Aadhar Card Mein Date Of Birth Update Karna, Aadhar Card Update, आधार कार्ड में जन्म तिथि अपडेट करना, Aadhar Card Mein Online Date Of Birth Update Karne ki Prakriya , Aadhar Card Mein Online Date Of Birth kaise Update kare, ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट
Table Of Content
Aadhar Card Mein Date Of Birth Update Karna आधार कार्ड में जन्म तिथि अपडेट करना
इन्टरनेट से ऑनलाइन सभी सरकारी सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड एक डिजिटल आईडी प्रूफ के रूप में आवश्यक दस्तावेज़ के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसमें दर्ज जानकारी के आधार पर व्यक्ति विशेष की पहचान का डाटा डिजिटल रूप में सुरक्षित रहता है। जिसके आधार पर ऑनलाइन भारत सरकार द्वारा लागू की गई जनहित सेवा का लाभ सभी नागरिको तक पहुँचाना सुविधाजनक तरीके से संभव हो पाता है।
सरकार द्वारा नागरिको तक सभी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन पहुंचाने के लिए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट एवं मोबाइल नंबर से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में यदि आपने आधार कार्ड में स्वयं से सम्बंधित कोई भी जानकारी अपने अन्य आईडी प्रूफ दस्तावेजो से भिन्न दर्ज करवा दी है। तो आपको आधार कार्ड को लिंक करवाने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर है कि आप आधार कार्ड को अपडेटेड रखें।
अब आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा ऑनलाइन UIDAI वेबपोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है। आप घर बैठे हीं अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ को अपडेट कर सकते हैं। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से आधार कार्ड में ऑनलाइन जन्म तिथि अपडेट करने की जानकारी।
Aadhar Card Mein Online Date Of Birth Update Karne ki Prakriya आधार कार्ड में ऑनलाइन जन्म तिथि अपडेट करने की प्रक्रिया
- आधार कार्ड में जन्म तिथि अपडेट करने के लिए uidai.gov.in लिंक पर क्लिक करिए।
- इस पेज पर Update Aadhar Details online विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पेज में Proceed विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पेज में अपना आधार कार्ड नंबर एवं वेरिफिकेशन कोड लिखने के पश्चात send OTP विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके द्वारा आधार कार्ड में दर्ज करवाए गए मोबाइल पर OTP का मेसेज आएगा। इस OTP को Enter received OTPविकल्प में लिखना है। इसके बाद login विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पेज में DOB विकल्प के सामने चेक बॉक्स पर क्लिक करना है। इसके बाद SUBMIT विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पेज में अपडेट करने के लिए डेट ऑफ़ बर्थ (जन्म तिथि) लिखने के बाद SUBMIT UPDATE REQUEST पर क्लिक करना है।
- इस पेज में चेक बॉक्स पर क्लिक करके सेलेक्ट करने के बाद Proceed विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पेज में आपको अपने जन्म तिथि के प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा।
- जन्म तिथि के प्रमाण के तौर पर जन्म तिथि प्रमाण पत्र / पैन कार्ड / बोर्ड परीक्षा का मार्कशीट/ सरकारी कार्यालय का आईडी कार्ड / पासपोर्ट आदि में से किसी एक को स्कैन करके कंप्यूटर की डॉक्यूमेंट फाइल में सेव करके पहले से रखना होगा।
- जन्म प्रमाण पत्र की डॉक्यूमेंट फाइल अधिकतम 2 MB से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- फाइल का फॉर्मेट PDF/ jpg/tiff/ jpeg/png में से किसी एक फॉर्मेट में हीं सेव होना चाहिए।
- फाइल अपलोड करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको BPO service Provider विकल्प पर क्लिक करना है। फिर आपको अपने निकट के आधार कार्ड केंद्र का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपके आधार कार्ड में लिखे मोबाइल नंबर पर YOUR UPDATE REQUEST NUMBER (URN) का मेसेज आएगा। इस नंबर की सहायता से आप अपने आधार कार्ड अपडेट के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये For more information watch YouTube video.
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
आधार कार्ड में ईमेल आईडी अपडेट करना
सिर्फ नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करना
आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट करना