RAJASTHAN KISAN FASAL KARZ MAFI LIST- 2020 राजस्थान किसान फसल कर्ज माफ़ी सूचि -2020

kisan fasal karj mafi list 2019, Rajasthan kisan fasal karj mafi list, किसान ऋण माफ़ी सूचि में से अपना नाम खोजना,  Rajasthan kisan fasal karj mafi ke documents, राजस्थान किसान फसल ऋण माफ़ी सूचि में नाम देखने की प्रक्रिया, राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना के नियम एवं शर्तें, Rajasthan kisan fasal karj mafi List Search name Process

kisan fasal rin mafi list pics

Table Of Content

RAJASTHAN KISAN FASAL KARZ MAFI LIST- 2020 राजस्थान किसान फसल कर्ज माफ़ी सूचि -2020

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किसान फसल ऋण माफ़ी योजना 2019 के अंतर्गत राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के आपातकालीन फसल ऋण को माफ़ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा किसान फसल ऋण माफ़ी की अधिकतम सीमा रूपए 2 लाख निर्धारित की गयी थी। योजना के तहत सभी लघु और सीमांत किसानों के राष्ट्रीकृत बैंक , ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक से 30 नवम्बर 2018 तक लिए गए आपातकालीन फसल ऋण की बकाया राशि को माफ़ कर दिया गया है। किसान भाई अपना नाम फसल ऋण माफ़ी योजना लिस्ट में नाम ऑनलाइन देख सकते हैं। जिन किसान भाइयों का कर्ज भामाशाह कार्ड या आधार कार्ड न होने के कारण माफ़ नहीं हो पाया है। ऐसे किसान भाई फसल ऋण माफ़ी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने बैंक ऋण से संबधित दस्तावेज तैयार करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।

किसान भाई अपने फसल ऋण माफ़ी का प्रमाण पत्र अपने ग्राम के सहकारी समिति शिविर से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त शेष बचे हुए ऋण की राशि जमा करने के बाद  फिर से ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

किसान आपातकालीन फसल ऋण माफ़ी योजना के नियम एवं शर्तों की जानकारी के लिए राजस्थान किसान फसल कर्ज माफ़ी योजना-2020  लिंक पर क्लिक करिए।  आइये जाने ऑनलाइन किसान फसल ऋण माफ़ी सूचि में नाम कैसे देखा जा सकता है।

Rajasthan kisan fasal karj mafi ke documents  राजस्थान किसान फसल ऋण माफ़ी योजना के दस्तावेज़ 

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • जिस बैंक से ऋण लिया हो उसके पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी, जहाँ पर बैंक खाता नंबर, निवास का पता और बैंक का आईएफएससी कोड आदि लिखा होता है।
  • फसल ऋण से सम्बंधित भूमि के दस्तावेज़।
  • ऋण लिए गए बैंक खाते का भामाशाह कार्ड से लिंक होना आवश्यक होगा।

Rajasthan kisan fasal karj mafi List Search name Process  राजस्थान किसान फसल ऋण माफ़ी सूचि में नाम देखने की प्रक्रिया 

 

  • इस पेज में search विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस फॉर्म में फसल ऋण लिए गए बैंक का नाम चयन करना होगा।
  • फिर उस बैंक के ब्रांच (शाखा) के नाम का चयन करना होगा जिससे आपने ऋण लिया है।
  • इसके बाद PACS (प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटी) के नाम का चयन करने के बाद SUBMIT विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपके सामने सभी लघु एवं सीमांत किसानों के नाम की सूचि खुल कर आ जायेगी। जिनका योजना के तहत फसल ऋण माफ़ किया गया होगा आप इस सूचि में से अपना नाम खोज सकेंगे।

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

हनी मिशन परियोजना

 बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में आवेदन

म.प्र. के ग्रामीण मुफ्त बायोगैस का लाभ उठा सकेंगे

 

 

Leave a Reply