PM Awas Yojana,UP Online Application पीएम आवास योजना, उ.प्र. ऑनलाइन आवेदन

pmay scheme, pmay scheme uttar pradesh, upavp scheme, housing scheme, ews flats booking scheme, up ews flats booking terms & conditions, up pm awas yojana application, online aavedan pmay scheme uttar pradesh, kendriya yojana, up govt scheme, ews scheme

pmay scheme up pics

Table Of Content

PM Awas Yojana,UP Online Application पीएम आवास योजना, उ.प्र. ऑनलाइन आवेदन 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मकान उपलब्ध करवाया जाता है। योजना के अंतर्गत पहली बार मकान खरीदने पर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी का लाभ प्राप्त होता है। क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी अर्थात होम लोन के ब्याज पर अनुदान प्रदान किया जाता है। पीएम आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना की अवधि को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया है। योजना के तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों में मकान ख़रीदा जा सकता है। सरकार द्वारा क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत शहरी इलाकों में वर्ष 2022 तक मकान उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत उत्तर प्रदेश के 19 जिलों कुल 3516 मकान की बुकिंग 1 सितम्बर से शुरू कर दी गयी है। योजना में मकान ऑफलाइन  आवेदन 15 अक्टूबर 2020 तक किया जा सकेगा। इस योजना में आवेदन के लिए वार्षिक आय रु 3 लाख से कम होना आवश्यक है।आइये जाने योजना में ऑनलाइन आवेदन की जानकारी।

PM Awas Yojana Flat Booking Terms & Condition पीएम आवास योजना फ्लैट बुकिंग की शर्तें 

  • उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय रु 3 लाख से कम होनी चाहिए।
  • योजना के तहत रु 3.50 लाख में मकान खरीदा जा सकेगा।
  • बैंक लोन को अधिकतम तीन वर्ष की किश्तों में चुकाना होगा।
  • योजना के तहत उपलब्ध मकान का कारपेट एरिया 22.7 वर्ग मीटर और सुपर एरिया 34.07 वर्ग मीटर होगा।

House Booking Districts In Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश के इन जिलों में मकान की बुकिंग होगी 

लखनऊ में कुल 816 फ्लैट की बुकिंग ,गाज़ियाबाद में फ्लैट 624, मेरठ के जागृति विहार में 480 फ्लैट की बुकिंग, गोंडा में 396 मकानों की बुकिंग होगी। इसके अतिरिक्त बांदा, हाथरस, इटावा, कानपुर देहात, कन्नौज,उन्नाव, बहराइच, मऊ,बाराबंकी और बलरामपुर में 48-48 मकानों की बुकिंग के लिये आवेदन किया जा सकेगा। मैनपुरी, फतेहपुर, हरदोई,मेरठ और रायबरेली में 96-96 फ्लैट्स की बुकिंग के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

Uttar Pradesh PM Awas Yojana Online Application उत्तर प्रदेश पीएम आवास योजना ऑनलाइन आवेदन 

योजना में आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन क लिए निम्नलिखित बैंक की शाखा से पंजीकरण पुस्तिका रु 100 शुल्क का भुगतान करके प्राप्त करना होगा।

  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  • एक्सिस बैंक (AXIS Bank)
  • आईसीआईसीआई (ICICI Bank),
  • इन्दुसिंद (INDUSIND Bank)

इसके बाद योजना का आवेदन फॉर्म भरकर पंजीकरण शुल्क के साथ उपरोक्त बैंकों की शाखा में जमा करना होगा।

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद् वेबसाइट लिंक पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद ऑनलाइन सेवाओं विकल्प के अंतर्गत फ्लैट्स की ऑनलाइन बुकिंग विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन के लिए जिले की परियोजना के नाम का चयन करना होगा।
  • फिर आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा।
  • फिरहाल ऑनलाइन फ्लैट्स बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की सेवा अभी प्रारम्भ नहीं हुयी है।

योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन

स्माम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन 2020-21

गोवा सरकार की ममता योजना

 

 

 

Leave a Reply