BANK MEIN ONLINE FIXED DEPOSIT KAISE KAREN बैंक में ऑनलाइन फिक्स्ड डिपाजिट कैसे करें

KOTAK MAHINDRA BANK FIXED DEPOSIT PROCESS, ICICI BANK FIXED DEPOSIT PROCESS, SBI BANK FIXED DEPOSIT PROCESS, BANK MEIN ONLINE FIXED DEPOSIT KAISE KAREN, बैंक में ऑनलाइन फिक्स्ड डिपाजिट कैसे करें

ONLINE FD KAISE KAREN PICS

Table Of Content

BANK MEIN ONLINE FIXED DEPOSIT KAISE KAREN बैंक में ऑनलाइन फिक्स्ड डिपाजिट कैसे करें

आज डिजिटल युग में यदि आप के पास हाई स्पीड इन्टरनेट और लैपटॉप या स्मार्ट फ़ोन है। तो अपनी निजी जरुरत के लगभग सभी कार्य घर बैठे किया जा सकता है। यहाँ तक कि बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट भी खोला जा सकता है। किन्तु इसके लिए आपको पहले किसी सरकारी या निजी बैंक में अकाउंट खोलना आवश्यक होगा। ऑनलाइन बैंक अकाउंट अब चुटकियों में किसी भी बड़े बैंक में खोलने की सुविधा उपलब्ध है। यदि आप सुनिश्चित बचत की योजना में निवेश करना चाहते हैं। आप की फाइनेंसियल स्थिति किसी प्रकार के रिस्क के लिए तैयार नहीं है। तो आप के निवेश का सबसे बेहतर विकल्प बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट का होगा। आप अपने  बैंक अकाउंट वाले बैंक में ऑनलाइन फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश कर सकते हैं। बैंक द्वारा आपके अकाउंट से फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश कर दिया जाएगा। आइये जाने कुछ निजी एवं सरकारी बैंकों में ऑनलाइन फिक्स्ड डिपाजिट करने की प्रक्रिया।

ICICI BANK FIXED DEPOSIT PROCESS आईसीआईसीआई बैंक फिक्स्ड डिपाजिट करने की प्रक्रिया

  • फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश के लिए आईसीआईसीआई बैंक में आपके अकाउंट का इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट होना आवश्यक है।
  • आपको आईसीआईसीआई बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन करना होगा इसके लिए लिंक का प्रयोग करिए।

  • इस पेज में लॉग इन विकल्प पर क्लिक करने के बाद कंटिन्यू लॉग इन विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में कस्टमर रिक्वेस्ट नंबर (CRN) /कस्टमर आईडी को यूजरआईडी विकल्प में लिखने के बाद पासवर्ड लिखना होगा। फिर लॉग इन विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में MY ACCOUNT विकल्प के अतर्गत DEPOSIT  पर क्लिक करना होगा ।

  • इस पेज में फिक्स्ड डिपाजिट के सामने दिए विकल्प OPEN NOW पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प का चयन करने के बाद OPEN विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा। इस फॉर्म में आपको फिक्स्ड डिपाजिट की अवधि एवं अमाउंट आदि भरने के बाद SUBMIT विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद आपके खाते में रकम आ जायेगी। यदि आप फिक्स्ड डिपाजिट की परिपक्वता अवधि के बाद प्राप्त धनराशि को फिर से फिक्स करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको AUTO RENEW विकल्प का चयन करना होगा। इस विकल्प का चयन फिक्स्ड डिपाजिट की फॉर्म भरते वक्त या परिपक्वता अवधि पूरी  होने पर भी जा सकता है।

SBI BANK FIXED DEPOSIT PROCESS  एसबीआई बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करने की प्रक्रिया 

  • फिक्स्ड डिपाजिट एसबीआई बैंक में निवेश के लिए  में आपके अकाउंट का इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट होना आवश्यक है।
  • आपको एसबीआई बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन करना होगा। इसके लिए लिंक का प्रयोग करिए।
  • यदि सीनियर सिटीजन हैं तो सीनियर सिटीजन विकल्प पर किल्क करिए।
  • इसके बाद FIXED DEPOSIT विकल्प के अंतर्गत E-TDR/E-STDR विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फिक्स्ड डिपाजिट की रकम भरने के बाद परिपक्वता डेट का चयन करना होगा।
  • TDR विकल्प का चयन करने पर आपको डिपाजिट पर ब्याज निर्धारित समयांतराल पर प्राप्त होता है। जबकि STDR विकल्प का चयन करने पर डिपाजिट की परिपक्वता अवधि पूरी होने पर ब्याज की रकम प्राप्त होती है।
  • फॉर्म में सभी विकल्पों को भरने के बाद SUBMIT विकल्प पर क्लिक करना होगा।

KOTAK MAHINDRA BANK FIXED DEPOSIT PROCESS कोटक महिंद्रा बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करने की प्रक्रिया 

  • कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट खोलने के लिए आपके अकाउंट का इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट होना चाहिए।
  • कोटक महिंद्रा बैंक में  इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन करना होगा। इसके लिए लिंक का प्रयोग करिए ।

  • इस पेज में Login Now विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  •  securelogin पर क्लिक करने पर डायनामिक कोड आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।

  • इस कोड को लिखने के बाद लॉग इन विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

  • इस पेज में fixed/Recurring Deposit विकल्प के नीचे दिए विकल्प Book Now पर क्लिक करना होगा।

  • इस फॉर्म में को भरने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।

अन्य योजनायें पढ़िए होंदी में :

राष्ट्रीय जैव ईंधन निति 2018

पेंसिल पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें 

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी

 

 

Leave a Reply