Digital Life Certificate Scheme डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र योजना

jivan praman patra, life certificate, digital life certificate, pensioners life certificate, digital life certificate application, life certificate application documents, jivan praman patra aavedan, epfo scheme, pensioners scheme, digital life certificate scheme,

jivan praman ptr pics

Table Of Content

Digital Life Certificate Scheme डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र योजना

सेवानिवृत्ति के बाद वरिष्ट नागरिकों को पेंशन प्राप्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को सुलभ बनाने के लिए वर्ष 2015 -16 से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सेवा आरम्भ की गयी है। पहले जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया 1 नवम्बर से शुरू होती थी और जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर हुआ करती थी। किन्तु अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा नियमों में बदलाव किया गया है। अब वर्ष के किसी भी महीने में जीवन प्रमाण पत्र पेंशन लाभार्थी जमा कर सकते हैं। किन्तु जमा करने की अंतिम तिथि हर वर्ष के नवम्बर महीने तक होगी। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा की गयी तिथि से लेकर एक वर्ष के लिए मान्य होगा।

इसके अतिरिक्त जीवन प्रमाण पत्र अपने निकट के जनसेवा केंद्र (CSC)/पेंशन वितरण करने वाले बैंक/ईपीएफओ कार्यालय/उमंग एप के माध्यम से जमा किया जा सकता है। इसके लिए पेंशन लाभार्थी को स्वयं ईपीएफओ कार्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। आइये जाने जीवन प्रमाण पत्र बनवाने से सम्बंधित जानकारी।

Digital Life Certificate Application Documents डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र आवेदन दस्तावेज़ 

  • आवेदक का आधार कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पेंशन भुगतान आदेश नंबर (PPO)
  • बैंक अकाउंट का विवरण

Digital Life Certificate Application Process डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया 

  • डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने निकट के जन सेवा केंद्र (CSC) या मोबाइल एप और कंप्यूटर पर सॉफ्टवेर इनस्टॉल करके आवेदन कर सकते है।
  • अपने निकट के जीवन प्रमाण पत्र केंद्र का एड्रेस पता करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद सीएससी सेण्टर लोकेटर फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में अपने प्रदेश, जिला, नगर/गाँव के नाम का चयन करना होगा।
  • फिर कैप्चा कोड लिखने के बाद search पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सीएससी सेण्टर की लिस्ट खुल जायेगी। अब आप अपने निकट के सीएससी सेण्टर पर जाकर जीवन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • मोबाइल एप या विंडोस एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • जीवन प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म में पेंशन लाभार्थी के आधार कार्ड नंबर , पेंशन पेमेंट आर्डर नंबर, मोबाइल नंबर और पेंशन बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • आधार कार्ड के माध्यम से पहचान प्रमाणित होने के बाद दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एसएम्एस के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र संख्या प्राप्त होगी। इस प्रमाण पत्र को जीवन प्रमाण पत्र कोष में रखा जाता है। जिससे पेंशन लाभार्थी और पेंशन वितरण एजेंसी कहीं से भी किसी भी समय ऑनलाइन अपने जीवन प्रमाण पत्र को जांच सकें।
  • इस प्रकार डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र संख्या के माध्यम से ईपीएफओ कार्यालय को पेंशन लाभार्थी का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाता है।

जीवन प्रमाण पत्र आवेदन से सम्बंधित जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिये।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

राजस्थान राशन कार्ड सूचि 2020 में नाम जाँचना

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना आवेदन

 

 

Leave a Reply