Pradhan Mantri Swanidhi Yojana प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

swanidhi yojana, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, pm swanidhi yojana, swanidhi eligibility, swanidhi yojana documents, swanidhi yojana benefits, swanidhi yojana application, swandhi yojana aavedan, sarkari yojana, kendriya yojana, pradhan mantri yojana,street vendor yojana

pm swanidhi yojana pics

Table Of Content

Pradhan Mantri Swanidhi Yojana प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

कोविड 19 महामारी के कारण देश की गरीब जनता को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। महामारी पर नियंत्रण के लिए लॉक डाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इस संकट की घड़ी में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछले महीने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 21 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गयी थी। जिसकी विस्तार में विवरण केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा चरणों में किया जा रहा है। इस पॅकेज के दुसरे चरण की घोषणा 1 जून 2020 को किया गया। इस पैकेज के अतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को आजीविका हेतु रोजगार में मदद के लिए 5000 करोड़ रूपये की स्पेशल क्रेडिट फैसिलिटी देने के लिए निर्धारित किया गया है। इससे देश के लगभग 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स लाभान्वित होंगे। इस पैकज को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लागू किया जाएगा। योजना के तहत रेडी -पटरी वाले छोटे दुकानदार अपने धंधे को आगे बढ़ाने के लिए या पुनः स्थापित करने के लिए बैंक से रु 10,000 तक का ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना में आवेदन ऑनलाइन करना होगा। इसके लिए जल्द हीं ऑनलाइन वेबपोर्टल और मोबाइल एप्प लांच किये जाने की घोषणा की गयी है। आइये जाने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी।

PM Swanidhi Yojana Eligibility पीएम स्वनिधि योजना की पात्रता 

  • योजना के तहत सड़क के किनारे दूकान लगाने वाले (रेड़ी – पटरी वाले) ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
  •  सडक के किनारे सैलून और पान की दूकान वाले भी पात्र होंगे।
  • योजना के तहत 24 मार्च 2020 तक स्ट्रीट वेंडर के धंधे में संलग्न दुकानदार ऋण प्राप्त करने के पात्र होंगे।

PM Swanidhi Yojana Documents पीएम स्वनिधि योजना दस्तावेज़

  • पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड/राशन कार्ड
  • जन धन खाता के पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • आय प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड

PM Swanidhi Yojana Benefits  पीएम स्वनिधि योजना के लाभ 

  • रुपये 10,000 तक का ऋण एक वर्ष की अवधि में चुकाना होगा।
  • योजना के तहत प्राप्त ऋण पर किसी प्रकार की गारेंटी बैंक को नहीं देनी होगी।
  • निर्धारित समयावधि में या समय से पहले ऋण चुकाने पर ब्याज में 7% की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी।
  •  ब्याज सब्सिडी के पात्र लाभार्थी के बैंक खाते में छमाही आधार पर सब्सिडी की रकम सरकार द्वारा ट्रान्सफर की जायेगी।
  • ऋण का लाभ उठा रहे लाभार्थी दुकानदार द्वारा ग्राहकों से डिजिटल लेन – देन का भुगतान करने पर मासिक कैशबैक की सुविधा प्राप्त होगी।
  • इस योजना के संचालन से देश के गरीब दुकानदार अपनी आजीविका शुरू करने में समर्थ हो सकेंगे।

PM Swanidhi Yojana Online  पीएम स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन 

  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए ऑनलाइन वेबपोर्टल का निर्धारण अभी नहीं किया गया है। योजना में आवेदन के निर्देश जारी होने पर आवेदन की जानकारी शेयर की जायेगी।

योजना की जानकारी का स्त्रोत के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

राजस्थान राशन कार्ड सूचि 2020 में नाम जाँचना

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना आवेदन

राज कौशल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

Leave a Reply