Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Application राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना आवेदन

kamdhenu dairy yojana, dairy scheme, rajasthan kamdhenu dairy yojana, kamdhenu dairy yojana eligibility, राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना आवेदन, kamdhenu dairy yojana documents, kamdhenu dairy yojana application, rajasthan govt scheme, dairy yojana, kisan yojana,

raj kamdhenu yojana pics

Table Of Content

Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Application राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना आवेदन 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कामधेनु डेयरी योजना प्रारम्भ की गयी है। योजना के तहत देशी गोवंश की डेयरी स्थापित करने के लिए प्रोजेक्ट लागत का 90% लोन प्राप्त हो सकेगा। इअसके अतिरिक्त समय से बैंक लोन चुकाने वाले लाभार्थियों को 30% लोन पर सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इस डेयरी योजना में एक हीं नस्ल की देशी गाय शामिल की जायेगी। एक डेयरी परियोजना में 30 गाय से शुरू करने के लिए लोन उपलब्ध होगा। कामधेनु डेयरी योजना के तहत पशुपालक किसान को केवल परियोजना लागत की 10% राशि अपने पास से निवेश करनी होगी।

कामधेनु डेयरी योजना के तहत राजस्थान पशुपालक विभाग की प्रजनन निति के अनुसार उत्पन्न उन्नत दुधारू गोवंश से डेयरी व्यवसाय शुरू कर सकेंगे। युवा स्टार्ट अप योजना के तहत भी कामधेनु डेयरी परियोजना के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इस योजना के चयन प्रक्रिया में महिला आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। योजना में आवेदन 30 जून 2020 तक किया जा सकेगा। आइये जाने कामधेनु डेयरी स्कीम में आवेदन से सम्बंधित जानकारी।

Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Eligibility राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना पात्रता 

  • योजना में आवेदन के लिए राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • डेयरी क्षेत्र में कार्य करने का न्यूनतम 3-5 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
  • राज्य के युवा बेरोजगार व्यक्ति स्टार्ट अप निति के अनुसार रोजगार शुरू करने के लिए योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
  • इस योजना में राज्य के किसान, गोपालक, महिला किसान/पशुपालक , पशुपालक और बेरोजगार युवा आवेदन के पात्र होंगे।
  • पूर्व में किसी भी संस्थान से डेयरी परियोजना के लिए ऋण प्राप्त कर चुके लाभार्थी और उनके परिवार के सदस्य योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
  • डेयरी परियोजना की अधिकतम लागत 36 लाख रुपये निर्धारित की गयी है।
  • योजना में चयनित लाभार्थी को एक वर्ष में पहले चरण में 15 और छः महीने बाद दुसरे चरण में 15 कामधेनु गाय खरीदने के लिए ऋण उपलब्ध होगा।
  • केवल देशी नस्ल की हीं गाय से डेयरी योजना शुरू करना होगा।
  • आवेदनक के पास न्यनतम 1 एकड़ कृषि योग्य भूमि हरे चारे के उत्पादन के लिए होना आवश्यक है।
  • कामधेनु डेयरी परियोजना स्थानीय सीमा क्षेत्र (नगर पालिका /नगर निगम /नगर परिषद् ) के बाहर संचालित करना होगा।
  • योजना के तहत परियोजना लागत का 90% ऋण उपलब्ध होगा। शेष 10% लागत की रकम की व्यवस्था लाभार्थी को स्वयं करना होगा।

Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Documents राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना दस्तावेज़ 

  • भूमि के जामाबंदी की नकल
  • डेयरी क्षेत्र में कार्य अनुभव का शपथ पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड लिंक्ड बैंक अकाउंट का डिटेल
  • पिछले तीन वर्ष के आय कर का विवरण

Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Application राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना आवेदन

  • योजना में आवेदन के लिए गोपालन निर्देशालय, राजस्थान  लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में program & scheme के अंतर्गत gopalan scheme विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज में kamdhenu dairy scheme 2020-21 विकल्प पर क्लिक करके योजना की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करना होगा।
  • पीडीऍफ़ फाइल में दिए गए फॉर्म के साथ शपथ पत्र को भी डाउनलोड करना होगा।
  • फिर फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद दस्तावेज और शपत पत्र संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद जिला संयुक्त निर्देशक कार्यालय में 30 जून 2020 से पहले जमा करना होगा।
  • इसके बाद जिला स्तरीय गो समिति के द्वारा पात्रता की जाँच करने के बाद लाभार्थियों का नाम जिला संयुक्त निदेशक कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा कर दी जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

राज कौशल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बिहार राशन कार्ड आवेदन 2020

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन 2020

 

Leave a Reply