Linked Financial Assistance Scheme दिल्ली सरकार की मेरिट-कम-मीन्स लिंक्ड फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम

Merit-cum-Means Linked Financial Assistance Scheme Aavedan,Merit-cum-Means Linked Financial Assistance Scheme Eligibility, Delhi Govt- Merit-cum-Means Linked Financial Assistance Scheme, दिल्ली सरकार की मेरिट-कम-मीन्स लिंक्ड फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम, Merit-cum-Means Linked Financial Assistance Scheme ke Liye Documents, मेरिट-कम-मीन्स लिंक्ड फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम की शर्तें, Merit-cum-Means Linked Financial Assistance Scheme

delhi-fee-assistance-scheme-online-application-form-edistrict-delhigovt image

Table Of Content

Delhi Govt- Merit-cum-Means Linked Financial Assistance Scheme दिल्ली सरकार की मेरिट-कम-मीन्स लिंक्ड फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े परिवारों के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहायता पहुँचाने के लिए मेरिट कम मीन्स योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत दिल्ली के छात्रों को कालेज की पढ़ाई के फीस में छूट दी जाती है। योजना का संचालन दिल्ली उच्च शिक्षा ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।  मेरिट कम मीन्स योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को दिल्ली राज्य से मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय, कालेज या संस्था में स्नातक की पढ़ाई के लिए प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। योजना का उद्देश्य राज्य के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी छात्रों का दिल्ली की उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक संस्थान में पहुँच बनाना है। इस योजना के द्वारा दिल्ली राज्य के सभी वर्गों के मेधावी छात्र दिल्ली के सरकारी शैक्षिणक संस्थाओं में प्रवेश ले सकेंगे। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

Merit-cum-Means Linked Financial Assistance Scheme Eligibility मेरिट-कम-मीन्स लिंक्ड फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम की पात्रता 

  • छात्र को दिल्ली राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • छात्र द्वारा 12 वीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंक होना चाहिए।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र को दिल्ली के सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन लेना अनिवार्य होगा।

Merit-cum-Means Linked Financial Assistance Scheme condition मेरिट-कम-मीन्स लिंक्ड फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम की शर्तें 

  • छात्र का नाम बीपीएल श्रेणी के राशन कार्ड में नामांकित होने पर कालफीस में 100% छूट का लाभ प्राप्त होगा।
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय रूपए 2.50 लाख होने पर कालेज की फीस में 50% छूट मिलेगी।
  • यदि छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक किन्तु 6 लाख तक होगी तो स्नातक के कोर्स की फीस में 25% छूट प्राप्त होगी।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों को स्नातक कोर्स की फीस में 5% की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

Merit-cum-Means Linked Financial Assistance Scheme ke Liye Documents मेरिट-कम-मीन्स लिंक्ड फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम आवेदन के दस्तावेज़

  • 12 वीं बोर्ड के परीक्षा की मार्कशीट
  • छात्र के परिवार के आय का प्रमाण पत्र
  • छात्र के नाम से आधार कार्ड लिंक्ड बैंक खाते के पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • छात्र का निवास प्रमाण पत्र
  • छात्र द्वारा वर्तमान में स्नातक की पढ़ाई के लिए कालेज में लिए गए एडमिशन से सम्बंधित दस्तावेज़
  • छात्र द्वारा किसी अन्य सरकारी योजना से वित्तीय लाभ नहीं लिए जाने का शपथ पत्र अर्थात एफिडेविट

Merit-cum-Means Linked Financial Assistance Scheme Aavedan  मेरिट-कम-मीन्स लिंक्ड फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम में आवेदन

  • योजना में आवेदन के लिए शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए  e- District Delhi  लिंक पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में Downloads विकल्प पर क्लिक करना है।

  • इस पेज में Merit-cum -Means Income Linked scheme विकल्प के सामने फाइल पर क्लिक करना है। इस फाइल पर क्लिक करने पर योजना के फॉर्म का शपथ पत्र डाउनलोड हो जाएगा।

  • इस शपथ पत्र के साथ योजना में आवेदन से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ संलग्न करके छात्र द्वारा स्नातक कोर्स में एडमिशन लिए गए संस्थान में जमा करना होगा।
  • इसके बाद दिल्ली हायर एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा फण्ड की उपलब्धता के आधार पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को प्राथमिकता देते हुए योजना के तहत छात्रों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

योजना की अधिक जानकारी के लिए आप edistrictgrievance@gmail.com इस ईमेल आईडी का प्रयोग कर सकते हैं।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

छोटे कारोबारियों एवं दुकानदारों के लिए पेंशन योजना

इंटीग्रेटड टीचर एजुकेशनल प्रोगाम (आईटीईपी) क्या है

मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना में आवेदन प्रारंभ

 

 

Leave a Reply