Sahakar Mitra Internship Program 2020 Application सहकार मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम 2020 आवेदन

sahakar mitra, sahakar mitra internship, internship program, sahakar mitra internship program 2020, सहकार मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम, सहकार मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम आवेदन, sahakar mitra internship online application, sahakar mitra internship eligibility, sahakar mitra internship documents, sahakar mitra internship stipend, kendriya yojana, ncdc yojana, sarkari yojana

sahkar mitra internship program pics

Table Of Content

Sahakar Mitra Internship Program 2020 Application सहकार मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम 2020 आवेदन

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा राष्ट्रिय सहकारी विकास निगम (NCDC) के अंतर्गत सहकार मित्र योजना इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत 11 जून 2020 को की गयी है। इसी दिन इंटर्नशिप कार्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन के लिए सहकार मित्र वेबपोर्टल को भी लांच किया गया है। सहकार मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रंम का उद्देश्य कृषि से सम्बंधित व्यवसायिक पाठ्यक्रम के स्नातक डिग्री धारक और स्नातोकतर की पढ़ाई कर रहे युवाओं को व्यवहारिक कार्य सिखने और करने का अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है। सहकार मित्र योजना के तहत इंटर्नशिप की अवधि 4 महीने निर्धारित की गयी है। ये पेड इंटर्नशिप होगी अर्थात प्रति महीने अभ्यार्थी को इंटर्नशिप भत्ता दिया जाएगा। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए अभ्यार्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ व्यवसायिक शिक्षण संस्थान का अनुसंशा पत्र (recommendation letter) होना आवश्यक होगा। आइये जाने योजना की जानकारी।

Sahakar Mitra Yojana Internship Program ka Uddeshya सहकार मित्र योजना इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्देश्य

  • राष्ट्रिय सहकार विकास निगम एवं सहकारिता की भूमिका में युवाओं को योगदान देने से सम्बंधित व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना।
  • कृषि क्षेत्र से सम्बंधित स्टार्ट अप एवं व्यवसायिक मॉडल तैयार करने के लिए पेशेवर स्नातक युवाओं को प्रोत्साहित करना।
  • सहकारी नियमों के अंतर्गत आयोजित किसान उत्पादक संगठन (FPO) का नेतृत्व करने एवं कृषि क्षेत्र में उद्यमियों की भूमिका निभाने में स्नातक कर चुके युवाओं को सक्षम बनने का अवसर प्रदान करना।
  • कृषि क्षेत्र से सम्बंधित व्यवसायिक परियोजनाओं / योजनाओं को तैयार करने एवं सहकारिता संगठनों को सहायत प्रदान करने से सम्बंधित कार्य अनुभव प्रदान करना है।

Sahakar Mitra Yojana Internship Program Eligibility सहकार मित्र योजना इंटर्नशिप कार्यक्रम पात्रता

  • UGC/AICTE/ ICARसे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से पशु चिकित्सा/बागवानी/ कृषि / पशुपालन / मत्स्य पालन / वस्त्र हथकरघा / सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में स्नातक होना चाहिए।
  • एमबीए एग्रीबिजनेस/ एमबीए सहकारिता/ एमबीए (वाणिज्य स्नातोकतर) / एमसीए, एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट / इंटर आईसीएआई /इंटर आईसीडब्ल्यूए की व्यवसायिक पाठ्यक्रम में अध्यनरत या पढ़ाई पूरी कर चुके डिग्री धारक।
  • इंटर्नशिप कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए UGC/AICTE/ ICARसे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान के विभागाध्यक्ष का अनुसंशा पत्र आवश्यक होगा।

Sahakar Mitra Yojana Internship Program Documents सहकार मित्र योजना इंटर्नशिप कार्यक्रम दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदक की शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र

Sahakar Mitra Yojana Internship Program Stipend सहकार मित्र योजना इंटर्नशिप कार्यक्रम स्टिपेंड

  • सहकार मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 4 महीने तक रु 10,000 मासिक भत्ता दिया जाएगा।
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं डाटा संग्रह कार्य के खर्च के लिए प्रति महीने रु 5,000 प्रदान की जायेगी।

Sahakar Mitra Yojana Internship Program Application सहकार मित्र योजना इंटर्नशिप कार्यक्रम आवेदन

  • सहकार मित्र योजना इंटर्नशिप कार्यक्रम में आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करिए। 
  • इस पेज में new registration विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद register विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  इसके बाद पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  • फिर सहकार मित्र आवेदन विकल्प पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • इसके बाद डाक्यूमेंट फॉर्म में अपलोड करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।

सहकार मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

राजस्थान पोस्टल सर्किल जीडीएस भर्ती 2020

मृतक आश्रित नौकरी कोटे में विवाहित पुत्रियाँ भी शामिल

मध्य प्रदेश बिजली बिल राहत योजना

 

 

Leave a Reply